जिविधा शर्मा बायोग्राफी इन हिंदी Jividha sharma biography in hindi
Jividha sharma biography in hindi
Jividha sharma – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज की पूर्व में रही एक्ट्रेस जीविधा शर्मा के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और हिंदी फिल्मों के साथ-साथ पंजाबी , तेलुगु फिल्मों में काम करने वाली हीरोइन जीविधा शर्मा के बारे में जानते हैं ।
Image source – http://celebritywc.com/jividha-sharma.html
जीविधा शर्मा के जन्म के बारे में – भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज की महान अभिनेत्री जीविधा शर्मा का जन्म 10 दिसंबर 1980 को भारत की राजधानी दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था । जीविधा शर्मा एक ऐसी फिल्म अभिनेत्री रही है जिन्होंने फिल्मों की दुनिया आने के लिए बहुत संघर्ष किया था । परंतु उनकी मेहनत और लगन में कुछ कमी रह गई होगी इसलिए वह फिल्मों की दुनिया में एक सफल अभिनेत्री नहीं बन सकी । दोस्तों जीविधा शर्मा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी अभिनेत्री रही हैं जो कुछ फिल्मों में काम करने के बाद एकदम से फिल्मों की दुनिया से गायब हो गई है ।
अभी वह कहां है क्या कर रही हैं ? इसके बारे में कुछ भी जानकारी प्राप्त नहीं है । सबसे बड़ी बात यह है की फिल्मों की दुनिया में काम करने के लिए , वहां तक पहुंचने के लिए भारत की कई लड़कियां मेहनत कर रही हैं कि उनको फिल्म में काम करने का मौका मिल जाए परंतु उनको मौका नहीं मिल पा रहा है लेकिन जीविधा शर्मा को फिल्मों की दुनिया में काम करने का मौका मिला परंतु वह फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम स्थाई रूप से नहीं जमा पाई है ।
जीविधा शर्मा की शिक्षा के बारे में – जीविधा शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के ही स्कूल से प्रारंभ की थी । जीविधा शर्मा अपनी पढ़ाई मे बहुत अब्बल आती थी ।उनको पढ़ाई करने का बहुत शौक था । उन्होंने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली से ही पूरा किया था । इसके बाद उन्होंने फिल्मों की दुनिया में आने का विचार बनाया था । अपने स्कूल के कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वह हिस्सा लेती थी । वहीं से जीविधा शर्मा को एक अभिनेत्री बनने का विचार आया था क्योंकि स्कूलों में वह एक्टिंग करने में फर्स्ट आती थी ।
जीविधा शर्मा के प्रारंभिक कैरियर के बारे में – दोस्तों जीविधा शर्मा भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज की एक महान अभिनेत्री रह चुकी हैं । जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से फिल्मों में काम किया है । जीविधा शर्मा ने फिल्मों की दुनिया में अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म ताल से की थी । जिस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का रोल ऐश्वर्या राय कर रही थी । जीविधा शर्मा ताल फिल्म मे साइड एक्ट्रेस का रोल अदा कर रही थी । जब जीविधा शर्मा को ताल फिल्म में काम करने का मौका मिला तब जीविधा शर्मा ने अपनी मेहनत और लगन से ताल फिल्म में काम किया था ।
जब फिल्म प्रोड्यूसर ने उनकी अदाकारी को देखा तब जीविधा शर्मा को ये दिल आशिक़ाना फिल्म में काम करने का मौका दिया था । यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी क्योंकि इस फिल्म में लव स्टोरी थी , इमोशनल ड्रामा था और फाइटिंग भी थी । ये दिल आशिकाना फिल्म मे जीविधा शर्मा एक डॉन की बहन बताई गई थी । जब जीविधा शर्मा इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी तब जीविधा शर्मा काफी मेहनत इस फिल्म को सुपर हिट कराने के लिए कर रही थी । 2002 में जब यह फिल्म ये दिल आशिकाना फिल्म थिएटर में लगी तब काफी दर्शकों ने इस फिल्म को देखा इस फिल्म की लव स्टोरी को पसंद किया था ।
