परिणीति चोपड़ा जीवन परिचय Parineeti chopra biography in hindi

Parineeti chopra biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से परिणीति चोपड़ा के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और परिणीति चोपड़ा के जीवन परिचय को पढ़ते हैं ।

parineeti chopra biography in hindi
parineeti chopra biography in hindi

image source –https://en.wikipedia.org/wiki

जन्म स्थान व परिवार – परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को भारत के हरियाणा राज्य के अंबाला में हुआ था । इनके पिता का नाम पवन चोपड़ा है जो एक व्यापारी हैं । उनकी माता का नाम रीना चोपड़ा है । इनके माता पिता इनको बहुत प्यार करते हैं । परिणीति चोपड़ा के उपनाम परी , तिशा है । परिणीति चोपड़ा फिल्म जगत की मशहूर हीरोइन प्रियंका चोपड़ा , बार्बी हांडा , मीरा चोपड़ा की चचेरी बहन हैं । इनके भाइयों के नाम शिवांग चोपड़ा एवं सरज चोपड़ा है । परिणीति चोपड़ा की पसंदीदा हीरोइन रानी मुखर्जी हैं । परिणीति चोपड़ा के पसंदीदा अभिनेता सेफ अली खान है ।

शिक्षा – परिणीति चोपड़ा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई कान्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी स्कूल से की है । यह स्कूल अंबाला में ही है । यहां से उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई की है ।परिणीति चोपड़ा ने 12वीं क्लास प्रथम श्रेणी में पास किया है । वह पढ़ाई लिखाई में बहुत ही अच्छी थी , उनका दिमाग बहुत अच्छा था । उनके माता-पिता ने जब परिणीति चोपड़ा का मन पढ़ाई-लिखाई ने लगाते हुई देखा तब उन्होंने अपनी बेटी की पूरी मदद की थी , अपनी बेटी का हौसला बढ़ाया था ।

इसके बाद वह मेहनत करती गई और प्रथम स्थान प्राप्त करती गई । 12वीं क्लास पास करने के बाद परिणीति चोपड़ा ने एक निवेश बैंकर बनने का निर्णय लिया था । एक निवेश बैंकर की पढ़ाई करने के लिए परिणीति चोपड़ा इंग्लैंड चली गई थी । इंग्लैंड के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से उन्होंने आगे की पढ़ाई प्रारंभ की और मैनचेस्टर इंग्लैंड के ही विश्वविद्यालय से उन्होंने ग्रेजुएशन किया था । इंग्लैंड के मैनचेस्टर से उन्होंने व्यापार , अर्थशास्त्र और वित्त ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की थी ।

पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंग्लैंड में ही जॉब ढूंढना प्रारंभ कर दिया था लेकिन जॉब ना मिलने के कारण  उनको भारत वापस आना पड़ा था । परिणीति चोपड़ा ने एसएससी की परीक्षा भी दी थी और इस परीक्षा में वह पूरे भारत में प्रथम स्थान पर आई थी । इसके बाद भारत की पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के द्वारा उनको सम्मानित किया गया था क्योंकि उन्होंने एसएससी में प्रथम स्थान प्राप्त करके भारत देश का नाम रोशन किया था ।

परिणीति चोपड़ा का फिल्मी केरियर – परिणीति चोपड़ा कभी भी हीरोइन नहीं बनना चाहती थी । जब वह इंग्लैंड से शिक्षा प्राप्त करके भारत आई तब उन्होंने फिल्म डायरेक्टर से कांटेक्ट किया और एक सलाहकार की जॉब करने लगी थी लेकिन वह फिल्म जगत के लोगों के साथ रहकर उनका मन एक अभिनेत्री बनने का हुआ और डायरेक्टर ने उनकी काबिलियत और सुंदरता को देखते हुए उनको एक मौका दिया । 2011 को परिणीति चोपड़ा के लिए मौका दिया गया था ।

2011 में बनी फिल्म लेडीज वर्सेस रिक्की बहल में  उन्होंने काम किया और फिल्म जगत में अपना डेब्यू किया था । परिणीति चोपड़ा एक खूबसूरत अभिनेत्री होने के साथ एक गायक भी हैं । उन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज से गाने गाए हैं । वह एक शांत स्वभाव एवं खूबसूरत अभिनेत्री हैं जो सुर्खियों में छाई हुई हैं । वह कई बार अपने फिटनेस को लेकर चिंतित हुई थी । ऐसा कहा जाता है कि जब उन्होंने फिल्म जगत में अपना कैरियर बनाना प्रारंभ किया था तब उन्होंने अपने वजन को बहुत ही कम किया था ।

अपना वजन कम करने के लिए परिणीति चोपड़ा को एक पुरस्कार भी मिला था । जब परिणीति चोपड़ा को वजन कम करने के लिए पुरस्कार दिया गया था तब सोशल मीडिया पर फिल्म जगत के सबसे अच्छे अभिनेता ऋषि कपूर ने लिखा था कि परिणीति चोपड़ा को वजन कम करने के लिए पुरस्कार दिया जा सकता है तब मुझे वजन बढ़ाने के लिए पुरस्कार क्यों नहीं दिया जा सकता है । इस तरह से परिणिती चोपड़ा ने अपना केरियर प्रारंभ किया है । आज वह फिल्म जगत में बहुत फेमस हीरोइन है क्योंकि वह बहुत ही अच्छी लगती हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल परिणीति चोपड़ा जीवन परिचय parineeti chopra biography in hindi यदि पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *