दया जेठालाल गड़ा (दिशा वकानी) की जीवनी Disha vakani biography in hindi

Disha vakani biography in hindi

Disha vakani(dayaben) biography-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हम आपको जिस महान हस्ती के बारे में बताने वाले हैं उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ किया है और अपनी कला के दम पर अपनी पहचान घर-घर तक बनाई है उनका सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर किसी की जुबान पर है बच्चे,बूढ़े,नौजवान हर कोई उनके सीरियल को देखना पसंद करता है चलिए जानते हैं दिशा वकानी यानी दयाबेन गडा के जीवन के बारे में.

Disha vakani biography
Disha vakani biography

Image source- https://commons.wikimedia.org/wiki/File:DishaVakani.jpg

जन्म और परिवार- दिशा वकानी का जन्म 17 सितंबर 1978 में गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था इनके पिता भीम वकानी एक छोटी सी थिएटर कंपनी चलाते थे. पहले गुजरात में लड़कियों का थिएटर के क्षेत्र में काम करने का कोई चलन नहीं था जिस वजह से उन्हें अपनी कंपनी के लिए लड़कियों की जरूरत पड़ती थी.

कैरियर की शुरुआत– दयाबेन ने बचपन में ही सोच लिया था कि मैं भी अपने पापा की मदद करूंगी और थियेटर में काम करूंगी. उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई की और फिर डिप्लोमा किया इसके बाद वह अपने पापा के साथ थिएटर के काम में लग गई.दया ने अपने शुरुआती समय में बहुत सी निम्नलिखित फिल्मों में काम किया था जैसे कि फूल और आग,देवदास,मंगल पांडे,जोधा अकबर,लव स्टोरी आदि

इसके अलावा उन्होंने कुछ सीरियलों में भी काम किया जैसे कि खिचड़ी और तारक मेहता का उल्टा चश्मा.दया ने भले ही इन फिल्मों में थोड़ी सी भूमिका निभाई हो लेकिन वह इन फिल्मों से कुछ खास पहचान नहीं बना पाई लेकिन कहते हैं कि अगर एक इंसान में कुछ करने का हुनर हो और वह अपने हुनर के साथ काम करें तो जिंदगी में वह बहुत ही आगे निकल सकता है.

तारक मेहता का उल्टा चस्मा के साथ शुरुआत- 2008 की बात है कि एक दिन उनकी एक सहेली ने उन्हें बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा नामक सीरियल के लिए ऑडिशन हो रहे हैं दया ने उन ऑडिशन में हिस्सा लिया और उनका सिलेक्शन हो गया.

वो उस टाइम से तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में जेठालाल की पत्नी की भूमिका में रही  है और उनके भाई सुंदर बने जो कि हकीकत में भी उनके भाई हैं और उनका नाम मयूर है इस सीरियल के लिए दया ने बहुत मेहनत की, उन्होंने बहुत ही अच्छी कॉमेडी की जो लोगों को बहुत ही पसंद आई.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा फैमिली शो है जिसे हम पूरी फैमिली के साथ देख सकते हैं दया का किरदार सबसे बेहतरीन है आज घर घर में यह सीरियल देखा जाता है जब इन कलाकारों ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शुरू किया तो इनको भी इतनी उम्मीद नहीं होगी कि यह सीरियल देखते ही देखते लोगों के दिलों पर इतना राज करेगा कि इसके किरदारों की पहचान हर कोई कर पाएगा.

Related- आज की अदालत के रजत शर्मा की जीवनी Rajat sharma biography in hindi

आज इन सीरियलों के वजह से दिशा वकानी को दिशा वकानी के नाम से नहीं बल्कि दया बेन के नाम से जाना जाता है इनकी जोड़ी जेठालाल के साथ बहुत ही अच्छी जमती है, इनका सीरियल आज लगभग 8 या 9 साल पूरे कर चूका हैं. आज भी यह सीरियल बहुत ही फेमस है और लोगों के दिलों पर राज करता है दया ने इस सीरियल के जरिए बहुत बड़ी पहचान बना ली है इस सीरियल में उनके भाई मयूर को भी काफी तारीफ मिली है

दया और उनके भाई मयूर की एक्टिंग बहुत ही जबरदस्त है, काफी हद तक इन दोनों की एक्टिंग से ही हम कह सकते हैं कि यह सीरियल सुपर हिट हो चुका है. आज दया किसी पहचान की मोहताज नहीं रही है शायद शुरुआत में दया को इतना पता नहीं था कि वह इतनी बड़ी पहचान बन जाएंगी.

आज देश के बच्चे भी उनको जानते हैं और इस सीरियल को देखकर लोटपोट हो जाते हैं. हम आशा करते हैं कि दयाबेन गडा यानी दिशा वकानी का सीरियल लगातार इसी तरह से रिकोर्ड तोड़ता रहे और इसी तरह दया लोगों के दिलों पर हमेशा राज करती रहे.

दोस्तों हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Disha vakani biography कैसा लगा.अगर आप चाहें हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें इसी तरह के अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें और हमारा Facebook पेज लाइक जरूर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *