फराह खान की जीवनी farah khan biography in hindi
farah khan biography in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं फराह खान की जीवनी । चलिए अब हम पढ़ेंगे फरहा खान की जीवनी को ।
जन्म स्थान – फराह खान भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज की बेहतरीन फिल्म निर्देशक, फिल्म निर्माता, फिल्म अभिनेत्री है जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्रीज में अपना केरियर कोरियोग्राफी करके प्रारंभ किया था । फराह खान का जन्म 9 जनवरी 1965 को हुआ था । फराह खान का जन्म मुंबई में हुआ था । उनकी मां का नाम मेनका है ।
इनके पिता का नाम कामरान खान है । इनके भाई का नाम साजिद खान है । इनकी मां की बहन जो कि स्क्रीन राइटर थी जिनका नाम हनी ईरानी है । इनके भाई साजिद खान भी एक मशहूर कॉमेडियन एवं अभिनेता और फिल्म निर्देशक हैं । उनकी फैमिली के कई लोग फिल्म इंडस्ट्री में काम करते है ।

image source – https://www.news18.com/
शिक्षा – फराह खान ने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से की थी । उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से सोशियोलॉजी की पढ़ाई पूरी की थी । इसके बाद वह फिल्मों में अपना केरियर देखने लगी थी ।
केरियर – फराह खान पढ़ाई पूरी करने के बाद जब वह माइकल जैकसन को देखती थी तब वह एक अच्छी डांसर बनना चाहती थी । उन्होंने अपने आप से ही डांस को सीखा था और वह एक अच्छी डांसर बन चुकी थी । एक फिल्म शूट हो रही थी जिसका नाम जो जीता वही सिकंदर था । उस फिल्म में सरोज खान कोरियोग्राफर थी । जब सरोज खान ने उस फिल्म को छोड़ दिया था तब फराह खान उस फिल्म में कोरियोग्राफर के रूप में काम कर रही थी । वह बहुत ही अच्छी कोरियोग्राफर है ।
जब वह फिल्म कभी हां कभी ना के सेट पर काम कर रही थी तब उनकी मुलाकात शाहरुख खान से हुई और दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी । फराह खान ने शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है और वह फिल्म सुपरहिट रही है । फराह खान को मानसून वेडिंग, बॉम्बे ड्रीम्स, वैनिटी फेयर में काफी सफलता मिली है । इन फिल्मों में उन्होंने बेस्ट कोरियोग्राफी की है । उन्होंने फिल्म निर्देशक के रूप में भी काम किया हैं । उन्होंने अपनी फिल्म मैं हूं ना बनाई जिसमें वह निर्देशक थी और मैं हूं ना फिल्म सुपरहिट रही थी ।
इसके बाद उन्होंने फिल्म ओम शांति ओम बनाई और वह फिल्म भी सुपरहिट रही थी । तीसरी फिल्म तीस मार खान बनाई लेकिन वह फिल्म फ्लॉप हो गई थी । फिर उन्होंने फिल्म कैरियर को आगे बढ़ाते हुए एक फिल्म में उन्होंने अभिनेत्री के रूप में अपना किरदार निभाया था । एक अभिनेत्री के रूप में फिल्म शिरीन फरहान की तो निकल पड़ी से डेब्यू किया था । इस फिल्म में उनके साथ हीरो के रूप में बोमन ईरानी थे । फिल्म काफी शानदार रही थी । इसके बाद उन्होंने हैप्पी न्यू ईयर फिल्म बनाई और यह फिल्म सुपरहिट रही थी ।
पुरस्कार – फराह खान भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज की एक बेहतरीन कोरियोग्राफर ,बेहतरीन अभिनेत्री और बेहतरीन फिल्म निर्देशक है । इन्होंने कई फिल्मों में कोरियोग्राफर के तौर पर काम किया है और वह फिल्म सुपरहिट रही थी । बॉम्बे ड्रीम्स, मॉनसून वेडिंग, वैनिटी फेयर आदि फिल्मों में उन्होंने कोरियोग्राफर के तौर पर काम किया था । फराह खान को 5 बार फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिल चुका है । फराह खान को मुंबई ड्रीम्स, मॉनसून वेडिंग और वैनिटी फेयर फिल्मों में उनको बेस्ट कोरियोग्राफर के तौर पर चुना गया और उनको 2004 में टोनी अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया था ।
- विशाल कोटियन की जीवनी vishal kotian biography in hindi
- करण जौहर का जीवन परिचय Karan johar biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल फराह खान की जीवनी farah khan biography in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।