ग्रामीण समाज की समस्याएं और समाधान पर निबंध Gramin jeevan ki samasya in hindi
Gramin jeevan ki samasya in hindi
हमारा भारत देश एक विशालकाय देश है हमारे भारत देश में लगभग 135 करोड़ की आबादी है इतनी बड़ी जनसंख्या वाले हमारे इस भारत देश में गांव की संख्या काफी अधिक है। हमारे भारत देश में कई गांव हैं यह सभी गांव कृषि पर ही निर्भर है कृषि ही इनका प्रमुख व्यवसाय है बहुत समय से ही ग्रामीण लोग अपने गांव में कृषि करते हुए आ रहे हैं।
जमाना बदल रहा है इस जमाने में कई नई-नई चीजें बदल रही हैं कृषि करने के तौर-तरीके भी बदल रहे हैं लेकिन ग्रामीणों की समस्या इस बदलते जमाने में लगातार बढ़ती ही जा रही हैं वह कम होने का नाम नहीं ले रही हैं ग्रामीण अपनी समस्याओं की वजह से शहरों की ओर बढ़ रहे हैं। कहते हैं कि हमारा भारत देश गांव का देश है .
गांव के लोगों के पास आजकल कई समस्याएं हैं जैसे कि और रोजगार की समस्या, गांव के लोगों के पास जो जमीन होती है वो लगातार जनसंख्या बढ़ने की वजह से कम होती जा रही है जिस वजह से रोजगार की समस्या उनके सामने हैं बेचारे ग्रामीण जो कृषि पर ही अभी तक निर्भर थे उनको और कोई काम आता नहीं तो वह अपनी जीविका कैसे चलाएं यह उनके लिए एक समस्या है।
आजकल हम देखें ग्रामीण समाज की और भी कई समस्याएं हैं बहुत से ग्रामीण जिनके पास थोड़ी बहुत जमीन होती है वह जब उनमें खेती करते हैं तो मुनाफा ना होने की वजह से वह अपनी छोटी जमीन को बेचकर शहरों की ओर पलायन करते हैं यह भी एक समस्या है इस तरह की समस्या आने वाले समय में हमें देखने को मिल रही है। किसान जो खेती करने के लिए साहूकारों से कर्जा ले लेते हैं और यदि किसी वजह से वह कर्जा नहीं चुका पाते हैं तो उनकी जमीन भी उनके हाथ से चली जाती है .
दरअसल वह अपनी जमीन को गिरवी रखकर साहूकार से कर्जा लेते हैं यह उनके लिए एक समस्या है। पहले के जमाने में तो लोग कर्जे के लिए अपने आप को भी गिरवी रख देते थे पहले से लेकर आज तक कुछ सुधार आया हो लेकिन आज भी ग्रामीणों की स्थिति कमजोर हैं। ग्रामीणों में कृषि के अलावा ज्यादातर कोई भी काम काज नहीं है वहां पर पानी की समस्या भी हैं वह तालाबों,कुओ आदि का पानी पीते है उनका पानी शुद्ध नहीं होता यह भी एक समस्या है।
ग्रामीणों को उचित शिक्षा भी प्राप्त नहीं हो पाती पहले के मुकाबले आज भले ही गांव में स्कूल हैं लेकिन उचित शिक्षा का लाभ ग्रामीण वासियों को प्राप्त नहीं हो पाता। स्वास्थ्य समस्याएं भी ग्रामीण वासियों को होती हैं जिन ग्रामीण क्षेत्रों से शहर दूर होता है उन्हें तो और भी अधिक समस्याये होती है यदि मरीज को कुछ ज्यादा समस्या होती है तो इतनी जल्दी शहर ले जाना एक समस्या है क्योकि प्राथमिक हॉस्पिटल यानी ग्रामीण हॉस्पिटल में कुछ अधिक व्यवस्था ना होने के कारण ग्रामीणों को इस समस्या से जूझना पड़ता है।
जिन ग्रामीण इलाकों से पुलिस स्टेशन दूर होता है पुलिस स्टेशन दूर होने की वजह से कई ग्रामीणवासी उच्च जाति के लोग अपने आपको श्रेष्ठ समझते हैं वह निम्न जाति वालों का शोषण करते हुए भी देखे जाते हैं वह उनके कई अधिकार छीन लेते हैं यह भी हमारे ग्रामीण इलाकों की सबसे बड़ी समस्या है वास्तव में हमारा भारत देश कितना भी आगे बढ़ रहा हो लेकिन ग्रामीण समाज की स्थिति आज भी कमजोर है।
