राष्ट्रीय जनगणना पर निबंध Rashtriya janganana essay in hindi

Rashtriya janganana essay in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राष्ट्रीय जनगणना पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर राष्ट्रीय जनगणना पर लिखे निबंध के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Rashtriya janganana essay in hindi
Rashtriya janganana essay in hindi

राष्ट्रीय जनगणना के बारे में – भारत देश के नागरिकों को भारत सरकार के द्वारा सुविधाएं सही समय पर दी जाएं इसके लिए सरकार राष्ट्रीय जनगणना करा कर भारत देश के नागरिकों की संख्या की गणना सुनिश्चित करती है क्योंकि देश के विकास में यह जानकारी सरकार के पास होना बहुत ही आवश्यक है कि देश की जनसंख्या कितनी है । देश के नागरिकों के पास किस तरह की सुविधाएं होनी चाहिए और सरकार के द्वारा भारत के नागरिकों को किस तरह से विकास के रास्ते पर ले जाया जाए इसकी योजना भी सरकार जनगणना के हिसाब से तय करती है ।

भारत देश में नागरिकों की जनगणना प्रति 10 साल में की जाती है । अभी तक भारत देश की जनगणना 15 बार की जा चुकी है । पिछली जनगणना भारत देश में 2011 को कराई गई थी जो 15वीं जनगणना थी । इस जनगणना में महापंजीयक जनगणना आयुक्त के अधिकारी सी चंद्रमौली और गृह सचिव जी. के. पिल्लई का महत्वपूर्ण योगदान रहा था । इन अधिकारियों की देखरेख में 31 मार्च 2011 को यह जनगणना कराई गई थी । जब 2011 की जनगणना पूरी कर ली गई थी तब जनगणना के आंकड़े प्रस्तुत किए गए थे । 2011 की जनगणना  के हिसाब से भारत देश की जनसंख्या 1,21,01,93,422  करोड़ थी ।

जब 2001 में जनगणना कराई गई थी तब से लेकर 2011 की जनगणना तक जनसंख्या में 18.15  की बढ़ोतरी हुई थी । जिससे यह पता चलता है कि भारत की आबादी किस तरह से बढ़ रही है । इन्हीं आंकड़ों को प्राप्त करने के बाद सरकार भारत देश की गरीबो को विकास के रास्ते पर चलाने के लिए कार्य करती है । जब 2011 की जनगणना भारत सरकार के द्वारा कराई गई तब यह पता चला था कि पुरुषों की जनसंख्या 62,37,24,248  एवं महिलाओं की जनसंख्या 58,64,69,174 है ।

इसके बाद अब हम बात करते हैं भारत के प्रदेशों में वह कौन सा प्रदेश है जिस प्रदेश की जनसंख्या सबसे अधिक है तो सबसे सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश हैं जिसकी जनसंख्या 19.95  करोड़ थी । भारत देश का सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य सिक्किम है जिसकी जनसंख्या 2011 के अनुसार 6.07 लाख थी । जनगणना करने के लिए सरकार काफी तैयारियां करती है और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट करती है । राष्ट्रीय जनगणना का कार्य तकरीबन 2 चरणों में संपन्न किया जाता है ।

जनगणना निष्पक्ष रुप से की जाए इसकी तैयारियां केंद्र की सरकार पहले से ही करती है । पहले जब जनगणना की जाती थी तब यह जनगणना पेपर और पेन के माध्यम से की जाती थी । इसके बाद समय बदलता गया और भारत देश मे डिजिटल सेवा प्रारंभ हुई और  राष्ट्रीय जनगणना को डिजिटल तरह से करना प्रारंभ किया गया था । भारत देश में अगली जनगणना 2021 को की जानी है । भारत सरकार के द्वारा दिसंबर 2019 को 2021 की जनगणना प्रारंभ करने की मंजूरी दे दी है । जिसके माध्यम से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट किया जाएगा और भारत की कितनी जनसंख्या है इसके बारे में आंकड़े जुटाए जाएंगे ।

2021 की जनगणना की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए देश के सभी राज्यों के अलग अलग विभागों के तकरीबन 30 लाख से भी जायदा कर्मचारी हिस्सा लेंगे । इन सभी कर्मचारियों के माध्यम से 2021 की जनगणना की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा । जनगणना के माध्यम से ही सरकार देश के विकास के हित में योजनाएं बनाकर तैयार करती है । आने वाले भविष्य में किस तरह की सुविधाएं भारतीय नागरिकों को मिलना चाहिए इस तरह की नीति जनसंख्या के आधार पर निर्धारित की जाती है ।

जब भारत सरकार के पास भारतीय नागरिकों की सही संख्या की जानकारी होगी तब भारत सरकार भारतीय नागरिकों के विकास के लिए योजनाएं तैयार करेगी । भारतीय जनगणना के माध्यम से ही भारतीय नागरिकों की आर्थिक सामाजिक स्थिति के प्रमाणित आंकड़े जुटाकर उनको भविष्य में सुविधाएं प्रदान कराती है । जब भारत की जनगणना 2021 की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी तब भारत सरकार के द्वारा जो कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं वह कर्मचारी भारत देश के सभी राज्यों के जिलों और गांवों के घर घर जाकर सभी भारतीय नागरिकों की आर्थिक और सामाजिक सामाजिक स्थिति को देखकर सही आंकड़े लिखित रूप से एकत्रित करेगी ।

जब जनगणना की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब जो आंकड़ा निश्चित किया जाएगा वहीं देश की जनसंख्या होगी । 2021 की जनगणना की एक थीम भारत सरकार के द्वारा निश्चित की गई है और वह थीम जनभागीदारी से जनकल्याण है । भारतीय नागरिकों के कल्याण के लिए जनगणना का शुभारंभ किया गया है । सभी भारतीय नागरिको सही जानकारी देकर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख राष्ट्रीय जनगणना पर निबंध Rashtriya janganana essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ गलती नजर आती है तो आप हमें उस गलती के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः अपडेट कर सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *