काला धन पर निबंध Kala dhan essay in hindi

Kala dhan essay in hindi

काला धन हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बन गई है जिसके कारण हमारे देश की तरक्की नहीं हो पा रही । हम सभी का यह सपना होना चाहिए कि हमारा देश सबसे शक्तिशाली देश बने लेकिन जब तक हम सभी मिलकर सरकार को पूरी ईमानदारी से टैक्स नहीं देंगे , तब तक हमारा देश एक विकासशील देश नहीं वन सकता । हमारे देश की जो अर्थव्यवस्था है वह आम नागरिकों के द्वारा जो टेक्स दिया जाता है उस टैक्स पर हमारे देश की अर्थव्यवस्था निर्भर करती है।

Kala dhan essay in hindi
Kala dhan essay in hindi

image source-https://www.thehindubusinessline.com/

अगर हम सभी को भारत देश को विकासशील देश बनाना है तो टैक्स की जो चोरियां बढ़ रही हैं उनको रोकना पड़ेगा । यह तब तक संभव नहीं है जब तक की हम अपने आपको नहीं बदलेंगे क्योंकि टैक्स चोरी से हमारा देश कमजोर हो रहा है , जब हमारा देश कमजोर होगा तो हमारे देश के नागरिक कैसे विकास की ओर बढ़ेंगे ।

जब तक हम सभी नागरिक सरकार को ईमानदारी से टैक्स का भुगतान नहीं करेंगे , तब तक सरकार जो योजना तैयार करती है उस योजना को पूरा नहीं किया जा सकता क्योंकि इसी टैक्स के माध्यम से कई गरीबों की सहायता की जाती है , ऐसे गरीब जिनके पास ना तो खाने के लिए अनाज है और ना ही पहनने के लिए कपड़े हैं । ऐसे लोग जो भूख से मर जाते हैं उन लोगों की टेक्स के माध्यम से सरकार द्वारा सहायता की जाती है ।

काला धन बढ़ने का सबसे बड़ा कारण गलत कार्यों से जो धन एकत्रित किया जाता है उस धन को लोग उजागर नहीं कर पाते क्योंकि उनको भय होता है की अगर सरकार को इसके विषय में पता चलेगा तो , इनकम टैक्स को हमें हिसाब देना पड़ेगा । वह धन बेईमानी से कमाया गया था जिसके कारण वह लोग इस धन को उजागर नहीं करते और काला धन को बढ़ावा देते है ।

कई सरकारी ऑफिसों में कुछ कर्मचारी रिश्वतखोरी से धन इकट्ठा करते हैं और वह उस धन को उजागर नहीं कर पाते जिसके कारण वह धन काला धन बन जाता है । जिससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ जाती है ।

गलत कामों से कमाया गया धन कुछ लोग जमीन के अंदर घरों में दबा कर रखते हैं । उस धन को सरकार की नजरों में उजागर नहीं करते और गलत कामों में उस धन का उपयोग करते हैं जो कि गलत है । अगर बो लोग सही तरीके से पैसे कमाकर और सरकार को टैक्स देकर अपना कर्तव्य निभाए तो हमारा देश एक विकासशील देश की ओर अग्रसर होगा ।

कुछ लोग गलत तरीके से प्लाटों को बेचकर, खरीद कर काले धन को बढ़ावा देते हैं । गलत सामान के द्वारा आदान-प्रदान में जो अवैध धन एकत्रित होता है । उस धन को छुपाकर काले धन को बढ़ावा दिया जाता है । जिस सामान का कोई हिसाब-किताब नहीं होता और उस सामान को बेचकर जो धन आता है वह धन काला धन माना जाता है । गलत तरीके से धंधा करके संपत्ति को इकट्ठा करके छुपाना देश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ना है ।

ब्लैक मनी को खत्म करने के लिए सरकार ने भी कई नियम बनाए हुए हैं जिसमें करदाताओं को समय पर टैक्स न चुकाने पर सजा का प्रावधान है । मैं तो यही कहूंगा की टैक्स की चोरी को जब तक हम रोक नहीं पाएंगे तब तक देश का विकास संभव नहीं है । हम सभी को अपने आप से यह वादा करना चाहिए कि हम सभी मिलकर ईमानदारी से सरकार को टैक्स देकर अपने देश को विकासशील बनाने में योगदान देे ।

सरकार टैक्स के माध्यम से देश के विकास को ऊंचाइयों पर ले जाती है । हमारे देश में अगर कोई दुर्घटना हो जाए या देश में कोई बड़ा हादसा हो जाए तो इसी टैक्स के माध्यम से उनकी मदद की जाती है । जिससे उनके परिवार को खुशी मिल सके और वह अच्छा जीवन जी सकें । अगर कोई गरीब बीमार हो जाता है और बड़ी बीमारी हो जाती है तब सरकार टेक्स के द्वारा जो धन एकत्रित होता है उससे बीमार गरीबो की मदद करती है । हमे चाहिए कि हम सरकार को समय पर कर दें और टैक्स चोरी ना करें, काला धन के खिलाफ आवाज उठाए, भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे बढे और देश को एक विकासशील देश बनने में मदद करें।

दोस्तों इसी तरह के आर्टिकल सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करे और इसे Kala dhan essay in hindi अपने दोस्तों में शेयर जरुर करे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *