प्रकृति की सुंदरता पर निबंध essay on prakriti ki sundarta in hindi
Prakritik soundarya essay in hindi
essay on prakriti ki sundarta in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल essay on prakriti ki sundarta in hindi एक बहुत ही अच्छा आर्टिकल है दोस्तों प्रकृति के ऊपर लिखे हुए इस आर्टिकल को आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि हमने हमारे इस निबंध में प्रकृति की सुंदरता के बारे में विस्तृत जानकारी दी है जिससे आप अपनी प्रक्रति की सुन्दरता के बारे में जानकर अपने आप पर गर्व महसूस करोगे की आप इस प्रक्रति में रहते हो तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस आर्टिकल को

दोस्तों आज हमारी इस दुनिया में चारों ओर हम जो भी देख रहे हैं वह प्रकृति के अंतर्गत आता हैं हमारी प्रकृति में पेड़ पौधे,जल वायु,मनुष्य,जीव जंतु,पशु पक्षी आदि हैं प्रकृति में पाए जाने वाले ये सभी प्रकृति की सुंदरता है.prakriti ki sundarta सबसे बड़ी सुंदरता है इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता.प्रकृति में पाए जाने वाले पेड़ पौधे और उनकी हरियाली हर किसी का मन मोह लेती है. हरियाली एक इंसान को खुशी दिलाने के काबिल है प्रकृति की सुंदरता में पेड़-पौधे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
पेड़ पोधे जो हमेशा दुसरो का भला करते हैं इसके बदले में वोह हमसे कुछ नहीं मानते ये प्रक्रति के द्वारा दिया गया हम पर उपकार हैं.पेड़ पोधो पर बैठे हुए चाह्चाहते हए पक्षी प्रकृति की सुंदरता का दृश्य दिखाते हैं.प्रकृति में चारों ओर बसा हुआ जल,लहलहाता हुआ जल हर किसी का मन भाता है,पक्षियों का चहचहाना हर किसी को भाता है.प्रकृति की सुंदरता में हमारे देश में बहुत सारे पहाड़ हैं जो कि इसकी सुंदरता का बखान करते हैं.लोग प्रक्रति के दर्शन करने के लिए इन पहाड़ो के दर्शन करने के लिए जाते हैं और अपने आपमे अच्छा महसूस करते हैं.
प्रक्रति में पाई जाने वाली वायु हर किसी के लिए बहुत जरूरी होती है इस वायु के कारण ही हमारा इस पृथ्वी पर जीवन संभव हो सका है.प्रकृति में पाई जाने वाली ठंडी ठंडी हवा की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है.हवा हर किसी जीव जंतु, हर किसी प्राणी के लिए जरुरी है इसी तरह प्रकृति में पाया जाने वाला जल हर किसी के लिए पीने के काम आता है और यह हर किसी के लिए बहुत जरुरी होता है प्रकृति में पाया जाने वाला जल पीने के बाद नहाने के काम आता है और यह प्रकृति के द्वारा हम सभी को दिया गया एक सबसे बड़ा उपकार है.
जल हर किसी पशु-पक्षी या पेड़-पौधे के लिए अति आवश्यक होता है.प्रकृति की सुंदरता बहुत ही विचित्र है हमारी इस प्रकृति में झीलों से गिरता हुआ पानी देखने लायक है प्रकृति चारों तरफ से खूबसूरत है यहां पर चारों ओर पेड़ पौधे,वायु,पशु पक्षी,मनुष्य आदि पाए जाते हैं प्रकृति बड़ी ही खूबसूरत है.प्रकृति ने हमें बहुत ही अच्छे उपहार दिए हैं.दोस्तों आजकल के जमाने में बहुत से ऐसे लोग हैं जो प्रकृति की सुंदरता को नहीं देखते और प्रकृति में पाए जाने वाले प्रकृति के उपहारों को नुकसान पहुंचाते हैं जैसे कि आजकल हमारे देश में वायु प्रदूषित होता है,जल प्रदूषित होता है लोग प्रकृति के उपकारो को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
Related- प्रकृति की सुन्दरता पर कविता Hindi poem on prakriti soundarya
हम सभी को इस ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि यही प्रकृति की सुंदरता है.आज हम देखें तो हर एक इंसान जानता है कि पेड़ पौधे प्रकृति के ऐसे उपकार हैं जो हमारे लिए अति आवश्यक है क्योंकि पेड़ पौधे खुद कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करके हम सभी को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं लेकिन लोग पेड़ पौधों की कटाई किए जा रहे हैं इससे हमारी प्रकृति को बहुत नुकसान पहुंच रहा है हम सभी को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि प्रकृति में पाए जाने वाली इन चीजों के बगैर हम सभी का जीवन संभव नहीं हो सकेगा.
हम वृक्षों की,वनों की कटाई किए जा रहे हैं,प्रकृति का नुकसान कर रहे हैं.हमें इस और विशेष ध्यान देने की जरूरत है.प्रकृति चारों ओर से सुंदर है और हम आसमान में देखते हैं तो हमें खुशी का अनुभव होता है.हम जब सुबह जागते हैं और जब सुबह सूर्य के दर्शन करते हैं तो हमें वास्तव में प्रकृति की सुंदरता के दर्शन होते हैं क्योंकि सुबह के टाइम उगता हुआ सूरज हर किसी के लिए मुस्कान पैदा कर सकता है.प्रकृति के इन सभी तरह के मौसम सर्दी,गर्मी,बरसात,शीत ऋतु आदि में प्रकृति की सुंदरता के द्रश्य देखने को मिलते हैं इसमें लोगों का अलग अलग प्रभाव पड़ता है.
ठंड के दिनों में लोग अपने घरों में सो जाते हैं वही गर्मियों में गर्मी के वजह से लोग खुले में या छत पर पहुंच जाते हैं.बरसात के मौसम में गिरता हुआ आसमान से पानी वाकई में यह सभी द्रश्य देखने लायक होते हैं ये सभी प्रकृति की सुंदरता को शोभायमान करते हैं प्रकृति वास्तव में बहुत सुंदर है हम सभी को प्रकृति के महत्व को समझना चाहिए और प्रक्रति की सुन्दरता को देखना चाहिए,आप पाओगे की प्रक्रति सबसे सुन्दर है,हमें गए इन उपहारों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें किसी भी तरह से प्रदुषित ना करते हुए इनसे जीवन में हमेशा खुश रहना चाहिए.
- वृक्ष लगाओ देश बचाओ निबंध Ped lagao desh bachao in hindi essay
- खुशी पर निबंध व कविता Happiness essay, poem in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल essay on prakriti ki sundarta in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस कर बताए कि आपको हमारा ए आर्टिकल prakritik soundarya essay in hindi कैसा लगा अगर आप चाहे हमारी अगली पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.
It’s very nice 👌👍😊 it very helpful 👍👌