जहां सुमति तहां संपत्ति नाना पर निबंध Jahan sumati tahan sampati nana essay in hindi
Jahan sumati tahan sampati nana essay in hindi
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी हैं आज हम मनुष्य को देखें तो इस आधुनिक युग में मनुष्य तेजी से विकास कर रहा है वह सफलता की नई नई बुलंदियों को छू रहा है और देश दुनिया में नाम कमा रहा है। मनुष्य भगवान की सबसे अच्छी कृति माना जाता है क्योंकि भगवान ने मनुष्य को बुद्धि दी है जिसके जरिए वह कठिन से कठिन काम कर सकता है। भगवान के द्वारा दी हुई सुमति से वह आगे बढ़ सकता है और संपत्ति भी कमा सकता है वहीं दूसरी ओर अगर मनुष्य अपनी सुमति का प्रयोग न करके कुमति का प्रयोग करें तो वह सब कुछ खो देता है।
भगवान ने हमें सुमति दी है लेकिन सही तरह से अगर हम उसका उपयोग करते हैं तो ही हम जीवन में आगे बढ़ सकते हैं जीवन में सफलता की बुलंदियों को छू सकते हैं। आज हम देखें तो हमारे देश में कई लोग ऐसे हैं जो ईमानदार हैं वह ईमानदारी से कार्य करके जीवन में आगे बढ़ते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी कुमति का प्रयोग करके भ्रष्टाचार जैसी अन्य बुराइयों के साथ आगे बढ़ने का प्रयत्न करते हैं।
इस कुमति से वह जीवन में एक बड़ी सफलता कभी भी अर्जित नहीं कर सकते। हमें अपनी सुमति का सही तरह से उपयोग करना चाहिए जो ब्यक्ति सुमति का उपयोग करता है उसके पास सब कुछ होता है वह देश दुनिया में नाम भी कमाता है उसके पास अपार संपत्ति होती है वह जीवन में लगातार आगे बढ़ता चला जाता है।
अगर आप सुमति से कोई कार्य करते हैं तो बहुत सारे लोग आपका सहयोग करने लगते हैं वह आप पर विश्वास करते हैं जिससे आप एक यूनिटी बनाकर जीवन में कुछ भी कार्य कर सकते हैं। अपने कार्य में मिल रही किसी भी समस्या का निदान आप कर सकते हैं आप अपनी सुमति का सही तरह से उपयोग करके किसी भी क्षेत्र में अपार संपत्ति कमा सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर हम देखें महाभारत में दुर्योधन ने अपनी कुमति का प्रयोग करके पांच पांडवों से उनका सब कुछ छीनने की कोशिश की थी और जीवन में आगे बढ़ने की, अपार संपत्ति पाने की उसने इच्छा की थी लेकिन उसकी कुमति की वजह से उसने अपना सब कुछ खो दिया था और पांडवों ने सुमति का प्रयोग करके अपना सब कुछ प्राप्त कर लिया था।
भगवान श्री कृष्ण ने भी सुमति का प्रयोग करने वाले पांडवों का साथ दिया और पांडव महाभारत के युद्ध में जीते वास्तव में अगर हम अपनी सुमति का उपयोग करते हैं तो भगवान भी हमारा सहयोग करने लगते है। हम अगर सुमति का उपयोग करें तो हमें मान-सम्मान भी मिलता है और अपार धन-संपत्ति भी मिलती है हमें चाहिए कि हम सुमति का उपयोग करते हुए सत्य और ईमानदारी से अपना कार्य करते हुए जीवन में आगे बढ़ते जाएं तो हमें कभी भी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमारे पास अपार धन-संपत्ति होगी, हम जीवन में सफलता की बुलंदियों को छू सकेंगे क्योंकि जहां सुमति वहां संपत्ति नाना।
- सुख संपत्ति की कथा sukh sampatti a True Story in hindi
- ईमानदारी पर निबंध “imandari essay in hindi”
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Jahan sumati tahan sampati nana essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.