स्मार्ट सिटी पर निबंध Smart city essay in hindi

Smart city essay in hindi

Smart city essay in hindi-दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Smart city essay in hindi आप सभी के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज हम हमारे इस आर्टिकल में जानेंगे स्मार्ट सिटी के बारे में.हमारे इस स्मार्ट सिटी पर लिखे गए निबंध का उपयोग कोई भी विद्यार्थी अपने स्कूल,कॉलेज की परीक्षा में लिखने के लिए यहां से जानकारी ले सकता है साथ में आप अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए भी इस आर्टिकल को पढ़िए तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस निबंध को

Smart city essay in hindi
Smart city essay in hindi

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने बहुत सी नई योजनाएं बनाई जिनका उद्देश्य भारत देश को आगे बढ़ाने का था . नोटबंदी,जीएसटी और स्मार्ट सिटी,कौशल विकास योजनाएं.वास्तव में देश के विकास के लिए ये बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं इन सभी योजनाओं में स्मार्ट सिटी योजना भी बड़ी ही महत्वपूर्ण है इस योजना का उद्देश्य देश को स्मार्ट सिटी बनाना है.हमारे देश में बहुत सारे शहर हैं लेकिन पानी, बिजली की कोई भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है और चारों ओर सड़को पर कूड़ा-करकट,वायु प्रदूषण आदि से हम सभी को नुकसान ही पहुंचता है लेकिन नरेंद्र मोदी की इस स्मार्ट सिटी से हम बहुत ही लाभान्वित होंगे.

प्रधानमंत्री जी की इस परियोजना के द्वारा धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण 10 शहरों को चुना गया और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों के अंतर्गत 17 शहरों को चुना गया.4000000 या इससे अधिक आबादी वाले शहरों में 9 शहरों को चुना गया. 1000000 से 4000000 के बीच में जिन शहरों की आबादी है उनमें से लगभग 40 शहरों को चुना गया इस तरह से हम देखें तो जिन शहरों की आबादी 100000 से ऊपर है उन शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का निर्णय मोदी सरकार ने लिया.

इस योजना के लिए उन्होंने बहुत पैसा खर्च करने के लिए योजना बनाई बहुत से शहर जिन्हें स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं लखनऊ, कानपुर, वाराणसी,देहरादून,इंदौर,भोपाल,अजमेर,जयपुर, फरीदाबाद,इलाहाबाद,दिल्ली आदि जैसे और भी कई शहर हैं.

आज हम देखें तो भारत जैसे देश मैं बहुत ज्यादा प्रदूषण है लोग कहीं पर भी थूक देते हैं.फैक्ट्रियों से निकलने वाला हानिकारक धुआं वातावरण को प्रदूषित कर देता है. झुग्गी-झोपड़ियों से शहर की स्थिति अच्छी नहीं दिखती.स्मार्ट सिटी जैसी योजना की वजह से हमारा देश भी विदेशों की तरह स्मार्ट हो जाएगा.हम देखें स्मार्ट सिटी में हमारे स्मार्ट शहरों में चारों और कैमरे लग जाएंगे.

हर खम्बे पर कैमरे लग जाएंगे जिससे कोई भी व्यक्ति किसी तरह के कुकृत्य करने से पहले सौ बार सोचेगा यानी हम कहें तो स्मार्ट सिटी की वजह से क्राइम भी हमारे देश में कम होंगे और कुछ ऐसी व्यवस्था होगी कि यदि व्यक्ति रात में किसी सड़क के किनारे से गुजरेगा तो बल्ब अपने आप ही जल जाएंगे और वहां से चले जाने के बाद बल्ब स्वता ही बंद हो जाएंगे.शहर में चारों ओर वाईफाई की व्यवस्था होगी जिससे लोगों को आसानी होगी.प्रदूषण कम होगा जिससे बीमारियां भी कम होंगी.अस्पतालों में भी सभी तरह की तकनीकी व्यवस्थाएं होंगी जिससे लोगों को अपने परिजनों का इलाज करवाने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा उनका उसी शहर में अच्छी तरह से उपचार हो जाएगा.

