गरीबी एक अभिशाप निबंध Hindi essay on garibi ek abhishap
Hindi essay on garibi ek abhishap
हेलो माय डियर फ्रेंड्स कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा टॉपिक Hindi essay on garibi ek abhishap हमारे भारत की स्थिति के बारे में जानकारी देता है तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को
हमारे भारत देश की एक सबसे बड़ी समस्या गरीबी है,आज भी हमारे देश में बहुत सारे ऐसे गरीब लोग है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है।
गरीबी एक अभिशाप क्यों है?
गरीबी के कारण गरीबों के बच्चे उचित शिक्षा नहीं ले पाते हैं जिससे वह भविष्य में कुछ अच्छा नहीं कर पाते है,उन्हें बचपन से ही मेहनत मजदूरी करना होता है। गरीबी के कारण उनका उचित पालन-पोषण भी नहीं हो पाता है जिससे बच्चो का विकास सही से नहीं हो पाता है,वोह अपने देश के लिए,अपने परिवार के लिए कुछ ख़ास नहीं कर पाते है।
गरीबी को ख़त्म करना बेहद जरुरी है,गरीबी के कारण कुछ नोजवान तोह आत्महत्या तक कर लेते है,हमारे देश में गरीबी के कारण कुछ लोग तोह ऐसे है जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है,हमें इन सबके लिए कुछ करना चाहिए।
हमारे देश के गरीब और गरीब होते जा रहे है वही दूसरी और अमीर और ज्यादा अमीर होता जा रहा है क्योकि कहते है की पैसे से ही पैसा कामता है,पैसे ना होने के कारण गरीबो की स्थिति दयनीय है,हमें हमारे देश से गरीबी ख़त्म करने के लिए कुछ उपाए करने होने तभी हमारा देश गरीबी से मुक्त हो सकेगा तो चलिए पढते है गरीबी के कारण और इसे ख़त्म करने के कुछ उपाए-
जनसंख्या वृद्धि
हमारे देश में गरीबी का सबसे बड़ा कारण जनसंख्या वृद्धि है,जनसंख्या दिना दिन बढ़ती जा रही है जिससे लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है,लोग रोजगार के लिए तरस रहे हैं।आजकल के इस जमाने में बहुत से लोगो को उचित रोजगार नहीं मिल पाता है।
जनसंख्या वृद्धि के कारण हर एक क्षेत्र में कोम्पटीशन आ गया,इसके कारण आजकल के युवाओं को बहुत सी समस्याओं से गुजरना होता है और हमारा देश बिछड़ता जा रहा है,अगर हमें गरीबी को दूर करना है तो सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण के बारे में सोचना होगा तभी हम कुछ कर सकते हैं।
- जनसँख्या वृद्धि पर निबंध jansankhya vriddhi essay in hindi
- आधुनिक भारत की समस्याएं पर निबंध Essay on adhunik bharat ki samasya in hindi
आजकल लोगों को खेती-किसानी पर विश्वास नहीं रहा है वह निरंतर इस क्षेत्र से दूर जा रहे हैं जिससे हमारे देश की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है।
हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है लेकिन आजकल के जमाने में लोग इससे दूर जाते दूर जा रहे हैं लोगों को समझना होगा कि हम सभी को ज्यादा से ज्यादा कृषि के क्षेत्र में कार्य करना होगा तभी हम जिंदगी में अपने देश के लिए कुछ कर सकते हैं,आजकल के लोग गांव से शहर की ओर आ रहे हैं जिसके कारण हमारे देश का कृषि क्षेत्र बहुत ही प्रभावित होता है।
रोजगार के अवसरों का लाभ न उठा पाना
दोस्तों हमारे देश का एक बहुत बड़ा हिस्सा अशिक्षित है जिसके कारण उन्हें रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती और हमारे देश में बेरोजगारी फैल रही है जिसके कारण हमारे देश में गरीबी बढ़ रही है।
