ग्रामीण जीवन पर कविता Gramin jeevan par kavita in hindi

Gramin jeevan par kavita in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों ग्रामीण जीवन वास्तव में हमारे भारत देश का एक ऐसा जीवन है जिसमें बहुत सारे ग्रामीण लोग, किसान लोग रहते हैं ग्रामीण लोग अधिकतर कृषि पर ही निर्भर रहते हैं वह कृषि करके अपने जीवन को गुजारते हैं वह जीवन में सुखी भी हैं और थोड़े दुखी भी हैं सुखी इसलिए हैं क्योंकि उन्हें शहरों का शोर शराबा, प्रदूषण आदि नहीं मिल पाता वह इससे दूर ही रहते हैं और मिलावटी चीजों से भी बच पाते हैं लेकिन दूसरी ओर देखे तो ग्रामीणों के पास केवल कृषि ही एक मुख्य साधन होता है जिसके जरिए वो पैसा कमा सकते हैं।

Gramin jeevan par kavita in hindi
Gramin jeevan par kavita in hindi

जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और भाई भाई अलग-अलग हो रहे हैं तो जमीन भी कम होती जा रही है जिस वजह से ग्रामीणों के समक्ष एक समस्या उत्पन्न हो रही है इसलिए गाव वासी ग्रामीण इलाकों से शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं इनके अलावा ग्रामीणों के बीच और भी कई समस्याएं हैं जिनसे उन्हें जूझना पड़ता है आज हम ग्रामीण जीवन के ऊपर एक कविता लेकर आए हैं आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं ग्रामीण जीवन पर लिखी हमारी इस कविता को

ग्रामीण जीवन में समस्याएं होती हैं

फिर भी जीवन मैं खुशियां होती हैं

ना शोर शराबा होता

ना मिलावटी जीवन होता

गम में भी खुशियां बेशुमार होती हैं

 

बिजली की समस्या है

सड़कों की समस्या है

सरकारी योजनाओं से ही

खुशियां बेशुमार होती हैं

वर्षा अधिक हो तो समस्या होती है

ना हो तो भी समस्या होती है

सूखे की स्थिति से जमीन बोलती है

ग्रामीण जीवन में समस्या होती है

फिर भी जीवन में खुशियां होती हैं

 

बच्चों को पढ़ाने के प्रति जागरुक तुम रहो

स्कूलों की ना अब कोई समस्या होती है

खेती दिनादिन कम होती है

ग्रामीणों की स्थिति कमजोर होती है

ग्रामीण जीवन में समस्याएं होती हैं

फिर भी जीवन में खुशियां होती हैं

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Gramin jeevan par kavita in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *