मेरी दिल्ली हरी भरी पर निबंध meri delhi hari bhari essay in hindi

meri delhi yatra essay in hindi

दोस्तों आज हम हमारे देश की राजधानी दिल्ली के बारे में जानने वाले हैं हमारे देश की राजधानी दिल्ली हरी-भरी है जहां पर कई स्थान ऐसे है जहाँ पर हरियाली ही हरियाली है जिन स्थानों पर हमारे देश के लोग घूमने के लिए आते हैं और विदेश के कई लोग भी घूमने के लिए आते हैं जैसे ही आप दिल्ली घूमने के लिए जाओगे वैसे ही आपको हर तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आएगी । मैं जब दिल्ली घूमने के लिए गया तो मुझे पूरी दिल्ली हरी – भरी नजर आई और मुझे घूमने मैं बहुत आनंद आया। दिल्ली में एसी कई जगह हैं जहां पर हम घूम कर आनंद उठा सकते हैं ।

meri delhi hari bhari essay in hindi
meri delhi hari bhari essay in hindi

जब मैं दिल्ली के इंडिया गेट पर पहुंचा तो मुझे बहुत आनंद आया। इंडिया गेट के चारों तरफ हरियाली ही हरियाली थी और वहां पर लाइट और सजी हुई दुकाने है जो बहुत अच्छी दिखाई दे रही थी । वहां पर घूमने में मुझे बहुत आनंद आया और मैंने उस आनंद को महसूस किया । दिल्ली का इंडिया गेट बहुत ही सुंदर दिखाई दे रहा था उसकी सुंदरता को देखकर मुझे बहुत ही आनंद महसूस हुआ ।

अब मैं इंडिया गेट के पास घूमने के बाद कुतुब मीनार घूमने के लिए गया । हमारे देश की सबसे बड़ी मीनार कुतुब मीनार है जो 73 मीटर ऊंची है यहां पर कई टूरिस्ट भी घूमने के लिए आते हैं हमारे देश के कई लोग जाते है और विदेश के भी कई लोग कुतुब मीनार घूमने के लिए आते हैं । वहां पर घूमने में जो आनंद आता है वह आनंद कहीं पर भी नहीं आता है जिसको देखकर हमारा मन प्रसन्न हो जाता है ।

कुतुब मीनार घूमने के बाद मैं लाल किला घूमने के लिए गया। लाल किला हमारे देश की धरोहर है जहां पर घूमने में बहुत आनंद आता है । लाल किले के दो गेट हैं एक गेट दिल्ली गेट के नाम से जाना जाता है और दूसरा गेट लाहौर गेट के नाम से जाना जाता है लाल किले के अंदर हरियाली देखने को मिलती है जिसको देखकर हमारा मन प्रसन्न हो जाता है और बहुत ही आनंद आता है ।

लाल किला घूमने के बाद में जामा मस्जिद घूमने के लिए गया। दिल्ली में जामा मस्जिद मुस्लिमों की सबसे बड़ी मस्जिद है जामा मस्जिद का निर्माण सन 1650 मैं किया गया था । जामा मस्जिद शाहजहां के द्वारा बनाई गई थी। विदेश के लोग भी यहां पर घूमने के लिए आते हैं । यह भारत की सबसे अच्छी मस्जिद है यहां के आसपास का वातावरण अच्छा दिखाई देता है मुझे जामा मस्जिद घूमने के बाद और भी आनंद आने लगा ।

जामा मस्जिद घूमने के बाद मैं चांदनी चौक घूमने के लिए गया जहां पर खाने के अच्छे-अच्छे व्यंजन मिले यहां पर दुकानों की सजावट को देख कर मुझे बहुत अच्छा लगा और चांदनी चौक बाजार के चारों तरफ सभी तरह के लोग दिखाई दे रहे थे जो सभी चांदनी चौक का आनंद ले रहे थे ।

दिल्ली को घूमते घूमते मुझे इतना आनंद आ चुका है जिसके बारे में मैं आपको जितना भी बताऊं उतना ही कम पड़ेगा । मैं दिल्ली में सबसे ज्यादा मेट्रो ट्रेन के माध्यम से घुमा और हरी-भरी दिल्ली का मजा मैंने उठाया और जो लोग दिल्ली घूमने के लिए नहीं गए उनको भी मैं दिल्ली घूमने के लिए कहूंगा क्योंकि जो आनंद दिल्ली घूमने में है वह कहीं पर भी नहीं है ।

दोस्तों हमारा फेसबुक पेज लाइक जरुर करे जिससे ये आर्टिकल meri delhi hari bhari essay in hindi आपके दोस्तों तक भी पहुच सके.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *