मतदाता जागरूकता अभियान निबंध Matdata jagrukta abhiyan essay in hindi
Matdata jagrukta abhiyan essay in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में जानेंगे तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस निबंध को
प्रस्तावना
मतदाता जागरूकता से तात्पर्य मतदाताओं को जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है उनको मतदान करने के प्रति जागरुक करना है जिससे वह हमेशा मतदान करें और जागरूकता के साथ देश के ईमानदार और योग्य नेता को चुने। मतदाता जागरूकता के लिए कई सारे अभियान भी चलाए जाते हैं वास्तव में यदि इन अभियानों से लोग जागरूक हो तो हमारा देश तेजी से विकास कर सकता है।
मतदाता जागरूकता अभियान की जरूरत क्यों पड़ती है
मतदाता जागरूकता अभियान की जरूरत इसलिए पड़ती है क्योंकि गांव के लोग,बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जो अपने मतदान के महत्व को नहीं समझते वह सिर्फ यही सोचते हैं कि सिर्फ हमारे मतदान करने से क्या होगा यानी सिर्फ मेरे मतदान करने से सरकार बदल तो नहीं जाएगी बस उनकी यही सोच हमारे देश को पीछे रख देती है।
बहुत से गांव या अनपढ़ लोग ऐसे भी होते हैं जो मतदान नहीं करते वह इस मतदान के महत्व को नहीं समझते, वह अपने मत को अनमोल नहीं समझते और वोट नहीं देते जिस वजह से देश में एक अच्छी सरकार नहीं आ पाती इसलिए मतदाता जागरूकता के अभियान को चलाने की जरूरत पड़ती है। हम सभी को चाहिए कि इस तरह के अभियानों में हम सहयोग दें और इस अभियान को आगे बढ़ाएं।
मतदाता जागरूकता अभियान
यह अभियान स्कूल या कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा शुरू किया जा सकता है इस अभियान में बहुत से स्कूल या कॉलेज के विद्यार्थी गांव-गांव जाकर गांव वासियों को मतदान के प्रति जागरुक करते हैं वह अपने साथियों को भी जागरुक करते हैं वह सभी मतदान की प्रतिज्ञा करते हैं और दूसरों को भी आगे आने के लिए बढ़ावा देते हैं। उनके इस अभियान में छात्र-छात्राएं एवं उनके शिक्षक भी शामिल होते हैं। कई बार वह घूम घूम कर लोगों को जागरुक करते हैं वह कई तरह के नारे भी लगाते हैं।
मतदाता जागरूकता अभियान में नारों का महत्व
मतदाता जागरूकता अभियान में नारों का विशेष महत्व है जिस तरह से लोग एक बहुत लंबी बात नहीं समझ पाते वह एक छोटी सी बात को आसानी से समझ जाते हैं उसी तरह हम नारों के जरिए लोगों को मतदान के प्रति जागरुक कर सकते हैं। मतदाता जागरूकता के प्रति कई सारे नारे बनाए गए हैं लोगों को जागरूक करने के लिए वह गांव गांव, शहर शहर घूमकर नारों के जरिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश करते हैं। नारो के जरिए लोग आकर्षित होते हैं और उनकी बात को सही तरह से समझ पाते हैं।
यह अभियान सफल होता है तो बदलाव
अगर मतदाता जागरूकता अभियान वास्तव में सफल हो तो गांव के सभी लोग अपना मतदान सोच समझकर एक अच्छे नेता को देंगे और वह मतदान जरूर करेंगे वो अपने मतदान के महत्व को समझेंगे इसके अलावा जो छात्र सिर्फ यह समझते थे कि हमारे मतदान करने से क्या होगा इससे देश की सरकार तो नहीं बदल जाएगी वह भी जागरुक होकर अपना कीमती वोट एक अच्छी सरकार को देंगे और हमारे देश में एक अच्छी सरकार आएगी।
कई बार ऐसा होता है कि मतदान के प्रति जागरूकता के ना होने की वजह से जिस सरकार को देश में आना चाहिए वो सरकार नहीं आ पाती और फिर लोग बाद में अपनी किस्मत को कोसते हैं अगर वास्तव में यह अभियान सफल होता है तो देश कई तरह की समस्याओं से निजात पा सकता है। देश में सड़कों की,पानी की अनेक तरह की समस्याये खत्म हो जाएंगी और देश तेजी से विकास करेगा।
उपसंहार
हमें भी मतदाता जागरूकता के इस अभियान के साथ जुड़ना चाहिए और लोगों को जागरुक करना चाहिए क्योंकि इस अभियान के जरिए लोगों को जागरुक करना अपने देश को जागरुक करना है। अपने देश को उन्नति के मार्ग पर पहुंचाना है इसलिए हमें हमेशा इस आंदोलन को सहयोग करना चाहिए और जीवन में अपने भविष्य को सुरक्षित रखना चाहिए।
- मतदाता जागरूकता स्लोगन Matdata jagrukta slogan in hindi
- मतदान का महत्व पर निबंध Importance of voting essay in hindi
- मेरा वोट मेरा अधिकार निबंध mera vote mera adhikar essay in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Matdata jagrukta abhiyan essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.
It’s..help me a lot…for my..debate competiton…thnq so much ..for ur .
Information..😊
Sahi essay hai mya11class up bord Ka Student hoo muje isse bahut madat mili thank you
It’s help me a lot………………………………………… for my speech .thanks
Thanx sania ji