मोईन अली की जीवनी moeen ali cricketer biography in hindi
moeen ali cricketer biography in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं मोईन अली की जीवनी को । चलिए अब हम पढ़ेंगे मोइन अली पर लिखी इस जीवनी को ।
मोईन अली का धर्म moeen ali religion
मोईन अली मुस्लिम धर्म के हैं । वह अपने मुस्लिम धर्म को मानते हैं । उनका कहना है कि यदि मुझे मुस्लिम धर्म के लिए क्रिकेट छोड़ना पड़ा तो मैं क्रिकेट छोड़ने के लिए तैयार हूं । मोईन अली का मानना है कि मुस्लिम धर्म मुझे स्वतंत्र महसूस करबाता है । मैं मुस्लिम होने पर गर्व करता हूं । मैं अपने धर्म को कभी भी नहीं बदल सकता हूं ।
मोईन अली का कहना है कि मुस्लिम समाज के लोग आसानी से मुसीबतों का सामना कर लेते हैं । मुझे मेरे ऊपर बड़ा गर्व है कि में मुस्लिम धर्म में जन्मा हूं । मोईन अली ने जब यह बयान दिया कि में अपने धर्म के लिए क्रिकेट को त्याग सकता हूं तब काफी लोग यह बात सोचने लगे थे कि कैरियर बनाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है और मोइन अली सफलता प्राप्त करने के बाद धर्म के लिए अपने कैरियर को त्यागने की बात कर रहे हैं ।
image source – https://www.cricbuzz.com/
इनका परिवार moeen ali family history
मोईन मुनीर अली का जन्म 18 जून 1987 को बर्मिघम, वेस्ट मिडलैंड्स में हुआ था । उनका एक भाई हैं जिसका नाम कबीर अली हैं । मोईन अली बचपन से ही क्रिकेट में रुचि रखते थे । वह पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट सीखा करते थे । उन्होंने क्रिकेट में अपना केरियर बनाने के लिए बहुत मेहनत की थी ।
मोईन अली लगातार मेहनत के बाद घरेलू क्रिकेट में अपने आपको साबित करने में सफल हुए थे । उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाकर यह साबित कर दिया था कि वह एक अच्छे क्रिकेटर हैं । जब चयनकर्ताओं की नजर उन पर पड़ी तब उनका चयन इंग्लैंड की टीम में किया गया था ।
मोईन मुनीर अली का कैरियर –
उन्होंने टेस्ट कैरियर की शुरुआत 12 जून 2014 को श्रीलंका के खिलाफ खेलकर की थी । मोईन मुनीर अली ने 28 फरवरी 2014 को वन-डे मैच खेलकर वन डे मैच की ओपनिंग की थी ।
मोईन अली बचपन से ही क्रिकेट के सपने देखा करते थे । वह अपनी प्रारंभिक पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट सीखने के लिए जाया करते थे । वह जब भी फ्री रहते थे तब क्रिकेट खेला करते थे । वह बचपन से ही सोचते थे कि कब में बड़ा होऊंगा और मैं एक अच्छा क्रिकेटर बनूंगा ।
मोईन अली का इंग्लैंड के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम में 2014 को सिलेक्शन हुआ था । उन्होंने 12 जून 2014 को श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था । इस टेस्ट मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन को दिखाया था । वह मैच में बल्लेबाजी के साथ साथ बेहतरीन गेंदबाजी भी करते हैं । वह अच्छे फील्डर भी हैं इसलिए उनको ऑलराउंडर वेस्टमेन कहा जाता है ।
मोईन अली ने वन डे मैच खेलने की शुरुआत 28 फरवरी 2014 को की थी । इंग्लैंड टीम की तरफ से 28 फरवरी को मोईन अली ने पहला वनडे खेला था । मोईन अली के विपक्ष की टीम वेस्टइंडीज थी । उन्होंने अपनी मेहनत से कई बार इंग्लैंड को जीत दिलाई है । अब हम बात करते हैं घरेलू क्रिकेट कैरियर की तो 2005 में मोईन अली का सिलेक्शन वारविकशायर टीम में हुआ था ।
उस टीम में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी की थी । उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम को जीत मिली थी । उन्होंने इस टीम में 2005 एवं 2006 में अपना योगदान दिया था । 2007 में वेरसेस्टरसिरे टीम मैं उनका सिलेक्शन हुआ था । इस टीम में उन्होंने काफी रन बनाए थे । मोईन अली इंग्लैंड टीम के बेहतरीन बेस्टमैन एवं गेंदबाज हैं ।
इंग्लैंड टीम में वह ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं । आईपीएल केरियर में मोइन अली का बेहतरीन परफॉर्मेंस रहा है । वह अपने बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी से आईपीएल में धूम मचाते हैं । 2018 एवं 2019 में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु टीम के साथ वो खेले है और वह अच्छी गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को मैच जिताते हैं ।
- एबी डी विलियर्स का जीवन परिचय AB DE Villiers biography, quotes in hindi
- तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल की जीवनी andre russell biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख मोईन अली की जीवनी moeen ali cricketer biography in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।