अगर हमें गरीबी को कम करना है तो हमें जागरुक होना पड़ेगा और लोगों को इसके बारे में प्रशिक्षण देना पड़ेगा तभी हम गरीबों को दूर कर सकते हैं. इसके अलावा यह भी है कि अगर हमारे देश के लोग पढ़े लिखे होंगे तो कहीं ना कहीं उनको अच्छे से अच्छे रोजगार पाने के अवसर मिल सकेंगे और हमारे देश से गरीबी दूर हो सकेगी,इस तरह से हम हमारे देश को गरीबी से मुक्त कर सकते हैं।
व्यापार ना करना
आज के जमाने में हमारे ज्यादातर युवा नौकरी की तलाश मे अपना लगातार समय बर्बाद करते हैं,नौकरी नहीं तो मिलती तो उन्हें अपनी सही उम्र को देखकर एक अच्छा व्यापार करना चाहिए क्योंकि व्यापार करके हम हमारे देश को गरीबी से मुक्त कर सकते हैं।
अमेरिका जैसे बड़े-बड़े देशों में ज्यादातर लोग व्यापार करते हैं और वह देश अमीर है. हमको भी बिजनेस करने की जरूरत है तभी हमारा देश गरीबी से मुक्त हो सकता है।
टैक्स जमा न करना
दोस्तों अगर हमारे देश से गरीबी दूर करना है तो हम सभी को टैक्स जमा करना होगा,आज हमारे भारत देश में बहुत सारा काला धन है,अगर हम सभी ईमानदारी के साथ टैक्स जमा करें तो सरकार उस टैक्स का उपयोग हमारे लाभ के लिए करेगी और हमारा देश गरीबी से मुक्त हो सकेगा।
वाकई में अगर हम इसको फॉलो करें तो हमारे भारत देश से गरीबी समाप्त हो सकती है,गरीबी हमारे देश की बहुत बड़ी समस्याओं में से एक है,हम सब को एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ना चाहिए तभी हम और हमारा परिवार सुखी रह सकता है।
बढ़ती हुई महंगाई
दोस्तों हमारे देश में गरीबी होने का एक और कारण है बढ़ती हुई महंगाई.हमारे देश में महंगाई चरम सीमा पर है,वह दिनों दिन बढ़ती जा रही है यह भी एक गरीबी का कारण है।
पेट्रोल,डीजल या घर में उपयोग की जाने वाली सामग्री सोना चांदी. इन सभी चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और लोगों की आमदनी इतनी ज्यादा नहीं बढ़ पाती जिसके कारण महंगाई देश में बढ़ती जा रही है और इसी कारण हमारे देश का कुछ हिस्सा गरीबी रेखा के नीचे आता है जिस दिन हमारे देश से महंगाई खत्म हो जाएगी उस दिन हमारा देश गरीबी से मुक्त हो सकेगा।
हमें महंगाई को कम करने के लिए समय पर टैक्स जमा करना होगा और साथ ही साथ हमें अपने देश की वस्तुओं या चीजों का उपयोग करना होगा तभी हम कुछ हद तक हमारे देश में बढ़ती हुई महंगाई को कम कर सकते हैं।
दोस्तों इस तरह से हम कोशिश करके अपने देश से गरीबी को मुक्त कर सकते हैं,हमारा देश निरंतर गरीबी मैं फंसता चला जा रहा है जब तक हमारे देश से गरीबी मुक्त नहीं होगी तब तक हमारे देश का विकास नहीं हो सकेगा।
हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हमारे देश में उपस्थित इन सारी प्रॉब्लम जैसे कि अनपढ़ता,महंगाई,काला धन इन सभी के खिलाफ हम आवाज उठाये तो हमारे देश का विकास हो सकेगा,साथ में हमें लोगों को जागरूक करने की जरूरत है,लोगों को शिक्षा देने की जरूरत है जब हमारे देश के नागरिक शिक्षित होंगे तो कहीं ना कहीं हमारे देश से गरीबी दूर करने में मदद मिल सकेगी।
- सामाजिक असमानता पर निबंध Samajik asamanta essay in hindi
- मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है निबंध Manav seva hi sachi seva hai essay in hindi
अगर आपको हमारा आर्टिकल Hindi essay on garibi ek abhishap पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना न भूले और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल Hindi essay on garibi ek abhishap कैसा लगा।
nice
Bahut hi badhiya post aapne share kiya hain Thanks.
nice
v good