परंतु यह फिल्म सुपर हिट नहीं हो पाई थी और जीविधा शर्मा को बहुत दुख हुआ था । जिसके बाद जीविधा शर्मा को भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज में दोबारा काम करने का मौका प्राप्त नहीं हुआ था । जब जीविधा शर्मा को हिन्दी फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिला तब जीविधा शर्मा पंजाबी फिल्मों में अपना कैरियर बनाने लगी थी । जीविधा शर्मा ने पंजाबी फिल्म में अपने कैरियर की शुरुआत पहली फिल्म गुरदास मान से की थी । यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी चली थी । दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद किया था ।
इसके बाद जीविधा शर्मा की पंजाबी फिल्म मिनी पंजाब थी । इसके बाद 2011 में जीविधा शर्मा की फिल्म यार अनामुले थी । यह फिल्म जब पंजाबी दर्शकों ने देखी तब काफी लोगों के द्वारा इस फिल्म को पसंद किया गया था । इसके बाद जीविधा शर्मा को दिल ले गायकी कुड़ी पंजाब दी फिल्म में काम करने का मौका मिला और जीविधा शर्मा ने उस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया था और वह इस फिल्म में अपना अभिनय कर रही थी । जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगी तब काफी लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया था , जीविधा शर्मा के अभिनय को पसंद किया था ।
इसके बाद 2013 में जीविधा शर्मा को पंजाब का शेर फिल्म मे काम करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को भी अपने हाथों से नहीं जाने दिया था । जीविधा शर्मा ने अपनी मेहनत और लगन से इस फिल्म में अपना अभिनय किया था । जिसके बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी । 2013 में ही जीविधा शर्मा को दिल साडा लुटिया गया फिल्म मेे काम करने का मौका मिला था और उन्होंने इस फिल्म में अपना अभिनय किया था । जिसके बाद पंजाब फिल्म इंडस्ट्रीज के लोग जीविधा शर्मा को अच्छी , बेहतरीन अदाकारी अभिनेत्री के रूप में पहचानने लगे थे ।
जीविधा शर्मा एक ऐसी अभिनेत्री रह चुकी हैं जिन्होंने तेलुगू , हिंदी , पंजाबी भाषाओं में फिल्में बनाई हैं । परंतु ज्यादा समय तक वह फिल्म इंडस्ट्रीज में नहीं रह पाई और वह आज फिल्मों की दुनिया से बहुत दूर जा चुकी हैं । आज यदि हम जीविधा शर्मा के बारे में बात करें तो कुछ भी पता नहीं है कि वह फिलहाल की स्थिति में कहां पर हैं क्या कर रही हैं ? सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ ऐसी खबरें भी हमें प्राप्त हुई है जिन खबरों के माध्यम से पता चला है कि जीविधा शर्मा ने शादी कर ली है और वह अपने परिवार के साथ अपना जीवन व्यतीत बड़े आसानी से कर रही हैं ।
फिल्मों की दुनिया से जीविधा शर्मा बहुत दूर जा चुकी हैं । फिल्मों के साथ-साथ जीविधा शर्मा ने धारावाहिक नाटकों में भी अपना किरदार निभाया है । परंतु वहां पर भी जीविधा शर्मा अपने आपको बेहतरीन अदाकारी साबित नहीं कर सकी हैं । जब उनकी यह फिल्म ये दिल आशिकाना बॉक्स ऑफिस पर लगी तब उस फिल्म में यह दिल आशिकाना गाना था उस गाने में बहुत अच्छी तरह से जीविधा शर्मा ने गाना गाया था । परंतु आज वह फिल्मों की दुनिया से बहुत दूर जा चुकी हैं ।
- ऐश्वर्या राय बच्चन के अनमोल विचार aishwarya rai quotes in hindi
- दिव्या भारती की जीवनी divya bharti biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख जीविधा शर्मा की जीवनी Jividha sharma biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।