आजकल सरकार ने ग्रामीण इलाकों की मदद की है पहले के मुकाबले स्कूलों, हॉस्पिटलों की उचित व्यवस्था की जा रही है, आजकल कई तरह की सुविधाएं सरकार द्वारा दी जाती हैं लेकिन फिर भी कुछ गांव ऐसे हैं जो आज भी पिछड़े हैं आज भी उनमें लाइट की समस्या, कृषि की समस्या है। बहुत सारे लोगों को कृषि करने की नई-नई तकनीकों के बारे में जानकारी नहीं होती जिससे उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
आजकल हम देखें तो बदलते जमाने में सब कुछ प्रदूषित हो चुका है और ग्रामीण वासी खेती करते हैं तो कभी-कभी प्रकृति प्रकोप दिखाती है कभी वर्षा नहीं होती तो कभी वर्षा अत्यधिक होती है जिससे फसलों को नुकसान होता है इस तरह की समस्याओं से ग्रामीण वासियों को जूझना पड़ता है इन समस्याओं को खत्म करना बेहद जरूरी है क्योंकि हमारा भारत देश गांव का देश है जब गांव विकास करेंगे तभी देश विकास करेगा।
ग्रामीण समाज की समस्याओं का समाधान
ग्रामीण समाज की समस्याओं के कई समाधान हैं जिनका उपयोग करके हम वास्तव में ग्रामीण समाज की अपनी स्थिति को सुधार सकते हैं आजकल हम देखें तो सरकार कई तरह के लाभ ग्रामीण वासियों को दे रही है जैसे की आवास योजना। आज हम देखें तो काफी गांव जिनमें मकान कच्चे बने हुए हैं सरकार अपनी आवास योजना के जरिए लोगों को अपने खुद के पक्के मकान बनाने के लिए मदद कर रही है वह पक्के मकान बनाने के लिए ग्रामीणों को राशि दे रही है।
ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए साथ में ग्रामीण वासियों को चाहिए की वह सरकार की जन धन योजना जैसी योजनाओं का लाभ उठाये और सरकार से अपनी थोड़ी बहुत जरूरतों की पूर्ति के लिए लोन भी ले सकते हैं इसके लिए उन्हें किसी भी तरह की चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती। ग्रामीण वासियों को चाहिए कि वह शिक्षा का महत्व समझें और अपने बच्चे, बच्चियों को स्कूल में पढ़ाये क्योंकि यही हमारे देश के भविष्य होते हैं जब वह अपने बच्चे, बच्चियों को पढ़ाएंगे तो वह भी देश के विकास में मदद करेंगे और जीवन में आगे बढ़ सकेंगे।
उन्हें कृषि को उन्नत तरीके से करने के नए-नए तरीके प्राप्त होंगे साथ में अगर वह चाहे तो वो भी शहर जाकर और कुछ भी कर सकते हैं। ग्रामीण समस्याओं का हर समाधान वास्तव में एक ग्रामीण ही कर सकता है ग्रामीण अगर अपनी समस्याओं के प्रति जागरुक हो और नई नई सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर या फिर जागरुक होकर अपनी समस्याओं को हल करने के प्रति अगर वह ध्यान दें तो वास्तव में ग्रामीणों की समस्याओं का हल हो सकता है .
इसके अलावा यह भी है की बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो लालच में आकर कुछ ऐसे लोगों को वोट देते हैं जिनका मकसद ग्रामीण इलाकों में सुधार का नहीं सिर्फ पैसा कमाने का होता है। ग्रामीण वासियों को अपने वोट का भी महत्व समझना चाहिए वह अपना कीमती वोट एक अच्छे और सच्चे नेता को देकर अपनी स्थिति मजबूत कर सकते हैं या अपनी स्थिति में सुधार ला सकते हैं इस तरह से ग्रामीण लोग अपनी स्थिति को सुधार सकते है और जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।
- ग्राम पंचायत पर निबंध Essay on gram panchayat in hindi languag
- ग्रामीण जीवन पर कविता Gramin jeevan par kavita in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Gramin jeevan ki samasya in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Gramin jeevan ki samasya in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.