कर्म ही इंसान की पहचान है Karm hi insan ki pehchan hai essay in hindi
Karm hi insan ki pehchan hai essay in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Karm hi insan ki pehchan hai essay in hindi आप सभी के लिए बहुत ही प्रेरणादायक साबित होगी दोस्तों कर्म ही इंसान की सही पहचान होता है आज दुनिया में आप किसी भी इंसान को देखो अगर वह कुछ भी पाता है तो अपने कर्मों के दम पर पाता है
कहते हैं भविष्य का आविष्कार नहीं होता जो हम करते हैं वही हमारे भविष्य में परिवर्तित हो जाता है,अगर आप अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा करोगे तो आपकी जिंदगी में अच्छा होगा अगर आप कुछ बुरा करोगे तो आपकी जिंदगी में बुरा ही होगा.
बहुत सारे ऐसे लोगों को मैंने देखा है जो आज जिंदगी में सफल है और उसके पीछे सफलता का कारण मैंने जाना है,जो लोग सफल हैं उन्होंने जिंदगी में सफलता पाने के लिए कर्म किया है जो लोग असफल हैं उन्होंने कहीं ना कहीं कर्म ना करने के लिए वाहनों का सहारा लिया है,ऐसे लोग जिंदगी में सफल है आप किसी भी इंसान को देख लीजिए किसी भी सफल व्यक्ति से पूछ लीजिए कर्म से ही भविष्य का आविष्कार होता है
कर्म से ही एक इंसान की पहचान होती है,आज हम बात करें महात्मा गांधी की तो उनको भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाना जाता है आखिर क्यों? क्योंकि उन्होंने ऐसे कर्म किए हैं जो हमारे लिए हमारे देश के लिए सबके लिए फायदेमंद साबित हुए हैं उनको कर्मों की वजह से पूजा जाता है हर एक व्यक्ति उनकी इज्जत करता है उनको मानता है क्योंकि कर्म ही पहचान होता है.
अगर आप भी कुछ अच्छा कर्म करोगे तो आपकी भी एक नई पहचान बन सकती है,अगर आप हाथ पर हाथ रखे बैठे रहोगे तो आप जिंदगी में कुछ भी खास नहीं कर सकोगे क्योंकि आपको जिंदगी में कुछ भी पहचान बनानी है तो कर्म ही सबसे महत्वपूर्ण है आपको कर्म तो करना ही पड़ेगा,अगर आप एक डॉक्टर के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं तो डॉक्टरी सीखने के लिए आपको कर्म करना पड़ेगा.
अगर आप एक सफल टीचर बनना चाहते हैं तो आपको उसके लिए भी कर्म करना पड़ेगा मेहनत करना पड़ेगी,अगर आप डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की तरह एक वैज्ञानिक और एक सफल डॉक्टर बनना चाहते हैं तो भी आपको कर्म करने की जरूरत है,अगर आप एक सफल राजनेता बनना चाहते हैं तो भी आपको कर्म करने की जरूरत पड़ेगी,अगर आप कुछ भी छोटा या बड़ा पाना चाहते हैं तो आपको कर्म तो करना ही पड़ेगा बिना कर्म के आप कुछ भी नहीं पा सकते.
आप किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते हो तो आपको कर्म करने की जरूरत होगी जब आप अच्छे कर्म करते हो मेहनत करते हो तो आपकी पहचान होती है यह आपकी पहचान ऐसी भी हो सकती है कि आप हमेशा के लिए पहचाने जाओ,जिंदगी में बहुत से लोग काम करते हैं उनको असफलताओं का सामना करना ही पड़ता है जो लोग दुनिया में एक पहचान बनाते हैं कर्म करके अपने मार्ग में मिल रही असफलताओं का सामना करते हैं वह दुनिया में एक पहचान बना जाते हैं
इसलिए हमको भी दुनिया में एक पहचान बनाने के लिए कर्म करना चाहिए,उन लोगों की तरह जिन लोगों ने दुनिया में एक पहचान बनाई है कभी भी हमें हमारे लक्ष्य से नहीं भागना चाहिए,लक्ष्य को पाने के लिए हमेशा तैयार होना चाहिए तभी हम जिंदगी में एक सफल इंसान बन सकते हैं तभी हम एक पहचान बना सकते हैं.
कर्म ही इंसान की पहचान होता है इंसान को निरंतर कर्म करना चाहिए,भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है की कर्म करता चल फल की चिंता मत कर.अगर आप भी कर्म करते जाते है फल की चिंता किए बगैर तो आप अपने जीवन में एक पहचान बना सकते हो एक ऐसी पहचान की लोग आपको हमेशा हमेशा के लिए याद रख सकते हैं हमको अच्छे कर्म करके अपने भारत के लिए अपने भारत के फायदे के लिए कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे हमारा देश विकास करें और हमको एक पहचान मिल सके
तभी हम इस देश के सच्चे नागरिक कहला सकते हैं अगर हमारे देश के नागरिक अगर अच्छे कर्म करें हार ना माने,वह बस एक सही रास्ते पर चलते हुए कर्म करते चलें तो हमारा देश विकास करेगा और हम भारत में ही नहीं बल्कि इस दुनिया में एक पहचान बना सकते हैं. दोस्तों हम कर्म करके दुनिया में एक पहचान बना सकते हैं क्योंकि कर्म दुनिया की सबसे बड़ी चीज है कर्म करके दुनिया का कोई भी इंसान कुछ भी पा सकता है एक इंसान को सही रास्ते पर कर्म करना चाहिए क्योंकि कर्म करके हम समाज में एक पहचान बना सकते हैं और पहचान ही बहुत बड़ी चीज होती है.
- कर्म ही पूजा है पर निबंध, भाषण व नारे karm hi pooja hai essay, speech, slogan in hindi
- कर्म ही पूजा है कविता karm hi pooja hai hindi poem
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Karm hi insan ki pehchan hai essay in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पर लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा,अगर आप चाहें हमें सब्सक्राइब करना तो सब्सक्राइब करके हमारी पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पा सकते हैं.