मतदाता जागरूकता स्लोगन Matdata jagrukta slogan in hindi
मतदाता जागरूकता स्लोगन Matdan slogan in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल मतदाता जागरूकता पर नारे हर किसी नौजवान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आज हम देखें तो चुनाव में वोट देना हमारे लिए बेहद जरूरी है क्योंकि नेता ही हमारे देश की तकदीर बदलते हैं और नेता ही हमारे देश की तस्वीर बदलते हैं.हम अगर अपना वोट सही नेता को दे तो हम अपने देश को तरक्की की राह पर आगे बढ़ा सकते हैं.हमारे द्वारा लिखे गए मतदाता जागरूकता पर स्लोगन जरूर ही आपके रगों में जुनून भर देंगे और आप जरूर ही मतदान करेंगे तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस आर्टिकल को

जवान,बूढों फिर बतिआओ पहले वोट डालकर आओ
खुशी में तुम झूम जाओगे जब सही वोट डालकर आओगे
पैसा कमाना है जरूरी वोट डालना उससे भी जरूरी
नौजवानों, बूढों वोट डालो देश की सुरक्षा को कवच में बांधो
जब तुम वोट डालोगे तभी तुम सुख पाओगे
ना लो वोट के बदले पैसा क्योकि सबसे कीमती है सही फैसला
जब तक तुम वोट ना डालोगे तब तक खुशी ना तुम पाओगे
दोस्तों इन नारों को याद कर लीजिए और अपने दिल में बिठा लीजिए क्योंकि हमें यानी मतदाताओं को जागरूक होना है और इस देश को सुरक्षित रखना है हमें देश के लिए कुछ ऐसे नेताओं की जरूरत है जो वास्तव में देश के लिए कार्य करें और देश को ऊंचाई पर ले जाएं तो चलिए हम आज से दिल से यह शपथ लेते हैं कि हम देश के लिए मतदान करेंगे और देश की सुरक्षा के लिए एक सही निर्णय लेंगे.
Related-मतदाता जागरूकता पर निबंध Voter awareness essay in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Matdata jagrukta slogan in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूले हैं और हमें कमेंटस के जरिये बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Matdan slogan in hindi कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।