तोता और चिड़िया की कहानी paropkar ka phal story in hindi
Paropkar ka phal story in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज की हमारी कहानी paropkar ka phal story in hindi आप सभी के लिए बहुत ही प्रेरणादायक है जैसे की हम सभी जानते हैं की परोपकार यानी दुसरो पर किया गया उपकार जीवन में कभी ना कभी बहुत काम आता है आज की ये कहानी आपको यही सीख देगी की हम सभी को परोपकार करना चाहिए.
काफी समय पहले की बात है एक पेड़ के ऊपर दो घोसले थे सबसे ऊपर एक चिड़िया का घोसला था जिसमें वह अपने बच्चों के साथ रहती थी चिड़िया से उड़ते नहीं बनता था क्योंकि किसी शिकारी ने उस पर हमला करके उसके पंखों को घायल कर दिया था चिड़िया के घोंसले के नीचे एक तोते का घोसला था जिसमें तोता अपने बच्चों के साथ रहता था तोता जब भी अपने बच्चों के लिए दाना लाता तो कुछ दाने चिड़िया और चिड़िया के बच्चों के को भी देता इस तरह से वह अपने जीवन को यापन कर रहे थे.
एक दिन की बात है कि उस पेड़ के नजदीक एक बिल्ली आई उस समय तोता दाना लेने के लिए गया हुआ था उसके घोंसले में सिर्फ उसके बच्चे थे बिल्ली को जब तोते का घोंसला दिखाई दिया तो वो बहुत ही खुश हुई और घोसले के तरफ बढ़ने लगी तभी ऊपर वाले घोसले में उपस्थित चिड़िया ने जब ये सब देखा तो वह जोर जोर से चिल्लाने लगी और उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर और भी पशु-पक्षी वहां पर आ गए
जब बहुत सारे पशु पक्षी वहां पर आए तो बिल्ली यह सब देख कर डरकर भाग गई और चिड़िया ने उस तोते के बच्चों की जान बचा ली उसके कुछ समय बाद जब तोता आया उसने चिड़िया को धन्यवाद दिया.चिड़िया ने ये सब किया क्योंकि तोता उसपर परोपकार करता था.हम सभी को अपने जीवन में दूसरों पर परोपकार करना चाहिए.
Related-जीवन की मुशीवते कहानी
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल paropkar ka phal story in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना न भूले और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा.अगर आप चाहें हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.