सुषमा स्वराज का जीवन परिचय sushma swaraj biography hindi

sushma swaraj biography hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं सुषमा स्वराज के  जीवन परिचय को . चलिए अब हम पढ़ेंगे सुषमा स्वराज के जीवन परिचय को.

sushma swaraj biography hindi
sushma swaraj biography hindi

जन्म स्थान – सुषमा स्वराज का जन्म अम्बाला में सन 14 फरवरी 1952 को हुआ था . इनके पिता का नाम श्री हरदेव  शर्मा था . जो उस समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य थे . बचपन से ही सुषमा स्वराज अपने पिता के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मीटिंग में जाया करती थी . उन्होंने राजनीति को बहुत करीब से देखा था . सुषमा स्वराज बचपन से ही देश के विकास की बातें किया करती थी . वह बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक पार्टी से जुड़ी रही . सुषमा स्वराज जी का लगाब  बचपन से ही स्वयंसेवक पार्टी से रहा है .

शिक्षा – सुषमा स्वराज जी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई अम्बाला से की है . सुषमा स्वराज जी बचपन से ही पढ़ाई करने की शौकीन थी . वह पढ़ाई करके देश के विकास में अपना योगदान देना चाहती थी . जब वह यह  देखती थी कि लड़कियों को कोई भी शिक्षा दिलाने के लिए स्कूल नहीं भेजता  हैं तब उन्होंने यह निर्णय लिया कि मैं पढ़ाई करके अपने जीवन को सफलता की ओर ले जाऊंगी जिससे सभी लोग लड़कियों को पढ़ाने के लिए स्कूल भेझने लगे . इसके बाद उन्होंने अम्बाला  के एस डी कॉलेज से बी ए की पढ़ाई पूरी की थी .  b.a. की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह पंजाब चली गई थी . पंजाब के यूनिवर्सिटी से उन्होंने कानून की डिग्री हासिल की थी .

राजनीति केरियर – राजनीति में अपने कैरियर की शुरुआत सुषमा स्वराज जी ने जनसंघ पार्टी जॉइन करके की थी . जो पार्टी आज भारतीय जनता पार्टी के नाम से जानी जाती है . भारतीय जनता पार्टी में  काम करने से पहले वह सुप्रीम कोर्ट में एक अधिवक्ता के रूप में काम करती थी . जब हमारे देश में आपातकाल लगी थी तब सुषमा स्वराज जी ने इस आपातकाल का विरोध जताने के लिए जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में शामिल हुई थी . उन्होंने इस आपातकाल का बहुत विरोध किया था . भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सुषमा स्वराज जी को 1977 में पहली बार हरियाणा विधानसभा की सदस्य के रूप में चुना गया था . इसके बाद 1988 में हरियाणा से सुषमा स्वराज जी को नागरिक खाद मंत्री एवं शिक्षा मंत्री के रूप में चुना गया था . वह अपने पद  को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती हैं . उनकी इस मेहनत को देखते हुए सुषमा स्वराज जी को 1990 में राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुना गया  .इसके बाद 1996 में सुषमा स्वराज जी को केंद्रीय मंत्री बनाया गया था . केंद्र में उनको सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सौंपा गया था . अपनी  जिम्मेदारी को सुषमा स्वराज जी ने पूरी मेहनत एवं ईमानदारी  से निभाया था . 1998 में सुषमा स्वराज जी को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया था . सुषमा स्वराज जी ने भारतीय जनता पार्टी को अपना योगदान दिया और 3 साल तक वह भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अधिवक्ता भी रही हैं . सुषमा स्वराज जी का राजनीति केरियर  बहुत अच्छा रहा है .  वह  पूरी इमानदारी से  भारतीय जनता पार्टी में काम करती हैं .  प्रदेश के विकास के लिए  अपना योगदान  देती हैं . भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वह केंद्र में मंत्री भी रही है और आज वह भारतीय जनता पार्टी की तरफ से केंद्र में विदेश मंत्री हैं .

पुरस्कार – सुषमा स्वराज जी को एक अच्छी  अधिवक्ता होने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उनको सम्मान निधि से नवाजा था . सुषमा स्वराज जी को सर्वश्रेष्ठ सांसद का सम्मान दिया गया था . सुषमा स्वराज जी को दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री होने का सम्मान भी मिला है .

विवाह – सुषमा स्वराज जी का विवाह स्वराज कौशल से  हुआ था जो सुप्रीम कोर्ट में सुषमा स्वराज जी के साथ एक अधिवक्ता थे .

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल सुषमा स्वराज का जीवन परिचय sushma swaraj biography hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *