रीमा लागू की जीवनी Reema lagoo biography in hindi

Reema lagoo biography in hindi

reema lagoo history in hindi-दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपको बॉलीवुड की एक बेहतरीन अभिनेत्री रीमा लागू के बारे में बताने वाले हैं उन्होंने अपने जीवन में बहुत सारी फिल्मों में काम किया है.फिल्मो में इन्होंने सुपर स्टार की मां का किरदार निभाया है. वाकई में इनकी एक्टिंग में दम है.शुरुआत में ये मुंबई के एक बैंक में काम करती थी काफी साल इन्होंने बैंक में काम करते ही अपना समय बिताया था लेकिन अपनी एक्टिंग की शौक की वजह से उन्होंने बॉलीवुड में एक्टिंग में अपना कैरियर बनाया. इन्होंने बॉलीवुड की कई प्रसिद्ध फिल्मों के अलावा कई बेहतरीन सीरियलों में भी काम किया है तो चलिए पढ़ते हैं रीमा लागू के जीवन के बारे में शुरू से

Reema lagoo biography in hindi
Reema lagoo biography in hindi

image source-https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Reema_Lagoo.jpg

शुरुआती जीवन

रीमा लागू का जन्म 21 जून 1958 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से ही की उसके बाद उन्होंने मुंबई के एक कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की लेकिन इन्हें एक्टिंग करना बेहद पसंद था इसलिए उन्होंने फिल्मों में काम करना ही उचित समझा.
जीवन में परिश्रम
रीमा लागू ने अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए काफी परिश्रम किया है.बॉलीवुड की फिल्मो में काम करने से पहले इन्होंने मुंबई के एक बैंक में काम किया और पिछले कई सालों से बॉलीवुड में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयत्न किया.इसी के साथ में वो बॉलीवुड और टीवी सीरियलों में भी काम करने के प्रति विशेष रुचि रखती थी.इन्होंने अपने शौक को पेशन बनाया और जिंदगी में परिश्रम करते हुए आगे बढ़ती गयी.

कैरियर की शुरुआत

रीमा लागू ने अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म आक्रोश से की थी इस फिल्म में इन्होंने एक नौटंकी डांसर का रोल निभाया था इस फिल्म में इन्होंने नसीरुद्दीन शाह के साथ में काम किया.उन्होंने इस फिल्म के बाद इसी साल शशि कपूर के साथ Kalyug फिल्म में भी काम किया इन्हीं फिल्मों के साथ इनके कैरियर की शुरुआत हुई और ये लगातार आगे बढ़ती चली गयी.

अन्य फिल्में

रीमा लागू ने अपने जीवन में बहुत ही बेहतरीन फिल्में की है इनमें ज्यादातर मां का रोल निभाया है. 1988 में आई फिल्म Qayamat Se Qayamat Tak मैं इन्होंने आमिर खान के साथ में काम किया यह फिल्म अच्छी चली इसके बाद उन्होंने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया मैं काम किया इस फिल्म में इनका रोल कौशल्या चौधरी का था उन्होंने और भी कई फिल्में बनाई और इनकी एक्टिंग की सराहना की गई.

उन्होंने सलमान खान की फिल्म Patthar Ke Phool में काम किया इस फिल्म में इनका नाम मीरा था इन्होंने अजय देवगन और सुनील शेट्टी की जबरदस्त फिल्म Dilwale में काम किया इस फिल्म में इन्होंने अजय देवगन की मां के रोल को निभाया इसके बाद उन्होंने 1994 की पारिवारिक फिल्म Hum Aapke Hain Koun में काम किया इन्होंने गोविंदा की डबल रोल वाली फिल्म जुड़वा में प्रेम मल्होत्रा की मां का रोल किया.

शाहरुख खान की जबरदस्त मूवी यस बॉस में इन्होंने काम किया इन्होंने गोविंदा और अनिल कपूर की जबरदस्त कॉमेडी फिल्म Deewana Mastana में काम किया इन्होंने गोविंदा की जबरदस्त कॉमेडी फिल्म आंटी नंबर वन में भी विजयलक्ष्मी के रोल को निभाया.शाहरुख खान की जबरदस्त फिल्म कुछ कुछ होता है में इन्होंने अंजलि की माता के रोल को निभाया. उन्होंने यमराज और चित्रगुप्त पर बनी जबरदस्त कॉमेडी फिल्म तकदीरवाला में सूरज की माता का रोल निभाया. सलमान की जबरदस्त पारिवारिक फिल्म Hum saath-saath Hain में इन्होंने काम किया.

इन्होंने 2001 में आई सनी देओल की जबरदस्त एक्शन फिल्म इंडियन में काम किया.इन्होंने रितिक रोशन और करीना कपूर की बेहतरीन फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूं मैं काम किया.फिल्म कल हो ना हो मैं इन्होंने मिसेज माथुर के रोल को निभाया इसके बाद उन्होंने और भी कई फिल्मों में काम किया. 2014 में उन्होंने संजय दत्त की फिल्म उंगली में काम किया उन्होंने अपने जीवन में कई फिल्मों में काम किया है. यहां पर सिर्फ कुछ गिनी-चुनी फिल्मों के बारे में ही बताया गया है.

टेलीविजन सीरियल

1994 में SAB TV पर आने वाले कार्यक्रम श्रीमान श्रीमती में कोकिला कुलकर्णी के रोल को निभाया इसी साल शुरू होने वाले सास बहू पर आधारित एक कार्यक्रम तू तू मैं मैं मैं उन्होंने काम किया. 2012 में उन्होंने लाखों में एक नामक सीरियल में काम किया. रीमा लागू ने अपने जीवन में इन सीरियलों के अलावा भी कई सारे जबरदस्त सीरियलों में काम किया है.
वास्तव में बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया में रीमा लागू का महत्वपूर्ण स्थान है.

इनकी मृत्यु

इनकी मृत्यु 2017 में हुई.खबरों के अनुसार ये अपने घर पर आराम कर रही थी तभी रात में इनको सीने में दर्द हुआ इन्होंने घरवालों से इस बारे में कहा लेकिन कुछ ही समय बाद इनकी मृत्यु हो गई और जांच के बाद पता लगा की हृदय गति के रुक जाने के कारण इनकी मृत्यु हुई थी.
वास्तव में रीमा लागू एक बेहतरीन कलाकार थी जिन्होंने बड़े बड़े सुपरस्टार के साथ फिल्मों में उनकी मां के रोल को निभाया है जब इनकी मृत्यु हुई तो बड़े बड़े सुपरस्टार भी इनसे मिलने के लिए आए और दुख जाहिर किया वास्तव में हिंदी टेलीविजन और बॉलीवुड की दुनिया में रीमा लागू का नाम हमेशा याद किया जाएगा क्योंकि इन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए एक बहुत बड़ी पहचान बनाई है

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Reema lagoo biography in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *