कोलकाता पर निबंध essay on kolkata in hindi
essay on kolkata in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं कोलकाता पर निबंध । चलिए अब हम पढ़ेंगे कोलकाता पर निबंध ।
कोलकाता पश्चिम बंगाल की राजधानी हैं । कोलकाता हमारे भारत का सबसे बड़ा दो दूसरा महानगर माना जाता है । कोलकाता को पूर्वी भारत का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है । कोलकाता को कई नामों से जाना जाता है । पहले कोलकाता को कैलकता कहा जाता था । 2001 में इसका नाम बदलकर कोलकाता किया गया था । वहां के लोग इसे कोलीकाता भी कहते हैं । कुछ लोग इसे कलकत्ता के नाम से भी जानते हैं । यह कहा जाता है कि इस शहर का नाम काली माता के नाम पर रखा गया है । कोलकाता में काली माता का मंदिर है वहां पर कई हिंदू दर्शन करने के लिए जाते हैं ।
यह कहा जाता है कि कोलकाता के मंदिर में जो लोग दर्शन करने के लिए जाते हैं उनकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं । कोलकाता में कई दार्शनिक स्थल है जहां पर कई लोग घूमने के लिए जाते हैं । यह भारत का सबसे सुंदर महानगर है । कोलकाता पुराने समय में भारत की राजधानी भी रहा है । पुराने समय में यह क्या कहा जाता है कि दुबई के बाद कोलकाता सबसे सुंदर शहर था । कोलकाता में देश का सबसे पुराना चिड़ियाघर मौजूद है जहां पर कई लोग घूमने के लिए जाते हैं । यह कहा जाता है कि कोलकाता के लोगों को चिड़ियाघर पसंद नहीं आता है । कोलकाता में जो हावड़ा ब्रिज है वह सबसे सुंदर दिखाई देता है वहां पर कई विदेश के लोग ने के लिए भी आते हैं ।
रात के समय हावड़ा ब्रिज बड़ा ही सुंदर दिखाई देता है। कोलकाता की सबसे बड़ी पहचान हावड़ा ब्रिज के द्वारा ही हुई है । कोलकाता महानगर में हमारे देश के कई महापुरुषों ने जन्म लिया है । हमारे भारत देश की सबसे बड़ी नेशनल लाइब्रेरी कोलकाता महानगर में स्थित है । कोलकाता में क्रिकेट का सबसे बड़ा स्टेडियम स्थित है जहां पर क्रिकेट मैच होते हैं जिस स्टेडियम का नाम है ईडन गार्डन । कोलकाता में कॉलेज स्ट्रीट बुक मार्केट है जहां पर दुनिया की सभी बुके मौजूद हैं । जहां पर सभी बुक खरीदने के लिए एवं पढ़ने के लिए आते हैं । हमारे देश की पहली मेट्रो ट्रेन भी कोलकाता में चली थी । कोलकाता की सड़कें और यातायात सुंदर है ।
यह कहा जाता है कि कोलकाता में आज भी हाथ से खींचने वाले रिक्शा चलते हैं । कोलकाता में बिड़ला प्लैनेटेरियम स्थित है । यह एशिया का सबसे बड़ा प्लैनेटेरियम है । यह प्लैनेटेरियम दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्लैनेटेरियम है । कोलकाता का शहर सबसे सुंदर और अद्भुत है । यहां की सड़कें पूरे हिंदुस्तान की सड़कों से जुड़ी हुई है । यहां का रेल मार्ग सबसे व्यस्त रेल मार्ग कहा जाता है । पहले कोलकाता में कोलकाता के नाम का रेलवे स्टेशन नहीं था लेकिन हाल ही में कोलकाता में रेलवे स्टेशन बन चुका है । हमारे देश की पहली मेट्रो ट्रेन यहीं से शुरू की गई थी। यह कहा जाता है कि पुराने समय में बड़े-बड़े व्यापारी व्यापार करने के लिए कोलकाता में आते थे ।
कोलकाता साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है यहां पर कोलकाता की साड़ियां बनाई जाती है और पूरे देश, विदेश में व्यापार किया जाता है । यहां पर सबसे बड़ा बंदरगाह है यह बंदरगाह एशिया में सबसे बड़ा माना जाता है । कोलकाता के महानगर में कई महापुरुषों ने जन्म लिया है । कोलकाता में रविंद्र नाथ टैगोर भी जन्मे थे । कोलकाता शहर सबसे साफ सुथरा शहर माना जाता है । यहां की एरोप्लेन सुविधा सबसे बेहतर मानी जाती हैं । कोलकाता शहर में विदेश के लोग घूमने के लिए आते हैं जब विदेश के लोग हावड़ा ब्रिज को देखते हैं तो वह बड़ा आनंद महसूस करते हैं ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख कोलकाता पर निबंध essay on kolkata in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।
बहुत अच्छा निबंध है।
Very nice essay .
Ending part utna accha nahi h bro
Bahut accha likha gya h essay
I agree
very good essay
So nice essay wonderful amazing
Very nice essay because I got A+in this paragraph
Great 👍👍