तितली पर निबंध Essay on butterfly in hindi language

Essay on butterfly in hindi language

essay on titli in hindi-दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं तितली पर लिखित हमारे द्वारा निबंध. हमारे आज के इस निबंध से आप तितली के बारे में अच्छी जानकारी ले सकते हैं और अपने स्कूल,कॉलेज की परीक्षा में निबंध लिख सकते हैं चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस निबंध को

Essay on butterfly in hindi language
Essay on butterfly in hindi language

तितली एक बहुत ही अच्छा कीट है जो ज्यादातर हर देश मे पाया जाता है वस ये सिर्फ अंटार्कटिका में नही पायी जाती.ये बहुत ही खूबसूरत होता है इसके पंख रंग बिरंगे होते हैं इसकी खूबसूरती वास्तव में देखने लायक होती है. बच्चों को इसकी खूबसूरती बहुत भाती है जब भी ये हमको दिखाई देती है तो हम खुशी से झूमने लगते हैं. तितली का जन्म एक छोटे से अंडे से होता है इस अंडे से कुछ दिनों बाद एक कीट निकलता है यह कीट कुछ दिनों तक पेड़ पौधों की पत्तियां खाकर जीवित होता है और धीरे-धीरे बड़ा होता जाता है.कुछ समय बाद इस कीट के चारों ओर एक खोल बन जाता है और फिर इस खोल से एक सुंदर सी छोटी सी प्यारी सी तितली का जन्म होता है.

यह तितली दिमाग से बहुत ही तेज होती है यह शुरुआत में जिस जगह पर रहती है वह अपने पूरे जीवनकाल में उस जगह को नहीं भूलती. यह तितली फलो फूलो एवं पेड़-पौधों का रस पीकर अपने जीवन को यापन करती है यह लगभग 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती है और इसकी औसत आयु 1 से 2 हफ्ते तक होती है लेकिन कुछ खास प्रकार की तितलियां कुछ और ज्यादा महीनों तक भी रह सकती हैं.इनके दिखने और सुनने की क्षमता बहुत अधिक होती है.

अगर हम इन्हें पीछे से पकड़ने की कोशिश करें तो भी ये पता नहीं कैसे हमारी आवाज सुनकर एकदम से तेजी से उड़ने का प्रयत्न करती है. यह बड़ी ही मुश्किल से पकड़ी जाती है.बच्चे और नौजवान सभी इसको हाथ में लेकर देखना चाहते हैं दरअसल यह रंग बिरंगी होने के कारण बहुत ही खूबसूरत दिखती है लेकिन यह हमें देखकर तेजी से भागने का प्रयत्न करती है.

यह मनुष्य से डरती है तितली के मुंह में एक लंबी सी जीभ होती है जिसके जरिए ये फूलों का रस आसानी से पी लेती है लेकिन कुछ ऐसी होती हैं जो जानवरों के घाव पर बैठकर उनका खून भी पीती है.यह ठोस भोजन नहीं खा पाती है तितलियों की कई सारी प्रजातियां पाई जाती हैं.तितली के 3 भाग होते हैं इसके सिर पर एक जोड़ी आंख भी होती है जिससे ये देखती है इसके शरीर का दूसरा भाग वक्ष एवं तीसरा भाग उदर होता है.

तितलियों की आंख एक खास प्रकार की होती है यह अल्ट्रावायलेट लाइट को भी देख सकती है.कई वयस्क तितलियां ऐसी भी होती हैं जो मल-मूत्र नहीं करती.वास्तव में तितलियों की दुनिया कितनी खूबसूरत होती है तितली दिखने में बहुत ही खूबसूरत और प्रकृति की एक बेहतरीन रचना हैं

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Essay on butterfly in hindi language पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *