कोफी अन्नान बायोग्राफी या जीवनी Kofi annan biography in hindi

Kofi annan biography in hindi

Kofi annan – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कोफी अन्नान के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और कोफी अन्नान के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Kofi annan biography in hindi
Kofi annan biography in hindi

कोफी अन्नान के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – कोफी अन्नान घानाई देश के कूटनीतिज्ञ थे । कोफी अन्नान का जन्म 8 अप्रैल 1938 को घाना देश के कुसमी मे हुआ था । कोफी अन्नान की पहली पत्नी का नाम तीती अलकीज था जिसके साथ कोफी अन्नान का विवाह 1965 को हुआ था । कोफी अन्नान और तीती अलकीज का यह विवाह 1983 तक ही चल सका था । इसकेेेे बाद  कोफी अन्नान ने नाने मारिया अन्नान  से विवाह करने का फैसला किया था और दोनों ने 1984 को विवाह कर लिया था ।

कोफी अन्नान के बच्चों के नाम इस प्रकार से हैं कोजो अन्नान ,  निना क्रोंस्टेड्ट द ग्रूट , एमा अन्नान आदि । इनके परिवार के बारे मेंं ऐसा कहा जाता है की इनके पिताजी , चाचा और दादाजी आदिवासी समुदाय के थे । इनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था ।

कोफी अन्नान की शिक्षा के बारे मे – कोफी अन्नान की उम्र जब पढ़ने लिखने की हुई तब उनके पिता ने कोफी अन्नान को प्रारंभिक शिक्षा दिलाने के लिए मफिन्तिस्म स्कूल मे भर्ती करा दिया था । कोफी अन्नान पढ़ लिखकर एक कामयाब इंसान बनना चाहते थे जिसके लिए निरंतर मेहनत करते रहते थे । 1954 से 1957 तक कोफी अन्नान ने मफिन्तिस्म स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी । जब उन्होंने इस स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी कर ली थी तब उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए , पढ़ाई के क्षेत्र में उनकी रुचि को देखते हुए 1957 में उनको छात्रवृत्ति दी गई थी जिससे कि वह अपनी आगे की पढ़ाई कर सकें ।

छात्रवृत्ति प्राप्त करके कोफी अन्नान अमेरिका चले गए  थे । जहां से वह अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त करने जा रहेे थे । 1958 से लेकर 1961 तक कोफी अन्नान ने मिनेसोटा राज्य के सन्त पौल शहर में स्थित मैकैलेस्टर कॉलेज से शिक्षा लेना प्रारंभ कर दिया था । इस कॉलेज से कोफी अन्नान अर्थशास्त्र की पढ़ाई कर रहे थे । जहां से उनकी लगन और मेहनत का जज्बा बढ़ रहा था । 1961 में उन्होंने इसी कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त कर ली थीं । कोफी अन्नान यहीं पर रुकने वाले नहीं थे और भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करना चाहते थे जिसके लिए वह 1961 में अंतरराष्ट्रीय संबंध में पढ़ाई करने के लिए जिनेवा के ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से पढ़ाई करने लगे थे ।

इसी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से उन्होंने डी.ई.ए की डिग्री प्राप्त की है । इस तरह से कोफी अन्नान ने शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त की हैैैैैैै । कोफी अन्नान मेहनत और लगन के साथ शिक्षा प्राप्त करते थे ।

कोफी अन्नान के द्वारा संयुक्त राष्ट्र में किए गए कार्य के बारे में – कोफी अन्नान बहुत ही समझदार और साहसी व्यक्ति थे । उनको एक कूटनीतिज्ञ व्यक्ति के नाम से भी जाना जाता है । कोफी अन्नान के संयुक्त राष्ट्र कार्यकाल के बारे में ऐसा कहा जाता है कि कोफी अन्नान ने 1962 को संयुक्त राष्ट्र के कार्यकाल को संभाला था जो कार्यकाल उन्होंने 1974 तक संभाला था । इसके बाद उनके कार्य की प्रशंसा की गई थी । कोफी अन्नान जो भी कार्य करते थे वह उस कार्य को सफलता के साथ करते थे । उनकी मेहनत , लगन और परिश्रम को देखते हुए उनको 1974 में एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र के कार्यकाल में शामिल किया गया था जो कार्यकाल कोफी अन्नान ने 1974 से 2006 तक संभाला था ।

कोफी अन्नान बहुत ही सरलता के साथ संयुक्त राष्ट्र के सभी कार्यों को देखते थे । 1 जनवरी 1997 से 30 दिसंबर 2006 तक कोफी अन्नान के द्वारा संयुक्त राष्ट्र के कार्यकाल को संभाला गया था । 1 जनवरी 1997 को कोफी अन्नान को जब संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के रूप में चुना गया था तब वह महासचिव के पद पर काफी अच्छे अच्छे कार्य करते थे जिस कार्य की प्रशंसा लोगों के द्वारा की गई थी । वह बहुत ही साहसी व्यक्ति थे उन्होंने कभी भी मेहनत करने से अपने कदम पीछे नहीं हटाए थे । शिक्षा से लेकर संयुक्त राष्ट्र के लिए दिए गए योगदान तक उन्होंने पूरी मेहनत लगन के साथ कार्य किया है ।

कोफी अन्नान के कार्य की प्रशंसा हम सभी को करना चाहिए । वह संयुक्त राष्ट्र के सभी कार्यों को समझदारी से करते थे । सभी लोगों को साथ लेकर  संयुक्त राष्ट्र के सभी कार्यों को सरलता से हल कर देते थे ।

कोफी अन्नान को मिले अवार्ड के बारे में – कोफी अन्नान के कार्य को देखते हुए काफी लोग खुश हुए थे क्योंकि वह मेहनत और लगन के साथ कार्य करते थे । उनकी मेहनत , लगन और कार्य को देखकर कोफी अन्नान को नोबेल शांति पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है । इसके साथ-साथ इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार भी उनको देकर सम्मानित किया जा चुका है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख कोफी अन्नान का जीवन परिचय Kofi annan biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में किसी तरह की कोई गलती नजर आए तो हमें उस गलती के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधारने की कोशिश करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *