पेड़ों का महत्व पर निबंध Essay on ped ka mahatva in hindi
Essay on ped ka mahatva in hindi
vriksha ka mahatva in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Essay on ped ka mahatva in hindi आप सभी के लिए काफी प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद है दोस्तों हम आपकी हेल्प के लिए पहले भी बहुत सारे निबंध प्रस्तुत कर चुके हैं.आज का हमारा निबंध सबसे खास है क्योंकि आज का हमारा निबंध प्रकृति के द्वारा दिए गए ऐसे उपकार के बारे में हैं जिसके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है.
दोस्तों आधुनिकता के जमाने में हम पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करते हुए आए हैं आज शहरीकरण के कारण लोग पेड़ों की कटाई कर रहे हैं और और पेड़ो के महत्व को नहीं समझ पा रहे हैं हमने आज का आर्टिकल इसलिए लिखा है जिससे हम सभी पेड़ों के महत्व को समझ सकें और जीवन में हमेशा खुशहाली की जिंदगी जी सकें चलिए पढते है हमारे आज के इस निबंध को.
पेड़ों का महत्व शुरू से ही रहा है हम सभी को समझना चाहिए की पेड़ पौधे हमारे जीवन हैं पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं दरअसल वह खुद हानिकारक कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं और हमारे लिए जीवन दायनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं इस कारण पेड़ पोधो का मनुष्य और जीव जंतुओं के लिए सबसे ज्यादा महत्व हैं.अगर हमें कुछ पलो तक ऑक्सीजन ना मिले तो हमारा जीवन नष्ट हो सकता है क्योंकि ऑक्सीजन से ही हमारा शरीर जीवित रहता है ऑक्सीजन के बिना हमारा शरीर सूख सकता है हम घुट-घुट कर मर सकते हैं इसलिए पेड़ पौधों से प्राप्त ऑक्सीजन हमारे लिए जीवनदायिनी होती है.
पेड़ पौधे वर्षा के लिए भी सहायक होते हैं इसलिए पेड़ पौधों के बगैर हमारा जीवन संभव नहीं है क्योकि वर्षा का पानी हमारे लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है.आज हम देखें तो हम बाजार से बहुत सारे फल फूल खरीदकर लाते हैं और उनका सेवन करते हैं लेकिन वह हमें पेड़ पौधों से प्राप्त होता है.
आधुनिकता के जमाने में लोग भले ही तरक्की कर रहे है लेकिन शहरीकरण के कारण पेड़ों की संख्या कम होती नजर आ रही है.अगर ऐसा ही होता रहा तो हमारी इस प्यारी सी दुनिया में बहुत सी समस्याएं पैदा हो सकती हैं.पेड़ पौधे हम सभी को छाया प्रदान करते हैं जब भी हम कहीं पर जाते हैं और अगर उस समय गर्मी है तो हम पेड़ पौधों के नीचे बैठकर सुकून पा सकते हैं.
पेड़ पौधों से प्राप्त लकड़ी से ही तरह तरह के उत्पादन किए जाते हैं जैसे कि कागज और माचिस.इनका निर्माण बहुत से उद्द्योगो में किया जाता है.माचिस का उपयोग हम आग जलाने में करते हैं और कागज का उपयोग कुछ भी लिखने में या कागज पर लिखी हुई किसी बात को पढ़कर ज्ञान प्राप्त करने में करते हैं.अगर पेड़ पौधे ना हो तो कागज और माचिस जैसे उद्योग नहीं चल पाएंगे.
पेड़ पौधे जंगल के जानवरों के लिए भी वरदान होते हैं जब कभी आंधी तूफान,तेजी से वर्षा होती है तो जंगल के जानवर सभी पेड़ पौधे की वजह से सुरक्षित बच पाते हैं अगर पेड़ पौधे ना हो तो जंगल के जानवर भी धीरे-धीरे नष्ट होते चले जाएंगे. इसके अलावा आंधी तूफान,तेजी से बरसात में पेड़ पौधे मनुष्य के लिए भी सहायक होते हैं मनुष्य भी पेड़ पौधों की आड़ में अपने जीवन को बचा पाते हैं इसलिए पृथ्वी पर उपस्थित हर जीव के लिए पेड़ पोधे अति आवश्यक है.
Related- वृक्ष लगाओ देश बचाओ निबंध Ped lagao desh bachao in hindi essay
हम अपने घरों में भोजन पकाते हैं भोजन पकाने के लिए हमें अग्नि की जरुरत होती है पेड़ पोधो से प्राप्त लकड़ी हमारे ईधन के रूप में कार्य करती है इसके आलावा हम ठंडो के दिनों में ठण्ड से बचने के लिए भी पेड़ पोधो की लकडियो का उपयोग करते है. आज हमारे देश में बहुत सारी बीमारियां बहुत ही तेजी से फैल रही है.
पेड़ पौधे इन बीमारियों को खत्म करने के लिए जड़ी बूटियां प्रदान करते हैं जो हमें मुफ्त में ही मिल जाती हैं और हम अपनी बड़ी से बड़ी बीमारियों को आसानी से खत्म कर सकते हैं हम अपने जीवन को स्वस्थ रख सकते हैं.पेड़ पौधों के बिना अगर हम बाजार में किसी प्रकार की बीमारी का इलाज करवाते हैं तो बहुत सारा रूपया खर्च होता है लेकिन पेड़-पौधे बिना फिजूल खर्च किये बड़ी से बड़ी बीमारी को दूर करने में हमारी मदद करते हैं.
आज हमारे देश में आयुर्वेद के द्वारा बहुत सारी बीमारियां दूर हो रही है जो बीमारियां पुरानी है वह भी जड़ से खत्म हो रही है आयुर्वेद में पेड़ पौधों से प्राप्त औषधियों का ही उपयोग किया जाता है जिनका उपयोग करके हर एक इंसान अपने जीवन को निरोगी बनाता है.
इसके आलावा हम जिन घरों में रहते हैं उनमें बहुत सारी घरेलू सामग्री लकड़ी की बनाई जाती है जैसे कि फर्नीचर,बेड,दरवाजे आदि और यह लकड़ी हमें पेड़ पौधों से प्राप्त होती है इसके बिना हमें घरेलु चीजें उपलब्ध होना बहुत मुश्किल होगा.
इसके अलावा जानवरों के चारे के रूप में पेड़ पौधों की पत्तियां उपयोग में ली जाती हैं हमारी गौ माता जिनके दूध का हम उपयोग करते हैं वह पेड़ पौधों का चारा खाती है इसलिए हम देखें तो पेड़ पौधे हमारे लिए ही नहीं बल्कि इस दुनिया के हर एक प्राणी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है.आज हम गर्मियों में कूलर पंखे की हवा लेते हैं एयर कंडीशनर हवा हमारे लिए नुकसानदायक भी होती है लेकिन पेड़ पौधों की हवा हर किसी के लिए बड़ी ही लाभदायक होती है वह बीमार व्यक्ति को भी स्वस्थ कर सकती है.
आज हम देखें तो मौसम में भी बहुत सारे परिवर्तन आ रहे हैं यह परिवर्तन पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई के कारण भी आ रहे हैं.हम सभी को पेड़ पोधो के महत्व को समझना चाहिए और पेड़ पौधों को कटने से बचाना चाहिए और हमें अपने जीवन में पेड़ पौधों को लगाना चाहिए तभी हम एक स्वस्थ जिंदगी जीवन जी सकते हैं और जीवन में खुश रह सकते हैं.
- वृक्षारोपण पर कविता vriksharopan poem in hindi
- पृथ्वी बचाओ पर विचार व् नारे save earth slogan, quotes in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल Essay on ped ka mahatva in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूले और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल Essay on ped ka mahatva in hindi कैसा लगा.अगर आप चाहें हमारी अगली पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब करना ना भूले.
It’s a very good for childrens that need this essay