Related- आयुष्मान भारत योजना पर निबंध Ayushman bharat yojana essay in hindi

स्मार्ट सिटी की वजह से हम सभी को और भी कई लाभ होने वाले हैं स्मार्ट सिटी में बहुत सी बाहर की कंपनियां अपना व्यापार करने के लिए स्मार्ट शहरों में आएंगी जिससे गरीबी कम होगी लोगों को रोजगार मिलेगा. कूड़ा कचरा नहीं होगा. सड़क एकदम साफ सुथरी होंगी झुग्गी-झोपड़ियों को हटा दिया जाएगा जिससे शहर की छवि बहुत ही अच्छी दिखेगी. आज हम देखें तो परिवहन व्यवस्था बिगड़ी हुई है कहीं-कहीं तो लम्बे समय तक जाम लगा हुआ होता है लेकिन स्मार्ट सिटी की वजह से परिवहन व्यवस्था भी बहुत अच्छी होगी.

2022 तक सभी को आवास उपलब्ध होगा.आज हम देखें तो हमारे देश में जहां लाइट और पानी की सही से व्यवस्था नहीं है तो स्मार्ट सिटी बनने के बाद स्मार्ट सिटी में 24 घंटे पानी और बिजली की सुविधा होगी स्कूल,कॉलेज में बहुत अच्छी व्यवस्था होगी.यदि कोई अध्यापक किसी कारणवश कॉलेज में नहीं आता है तो कंप्यूटर के द्वारा कोई दूसरा अध्यापक क्लास लेगा ऐसी कई सारी व्यवस्थाएं स्मार्ट सिटी में देखने को मिलेंगी.

आज हम देखे हैं तो हमारे देश के कई राज्यों में बिजली की बहुत कमी है इन राज्यों की इस तरह की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी आने वाले कुछ सालों में देश की 75% आबादी शहर में ही होगी.गांव भी धीरे-धीरे विकास करेंगे अगर इस स्मार्ट सिटी की योजना जल्द से जल्द सफल होती है तो वास्तव में हमें बहुत लाभ होने वाला है लेकिन इस योजना के सफल होने से पहले बहुत सी चुनौतियां भी हैं स्मार्ट सिटी बनने में हमें सरकार का सहयोग भी करना होगा.

हमें बदलाव लाने के बारे में कुछ सोचना होगा इसी के साथ में हमें शहरों के स्वच्छ रखने के बारे में सोचना होगा.बहुत से लोग कूड़ा करकट सड़कों पर फेंक देते हैं हमें लोगों को जागरुक करना होगा और कूड़ा करकट केवल कूड़ेदान में ही फेंकना होगा तभी हम अपने शहरों को स्मार्ट कह सकते हैं बहुत से शहर ऐसे हैं जहां पर बिजली नहीं है यह सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि बिजली और पानी होगी तभी तो स्मार्ट सिटी होगी इसलिए हमें और सरकार को इस बारे में सोचने की जरूरत है यह भी एक बहुत बड़ी चुनौती है.

बहुत से जो हमारी सुविधाओं के लिए स्मार्ट सिटी में यंत्र लगाए जाएंगे उन पर किस तरह से नियंत्रण रखेगे उनको नियंत्रण में रखना एक चुनौती है.अगर नरेंद्र मोदी जी की स्मार्ट सिटी की योजना सफल होती है तो वास्तव में 2050 तक हम जिस भारत में रह रहे होंगे वह विदेशों से भी बहुत अच्छा होगा.हमारा वातावरण एकदम स्वस्थ होगा और ना ही ट्राफिक होगा.

सड़के भी एकदम ऐसी होंगी कि वहां पर हवाई जहाज भी उतर सकेगा,एक्सीडेंट बहुत ही कम होंगे या नहीं होंगे क्योंकि आने वाले समय में ऐसी कारें होंगी जो कंप्यूटर से चलेंगी इसी के साथ में हमारे देश में चोरी डकैती जैसी समस्याएं बहुत ही कम होंगी क्योंकि चारों और कैमरे लगे होंगे.लोग नगद लेनदेन से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट करना ज्यादा पसंद करेंगे.

गांव के लोग भी ऑनलाइन पेमेंट करेंगे इस तरह से हमारे देश में जब स्मार्ट सिटी होंगी तो हमारा देश तेजी से विकास करेगा. हमारे देश में रोजगार की कोई भी कमी नहीं होगी जिस वजह से गरीबी बिल्कुल भी नहीं होगी.स्मार्ट सिटी की योजना हमारे देश के विकास के लिए वास्तव में एक बहुत बड़ी योजना है हमें भी सरकार की इस योजना का सहयोग करना चाहिए.

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Smart city essay in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Smart city essay in hindi कैसा लगा इसी तरह के नए नए आर्टिकल्स को पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *