करण जौहर का जीवन परिचय Karan johar biography in hindi
Karan johar biography in hindi
karan johar history in hindi-दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे डायरेक्टर,प्रोड्यूसर और राइटर के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन फिल्में बनाई है. जो फिल्मों को पसंद करता है वह करण जौहर को जरूर जानता है क्योंकि यह बहुत ही चर्चित एक बहुत ही बेहतरीन डायरेक्टर हैं चलिए पढ़ते हैं करण जौहर के जीवन के बारे में
image source-https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Karan_Johar_filmfare.jpg
शुरुआती जीवन
करण जोहर का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में 25 मई सन 1972 में हुआ था इनके पिता का नाम यश जौहर है जो कि बॉलीवुड के एक निर्माता भी हैं इनकी माता का नाम हीरू जोहर है उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई से की है. अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद इन्होंने फ्रेंच में मास्टर डिग्री की.
कैरियर की शुरुआत
करण जौहर के पिता यश जौहर पहले से ही बॉलीवुड के एक निर्माता थे इसलिए इन्होंने भी फिल्मों में ही अपना कैरियर बनाना शुरु किया.शुरुआत में इन्होंने अभिनेता के तौर पर भी कुछ TV सीरियल एवं फिल्मों में सहायक अभिनेता के तौर पर काम किया. फिल्मों में ये अभिनेता के तौर पर कोई खास पहचान नहीं बना पाए लेकिन निर्माता निर्देशक के रूप में उन्होंने बहुत बड़ी पहचान बनाई. इन्होंने एक डायरेक्टर के रूप में 1998 में कुछ कुछ होता है फिल्म बनाई इस फिल्म मैं शाहरुख खान के साथ उन्होंने बाकई में बहुत ही बेहतरीन कार्य किया था.
2001 में उन्होंने Kabhi Khushi Kabhi Gam नामक फिल्म में एक डायरेक्टर और लेखक के रूप में कार्य किया. 2008 में आई फिल्म Dostana में इन्होंने प्रोड्यूसर के रूप में कार्य किया. शाहरुख खान की फिल्म माय नेम इज खान जो कि सन 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म में ये डायरेक्टर,प्रोड्यूसर के साथ में लेखक भी थे ये फिल्म अच्छी चली इसके बाद उन्होंने 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर नामक फिल्म बनाई इस फिल्म में ये डायरेक्टर,प्रोडूसर के साथ में एक लेखक भी थे ये फिल्म बहुत ही अच्छी चली इसी साल उन्होंने अग्निपथ फिल्म भी बनाई.
2013 में उन्होंने ये जवानी है दीवानी नामक फिल्म बनाई ये इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे.2014 में उन्होंने प्रोडूसर के रूप में फिल्म Humpty Sharma Ki Dulhania बनाई यह फिल्म भी अच्छी चली.अब 2018 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर का दूसरा भाग रिलीज हो सकता है इन फिल्मों के अलावा भी करण जौहर ने और भी बहुत सारी फिल्में बनाई है वास्तव में करण जौहर एक बहुत ही बेहतरीन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ में एक अच्छे राइटर भी हैं. इनकी जितनी प्रशंसा करें उतनी कम है.
पुरुस्कार
इन्होंने बहुत ही बेहतरीन फिल्में बनाई हैं इसी वजह से इन्हें डायरेक्टर, प्रोड्यूसर के तौर पर कई सारे पुरस्कार प्रदान किए गए.फिल्म kuch kuch hota hai के लिए इन्हें फिल्म फेयर बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया. Kabhi Khushi Kabhie Gham नामक फिल्म के लिए भी इन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया.शाहरुख खान की फिल्म माय नेम इज खान के लिए भी इन्हें फिल्म फेयर बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया. फिल्म Dostana के लिए भी इन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया है इस तरह से हम देखें तो करण जौहर को और भी कई पुरस्कार प्रदान किए गए है जो दर्शाते हैं कि करण जौहर एक बहुत ही अच्छे डायरेक्टर, प्रोडूसर और एक अच्छे लेखक हैं।
- फराह खान की जीवनी farah khan biography in hindi
- राकेश झुनझुनवाला की जीवनी Rakesh jhunjhunwala biography in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Karan johar biography in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.