ग्राम पंचायत पर निबंध Essay on gram panchayat in hindi language

Essay on gram panchayat in hindi language

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,आज का हमारा आर्टिकल Essay on gram panchayat in hindi language आप सभी को इस महत्वपूर्ण विषय के बारे में जानकारी देगा.विद्यार्थी भी इस निबंध को पढ़कर अपने स्कूल,कॉलेज की परीक्षा में लिखने के लिए यहां से जानकारी ले सकते हैं इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ग्राम पंचायत के बारे में पूरी जानकारी और उसके कार्यों के बारे में.चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस निबंध को

Essay on gram panchayat in hindi language
Essay on gram panchayat in hindi language

ग्राम पंचायत हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले ऐसे पांच लोगों का समूह है जो लोगों द्वारा चुने जाते हैं और जिन्हें लोग पंच कहते हैं ये पंच लोग मिलकर ग्राम की पंचायत बनाते हैं और ग्राम के विकास और किसी भी तरह की ग्रामीण समस्या को हल करने की जिम्मेदारी इस ग्राम पंचायत की होती है दरअसल गांव के व्यस्क लोग मिलकर ग्राम सभा रखते हैं और इस ग्राम सभा के लोग ही इन पंचो का चयन करते हैं और फिर पंचायत बन जाती है जो ग्राम के विकास के लिए बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इन ग्राम पंचायतों में एक मुखिया भी होता है और इसका चुनाव 5 वर्ष में होता है.

आज हम देखें तो स्वतंत्रता के बाद बहुत सारे बदलाव देखने को मिले हैं स्वतंत्रता के बाद इस तरह की पंचायत वाली प्रणाली से हर किसी को लाभ भी मिला है क्योंकि किसी भी तरह की ग्रामीण समस्या का हल पंच मिलकर करते हैं.गांव में अगर पानी की समस्या है तो पानी की समस्या को निपटाने के कार्य भी ग्राम पंचायत करती है.बहते हुए पानी को किस मार्ग से निकाला जाए पानी का निकासी द्वार बनाने की योजना भी ग्राम पंचायत बनाती है और उसका प्रबंध भी करती है.तालाब,नालो आदि का निर्माण भी ग्राम पंचायत करवाती है.

गांव की सड़कें और उनका नया निर्माण भी ग्राम पंचायतों के हाथ में होता है आजकल हम देखें तो विभिन्न प्रकार की बीमारियां हमारे समाज में फैल रही है इस वजह से स्वच्छता रखना बहुत जरूरी है और स्वच्छता रखने का कार्य भी ग्राम पंचायतों का भी होता है.ग्राम पंचायतें अपने गांव को स्वच्छ रखने के लिए बहुत कुछ प्रयास करती हैं यह ग्राम पंचायते बच्चों और नौजवानों के लिए खेल के मैदानों का प्रबंध करती है और यहां तक कि समय-समय पर व्रक्षारोपन भी ग्राम पंचायत करवाती है क्योंकि पेड़ पौधे हमारे देश के वातावरण के लिए हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं.

ग्राम पंचायत पेड़ पौधे लगाने का कार्य करवाती है यहां तक कि किसी भी तरह के विवाद को निपटाने के लिए भी ग्राम पंचायत मदद करती है.
आजकल देखा जाता है कि बहुत से ऐसे गांव हैं जहां से शहरी इलाका बहुत दूर है यह कह सकते हैं कि पुलिस स्टेशन बहुत दूर होता है जिस वजह से अगर ग्रामीणों में कोई भी घटना घटित होती है तो बहुत देर में समस्या का निपटारा होता है जिस वजह से गांव की पंचायत इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है किसी भी तरह के झगड़े चोरी,डकैती करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेती है और उसे सजा भी देती है जिससे वह व्यक्ति दोबारा इस तरह के कर्म न करें.

Related- कर्म ही इंसान की पहचान है Karm hi insan ki pehchan hai essay in hindi

गांव की पंचायत एक तरह से देखी जाए तो ग्रामीण लोगों की सुरक्षा एवं ग्रामीण व्यवस्था के लिए होती है. ग्राम पंचायत के बिना ग्रामीणों की व्यवस्था बिगड़ सकती है यह ग्राम पंचायत काफी सालों से इसी तरह से चलती आ रही है ग्राम पंचायतों की आमदनी सरकार से होती है और गांव में किए गए अपने कार्यों पर कर लगाकर भी वह अपनी आमदनी करती है. प्रशासन पंचायतों को हर साल अनुदान देती है और पंचायत तरह-तरह के गृह कर,सफाई कर एवं तरह-तरह के कर लगाकर अपनी आमदनी करती है जिससे गांव की व्यवस्था चलती है.

एक तरह से देखा जाए तो ग्रामीनो के लिए पंचायतें एक महत्वपूर्ण भूमिका लगाती हैं लेकिन दूसरी तरफ पुराने जमाने से ही जमींदार और पैसे वाले लोग पंच बनकर बैठे होते हैं वह अपने बल से बनते हैं और अपनी मनमानी करते हैं वह लोगों पर हुकूमत करते हैं और कुछ लोगों को तरह तरह से प्रताड़ित भी करते हैं यह बहुत गलत हो रहा है और तो और यह पंच बहुत से पैसे बचाकर धन का अपव्यय भी करते हैं जिससे धन का सही तरह से उपयोग नहीं हो पाता जिससे गांव की दुर्दशा होती है.

एक तरह से हम देखें तो ग्राम पंचायत गांव के लिए बहुत अच्छी भी हैं लेकिन अगर पंच सही नहीं है तो ग्राम की दुर्दशा भी हो सकती है.हमारे आधुनिक युग में आजकल बहुत सारे बदलाव देखने को मिले हैं ग्रामीण भी अपनी समस्या,अपने अधिकारों को समझकर इसका इस जिंदगी से बाहर निकल रहे हैं और जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं आजकल हम देखें तो प्रशासन ने गांव गांव तक स्कूली संस्थाएं बनवाई हैं जिससे ग्रामीणों को भी अपने अधिकार समझ में आने लगे हैं और पंचायतों का बुरा शासन,यह मनमानी धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है.

हम उम्मीद करते हैं की ग्राम पंचायते पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य करे और देश के ग्रामीणों की स्थिति सुधारे क्योंकि हमारे भारत देश में ग्रामों की संख्या बहुत ज्यादा है ग्राम लगातार,निरंतर विकास करते रहें तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा.

अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Essay on gram panchayat in hindi language पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा आर्टिकल Essay on gram panchayat in hindi language कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें।

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *