July 20, 2019
ऐश्वर्या राय बच्चन के अनमोल विचार aishwarya rai quotes in hindi
aishwarya rai quotes in hindi
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऐश्वर्या राय बच्चन के अनमोल विचारों के बारे में बताने जा रहे हैं . चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और ऐश्वर्या राय बच्चन के अनमोल विचारों को बड़े ध्यान से पढ़ते हैं ।

- मेरे लिए कामयाबी की बात कोई आश्चर्यचकित बात नहीं है क्योंकि मैं यह जानती थी कि मैं अवश्य कामयाबी हासिल कर लूंगी ।
- मैं कोई भी काम योजना बनाकर नहीं करती हूं परंतु मैं वह करती हूं जिससे मुझे मजा आता है और जो काम करने से मुझे खुशी होती है और वह काम मुझे पसंद हो ।
- मैंने अपने दर्शकों पर विश्वास किया है . मैं जो भी काम करती हूं जैसा भी काम करती हूं उस काम के प्रति दर्शकों का प्यार और उनकी दिलचस्पी के कारण ही आज मैं यहां सहजता से काम कर रही हू।
- एक कॉमेडी एक्टर के लिए कॉमेडी करना बहुत ज्यादा मुश्किल होती है लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि कॉमेडी को मैं बहुत ही अच्छे तरीके से समझती हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं लोगों को हंसा सकती हूं ।
- मैं ऐसे स्वभाव कि नहीं हू कि मैं अपनी उपलब्धियों को अपने छत पर खड़ी होकर चिल्ला चिल्ला कर लोगों को बताऊं ।
- जिंदगी एक रंगमंच की तरह होती है और इस रंगमंच पर हम सभी के अपने अपने किरदार होते हैं इसीलिए अपने किरदार को निभाओ , बहुत अच्छी तरह से अपने किरदार को निभाना चाहिए ।
- मैं पढ़ाई एक वास्तुकार बनने के लिए कर रही थी मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था कि मैं एक फिल्म एक्टर बनु ना ही मेरा कोई सपना था ।
- जब मुझे अंग्रेजी फिल्म में काम करने का मौका मिला तब मैं डरने की बजाय बहुत अधिक उत्साहित हुई थी ।
- हर दिन मिलने वाले 100 व्यक्तियों में से 10 व्यक्ति ऐसे होते हैं जो आपको ठुकरा देते हैं यानी नापसंद कर देते हैं आप उनको देखते हो और सीखते हो कि आप सभी को खुश नहीं कर सकते हो ।
- मैं ऑफ स्क्रीन पर भावुक औरत तब बनती हूं जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को चोट पहुंचाता है ।
- भारत में एक सेक्सी लेडी होना अच्छा नहीं माना जाता है परंतु मॉडलिंग के क्षेत्र में नए चेहरों के लिए सेक्सी होना बहुत ज्यादा जरूरी है ।
- मुझे कभी भी अपनी बातों को सही ठहराना अच्छा नहीं लगता मेरे लिए कोई भी इतना इंपोर्टेंट नहीं है ।
- सुंदरता कभी भी स्थाई नहीं होती है , सुंदरता अस्थाई होती है जो समय बीतने के साथ बदलती रहती है ।
- मैं यह बात जानती हूं कि किसी फिल्म की भूमिका में यदि मैं फिट बैठती हूं तो उसके लिए मैं अवश्य साइन करवाई जाऊंगी मैं कभी किसी के पास भीख मांगने नहीं जाऊंगी ।
- हमारे परिवार में 3 सदस्य हैं और तीनों ही लोकप्रिय हैं इसलिए ने तुलना के चक्कर में कभी नहीं पड़ती हूं ।
- इंसान को समय की कसौटी पर खड़ा होना चाहिए ।
- मेरा यह मानना है कि कई ऐसे टॉपिक होते हैं जिन पर हमें चुप हो जाना लंबे समय के लिए फायदेमंद साबित होता है ।
- मैं एक साधारण चिंताओं वाली औरत हूं ।
- मेरा परिवार ही मेरी सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी है ।
- मुझे लोकप्रियता के चार्ट में सबसे ऊपर होने को लेकर कोई भी दुविधा या शक नहीं था लेकिन मैंने उस चार्ट में शामिल नहीं होना चाहा था ।
- सारा अली खान का जीवन परिचय sara ali khan biography in hindi
- दीपिका पादुकोण की कहानी deepika padukone biography hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख ऐश्वर्या राय बच्चन के अनमोल विचार aishwarya rai quotes in hindi यदि पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।