मतदान का महत्व पर निबंध Importance of voting essay in hindi
Matdan ka mahatva nibandh
आज हम सभी को मतदान के महत्व को समझना होगा क्योंकि हमारे द्वारा किया गया मतदान से ही हमारा और हमारे देश का भविष्य बनेगा । आज हम सभी को यह सोचने की आवश्यकता है कि हम हमारे वोट का उपयोग किस तरह से करें । हम सभी को अपनी बुद्धि का उपयोग करके इस 1 वोट का उपयोग करना चाहिए जब तक हम अपनी बुद्धि के साथ वोट का उपयोग नहीं करेंगे तब तक हमारे देश का विकास संभव नहीं है ।
हमारे देश के साथ और हमारे देश की गरीब जनता के साथ कई नेता अन्याय करते है जब हम हमारे एक वोट के जरिए उन नेताओं को सबक सिखाएंगे तब हमारे एक वोट की कीमत उनको पता चलेगी कि हमारे वोट के बगैर उनकी कोई औकात नहीं है तो वह हमारे देश का विकास करेंगे और वो हमारे देश की जनता के साथ भी इंसाफ करेंगे ।
एक वोट के माध्यम से ही सरकार चुनी जाती है और वह सरकार हमारे देश को चलाती हैं देश में किस तरह से रोजगार उत्पन्न हो, देश के किसानों को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए और देश की सुरक्षा किस तरह से की जाए इन सभी मुद्दों पर वह सरकार काम करती है । जिससे हमारा देश मजबूत होता है और हमारे देश के किसान मजबूत होते हैं इसलिए हमारा एक वोट कितना महत्वपूर्ण है और मतदान करना कितना महत्वपूर्ण है यह हमको समझना पड़ेगा ।
आज जब हम कहीं पर काम करते हैं और काम करने के बाद जब वह व्यक्ति हमें पैसा देता है तो उस पैसों से ही हम अपना घर चलाते हैं उसी प्रकार जब हम चुनाव के समय वोट डालने जाते हैं और अपना वोट डालते हैं तो उस वोट की गिनती के द्वारा ही सरकार बनती है और वह हमारे देश को चलाते हैं ।
अगर हम वोट डालने ही नहीं जाएंगे तो हमारा देश कमजोर होगा जब हमारे देश में बोट ही नहीं डलेंगे तो कोई भी नेता बन जाएगा और हमारे देश को बर्बाद कर देगा । जब सब हमारे देश में वोट डालते हैं तो देश आगे बढ़ता है।
सभी नेताओं को पता होता है कि जनता के वोट से ही वह सरकार मैं मंत्री बन सकते है और मंत्री बनने के बाद वह देश और जनता के हित में कार्य करते है अगर वह जनता और देश के हित में कार्य नहीं करेगा तो जनता उसको फिर कभी भी वोट नहीं देगी और उसका राजनीतिक कैरियर खत्म हो जाएगा इसीलिए हम सभी को वोट डालने के लिए जरूर जाना चाहिए और लोगों को भी वोट डालने के लिए जागरूक करना चाहिए ।
जब चुनाव का समय आता है तो हमारा दायित्व बनता है कि हम सही व्यक्ति को चुनकर चुनाव में जिताए, सभी काम छोड़कर सबसे पहले वोट देने के लिए जाना चाहिए क्योंकि हमारे एक वोट की कीमत सबसे अधिक होती है क्योंकि एक वोट के माध्यम से सरकार बन भी जाती है और सरकार गिर भी जाती है ।
जो हमारे हित में सोचे और गरीब जनता के हित में सोचे उसी व्यक्ति को चुनाव में जिताना चाहिए। अगर कोई हमको अपनी बातों में लुभाने की कोशिश करें तो उसकी बातों में कभी नहीं आना चाहिए और उस व्यक्ति के बारे में पता कर लेना चाहिए कि वह किस तरह का व्यक्ति है क्या वह वाकई में दूसरों के बारे में सोच सकता है ।
अगर वह दूसरों के बारे में सोचता है और पिछली जिंदगी में भी कई लोगों की मदद कर चुका है तो उस व्यक्ति को वोट देकर चुनाव में जिताना चाहिए जिससे कि वह हमारे देश का भविष्य उज्जवल बना सके और देश की गरीब जनता को विकास की ओर ले जा सके ।
- मेरा वोट मेरा अधिकार निबंध mera vote mera adhikar essay in hindi
- विद्यार्थी और राजनीति पर निबंध vidyarthi aur rajneeti essay in hindi
हमारे इस पोस्ट Importance of voting essay in hindi को अपने दोस्तों में शेयर जरुर करे.