जनसँख्या वृद्धि पर निबंध Jansankhya vridhi ki samasya essay in hindi

Jansankhya vridhi ki samasya essay in hindi

दोस्तों आज का हमारा टॉपिक बेहद खास है यह टोपिक है jansankhya vriddhi essay in hindi दोस्तों आज जनसंख्या वृद्धि तेजी से बढती जा रही हैं आज हमारे देश में जनसंख्या जितनी तेजी से बढ़ रही है,किसी भी देश में इतनी तेजी से जनसंख्या नहीं बढ़ी,

Jansankhya vridhi ki samasya essay in hindi
Jansankhya vridhi ki samasya essay in hindi

जनसंख्या वृद्धि हमारी बहुत सारी समस्याओं में से एक है कहते हैं किसी भी चीज की अति बहुत बुरी होती है हम किसी भी क्षेत्र में देखें अति तो बुरी होती है इसी तरह जनसंख्या वृद्धि होना हमारे लिए एक बहुत ही गंभीर समस्या है,सरकार अपनी पूरी कोशिश कर रही है जनसंख्या को नियंत्रण में रखने के लिए लेकिन फिर भी जनसंख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही है,दोस्त पहले के मुकाबले जनसंख्या बहुत ही तेज गति से बढ़ रही है इस और सरकार ने भी बहुत से कदम उठाए हैं.

जनसंख्या के संदर्भ में बहुत सारे नारे भी दिए हैं हम दो हमारे दो और साथ में बहुत से प्रशिक्षण केंद्र भी खोले हैं साथ में देश के लोगों को टी वी चैनल रेडियो के माध्यम से इसके बारे में जानकारी दी जाती है,दरअसल एक बहुत ही गंभीर समस्या है,आज हमारे देश में वैसे भी बेरोजगारी है सोचीये कि जनसंख्या इतनी तेजी से बढ़ती गई तो लोगों को रोजगार कैसे मिलेगा,हमें इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

कुछ लोग तो ऐसा मानते हैं कि बच्चे भगवान की देन होते हैं उन्हें समझाने की जरुरत है जनसंख्या नियंत्रण करना हमारे हाथ में ही है,दोस्तों एक अनुमान के अनुसार 2025 तक भारत की जनसंख्या लगभग 15 अरब हो जाएगी,अगर जनसंख्या इतनी बढ़ेगी तो कितनी समस्या हमारे देश में पैदा होंगी आज हम देखें तो पूरी दुनिया में सबसे बड़ी आबादी बाला एक देश है चीन लेकिन एक अनुमान के अनुसार 2025 या 2030 तक भारत चीन से भी जनसंख्या के मुकाबले में आगे निकल जाएगा क्योंकि भारत की वृद्धि दर बहुत ही तेजी से है.

दोस्तों लोगों को सोच बदलने की जरूरत है जनसंख्या वृद्धि से होने वाले नुकसानों के बारे में सोचने की जरूरत है दरअसल यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी परेशानी पैदा कर सकती है कहते हैं एक से कुछ नहीं होता है लेकिन अगर हर एक इंसान अपने आप को बदलने की कोशिश करें तो देखते हुए पूरी दुनिया बदल सकती है

इसलिए हम सभी को बारी-बारी से इस ओर सोचने की जरूरत है और हम दो हमारा एक जैसे नारे की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि अगर जनसंख्या बढ़ेगी तोह हमारे देश में बेरोजगारी होगी,अगर जनसंख्या बढ़ेगी तो
बच्चों को पढ़ाने की समस्याएं आएंगी,अगर जनसंख्या बढ़ेगी तो खेती-किसानी हमारे देश में लोगो की जरुरत के हिसाब से कम होती जाएगी जिससे लोग खेती किसानी पर डिपेंड नहीं रह सकेंगे.

दोस्तों हमारे देश में पहले के मुकाबले में बहुत सारी सेवाएं जेसे की स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बेहतर हैं लेकिन जनसंख्या वृद्धि बढ़ती जा रही है इसको रोकने की जरूरत,आज हम इस दुनिया में हैं तो हमारी जरूरत भी हैं और उन जरूरतों को पूरा होना भी जरूरी है लेकिन अगर
जनसंख्या इतनी तेजी से बढ़ती गई तो सोचिये हमारी जरूरते कैसे पूरी होंगी क्योंकि इतने संसाधन हमारे बीच में नहीं पहुंच पाएंगे जिससे हमारी पूरी आवष्यकताओं की पूर्ति कर सकें

दोस्तों हमको इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है और जनसंख्या विस्फोट होने से पहले इसे रोकने की जरूरत है वरना लोगों के सामने रहने की प्रॉब्लम हो सकती है खाने की प्रॉब्लम आ सकती है और तो और परिवार में लड़ाई झगड़े की समस्या आ सकती है.

दोस्तों जनसंख्या वृद्धि के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि अशिक्षित होना हैं जिसके कारण लोग बहुत सारे बच्चे पैदा करते हैं उनको उसके नुकसान के बारे में जानकारी नहीं है उनको नुकसान के बारे में जानकारी होना चाहिए और इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए तभी हमारे देश में जनसंख्या वृद्धि कम हो सकती है इसके अलावा लोगों को रोजगार,अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई के बारे में सोचने की जरूरत है अगर ज्यादा बच्चे होंगे तो उनकी पढ़ाई और उनकी देखरेख की जिम्मेदारी घरवाले सही से नहीं कर पाएंगे लेकिन अगर कम बच्चे होंगे तो उनकी जिम्मेदारी मां बाप अच्छे से निभा सकेंगे,इससे उनका और उनके बच्चों का भविष्य बन सकेगा लेकिन अगर जनसंख्या इतनी तेजी से बढ़ती गई तो हम सब का भविष्य खराब हो सकता है

जनसंख्या वृद्धि के कारण हमारी जमीन भी कम होती जाएगी जैसे जैसे बहुत सारे लोग आते जाएंगे जमीन भी कई हिस्सों में विभाजित होती चली जाएगी जिससे लोगों में झगड़े हो सकते हैं और रहने और कृषि करने के बारे में बहुत सी प्रॉब्लम आ सकती हैं इस ओर हम सभी को विशेष रुप से सोचना चाहिए,इससे हमारे देश में जनसंख्या नियंत्रण हो सके.

दोस्तों जनसंख्या विस्फोट की तरह हैं और अगर इसे ना रोका गया तो दुनिया के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देशों में सबसे पहला नाम हमारा होगा क्योंकि जनसँख्या वृद्धि हमारे भारत देश की बहुत तेज है इस और हम सभी को सोचने की जरूरत है और पढ़े लिखे लोगों को अनपढ़ गरीब लोगों को इस और जानकारी देने की जरूरत है जिससे लोग इस और लोग ध्यान दे और आने वाली जनसंख्या प्रॉब्लम को रोका जा सकता सके.

ये भी पढें-गरीबी एक अभिशाप निबंध Hindi essay on garibi ek abhishap

दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट jansankhya vriddhi essay in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पर लाइक करना भूल है और कमेंट के जरिये बताएं कि आपको हमारी पोस्ट Badhti jansankhya essay in hindi कैसी लगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *