कश्मीरा शाह बायोग्राफी Kashmira shah biography in hindi
Kashmira shah biography in hindi
Kashmira shah – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री कश्मीरा शाह के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और कश्मीरा शाह के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Image source – https://commons.m.wikimedia.org/wiki/File:Kashmira_shah_
कश्मीरा शाह के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – कश्मीरा शाह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहतरीन अभिनेत्री है । भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्री कश्मीरा शाह का जन्म 2 दिसंबर 1970 को भारत देश के मुंबई में हुआ था । यह भारत की जानी मानी शास्त्रीय गायिका अंजनी बाई लल्लेकर की पोती है । इनके पति का नाम कृष्णा अभिषेक है । कश्मीरा शाह में कृष्णा अभिषेक से 2013 में विवाह किया था । कृष्णा अभिषेक भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता गोविंदा के भांजे है । कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक के बच्चों के नाम रायान शर्मा , कृष्णजी कुमार शर्मा है ।
कश्मीरा शाह की शिक्षा के बारे में – कश्मीरा शाह की उम्र जब पढ़ने लिखने की हुई तब उनके माता-पिता ने उनको प्रारंभिक शिक्षा दिलाने के लिए मुंबई के एक स्कूल में भर्ती करा दिया था । जहां से कश्मीरा शाह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी । जब कश्मीरा शाह ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी कर ली थी तब वह अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहती थी जिसके लिए कश्मीरा शाह ने मुंबई में स्थित जय हिन्द कॉलेज में एडमिशन ले लिया था । जहां से कश्मीरा शाह ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने लगी थी । इसी कॉलेज से कश्मीरा शाह ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था ।
कश्मीरा शाह के फिल्मी कैरियर एवं कश्मीरा शाह की फिल्मों के बारे में – कश्मीरा शाह भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज की एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं जिन्होंने टीवी सीरियल एवं फिल्मों में अभिनय करके सफलता प्राप्त की है । कश्मीरा शाह को सभी दर्शकों का बहुत-बहुत प्यार मिला है । 1997 में कश्मीरा शाह ने फिल्मों की दुनिया में अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत की थी । जब कश्मीरा शाह को 1997 में फिल्म यस बॉस में काम करने का मौका मिला तब उन्होंने इस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया था । इस फिल्म में अभिनय करने के लिए वह मेहनत करने लगी थी । इस फिल्म में कश्मीरा शाह के द्वारा सीमा चौधरी का किरदार निभाया गया था ।
जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगी तब सभी दर्शकों ने कश्मीरा शाह के अभिनय को पसंद किया था । इसके बाद कश्मीरा शाह को 1998 में प्यार तो होना ही था फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला था जिस फिल्म में कश्मीरा शाह ने बेहतरीन अभिनय किया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । इस फिल्म में कश्मीरा शाह के द्वारा निशा का किरदार निभाया गया था । इसके बाद 1999 में कश्मीरा शाह के द्वारा दुल्हन बनू मे तेरी फिल्म में अभिनय किया गया था जिस फिल्म में कश्मीरा शाह के अभिनय को काफी प्रशंसा दर्शकों के द्वारा प्राप्त हुई थी ।
कश्मीरा शाह के द्वारा इस फिल्म में डोली ठाकुर का किरदार निभाया गया था । इसके बाद सन 2000 में कश्मीरा शाह के द्वारा कहीं प्यार ना हो जाए फिल्म में अभिनय किया गया था जिस फिल्म में उनके अभिनय को सभी दर्शकों ने पसंद किया था । कश्मीरा शाह के द्वारा कहीं प्यार ना हो जाए फिल्म में नीलू का किरदार निभाया गया था जिस अभिनय की काफी प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की गई थी । इसके बाद 2003 में कश्मीरा शाह के द्वारा जानशीन फिल्म में अभिनय किया गया था जिस फिल्म में कश्मीरा शाह के द्वारा टीना का किरदार निभाया गया था ।
इस फिल्म में कश्मीरा शाह के अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । इसके बाद कश्मीरा शाह के द्वारा 2009 में वेक अप सीड फिल्म में अभिनय किया गया था जिस फिल्म में कश्मीरा शाह ने सोनिया का किरदार निभाया था । इसके बाद 2010 में कश्मीरा शाह के द्वारा सिटी ऑफ गोल्ड फिल्म में अभिनय किया गया था जिस फिल्म में उनके अभिनय को काफी प्रशंसा दर्शकों के द्वारा मिली थी । इस फिल्म में कश्मीरा शाह ममी का किरदार निभा रही थी ।
कश्मीरा शाह के टीवी सीरियलो के बारे में – कश्मीरा शाह के द्वारा टीवी सीरियल में अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत 1994 में की गई थी । जब उनको हेलो बॉलीवुड सीरियल में काम करने का मौका मिला था तब कश्मीरा शाह ने इस सीरियल मे बेहतरीन अभिनय किया था और यह सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित किया गया था । इस सीरियल में उनके द्वारा मोना डार्लिंग का किरदार निभाया गया था । इसके बाद 1997 में कश्मीरा शाह के द्वारा प्राइवेट डिटेक्टिव टू प्लस टू प्लस वन सीरियल में अभिनय किया गया था ।
इस सीरियल में कश्मीरा शाह के द्वारा अमृता का किरदार निभाया गया था । इसके बाद कश्मीरा शाह नेे 2006 में कलर्स का शो बिग बॉस 1 में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था । इस शो में कश्मीरा शाह बिग बॉस के घर के अंदर तकरीबन 51 दिन तक रही थी । इसके बाद उन्हें शो को अलविदा कहना पड़ गया था ।2007 में कश्मीरा शाह ने नच बलिए 3 मे कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था । इसके बाद कश्मीरा शाह के द्वारा 2008 में सीरियल कभी-कभी प्यार कभी-कभी यार मे अभिनय किया गया था ।
यह सीरियल 9 एक्स चैनल पर प्रसारित किया गया था । इसके बाद 2015 में कश्मीरा शाह के द्वारा सिया के राम सीरियल में अभिनय किया गया था जिस सीरियल में उनके द्वारा तड़का का किरदार निभाया गया था ।
- शिल्पा आनंद बायोग्राफी व् जीवनी Shilpa anand biography in hindi
- केट ब्लैंचेट बायोग्राफी Cate blanchett biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख कश्मीरा शाह का जीवन परिचय Kashmira shah biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्त एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।