मॉब लिंचिंग पर निबंध Essay on mob lynching in hindi

Essay on mob lynching in hindi

मोब लिंचिंग का अर्थ ऐसी घटना से है जिसमें भीड़ द्वारा किसी व्यक्ति को पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गयी हो. मॉब लिंचिंग की इस तरह की घटनाओं की वजह से कई बेकसूर लोगों की भी जान चली जाती है दरअसल कभी-कभी यह घटनाएं अफवाहों की वजह से होती हैं जिसका खामियाजा कुछ मासूम लोगों को भी भुगतना पड़ सकता है.

essay on mob lynching in hindi
essay on mob lynching in hindi

मोब लिंचिंग की घटना देश में कई जगह देखने को मिलती हैं, 2018 में भारत के महाराष्ट्र में भी यह घटना देखने को मिली जिसमें बच्चा चोर के आरोप में एक भीड़ ने 5 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला था इसी तरह पश्चिम बंगाल में भी यह घटना देखने को मिली जिसमें बच्चा चोरी के आरोप में 4 महिलाओं को पीट-पीटकर मार डाला था. ऐसी कई घटनाएं देश भर में देखने को मिलती हैं वास्तव में इन घटनाओ से देश के कुछ लोगों को व्यर्थ ही सजा मिलती है, हो सकता है कि उन्होंने कसूर किया हो लेकिन कभी-कभी बेकसूर लोग भी इस तरह की घटनाओं के शिकार बन जाते हैं.

मोब लिंचिंग जैसी घटनाएं क्यों बढ़ती हैं

दरअसल यह घटनाएं इसलिए फैलती हैं क्योंकि आजकल के जमाने में सोशल नेटवर्किंग साइट तेजी से प्रचलन में है. सोशल नेटवर्किंग साइट एवं इस तरह की एप इस तरह की घटनाओं को तेजी से फैलाने में मदद करते हैं दरअसल सोशल नेटवर्किंग साइट एवं व्हाट्सएप जैसे ऐप के जरिए ग्रुपों में कई भ्रामक एवं झूठी खबरें लोगों तक फैला दी जाती हैं जिससे लोग काफी गुस्से में आ जाते हैं और मोब लिंचिंग जैसी घटनाएं सामने आती हैं. इस तरह की घटनाओं में कई बार ऐसी खबरें आती हैं जिसमें बच्चा चोरी के आरोप होते हैं तो कभी-कभी घटनाओं में यह घटना अवैध संबंधों की खबरों की वजह से भी होती हैं

इस तरह की मोब लिंचिंग की घटनाएं छोटे-मोटे विवादों की वजह से भी हो सकती हैं दरअसल बहुत सारे लोग झूठी एवं भ्रामक खबरें व्हाट्सएप के ग्रुप एवं सोशल नेटवर्किंग साइटों में डाल देते हैं जिससे वह लोगों को भड़का देते हैं और मॉब लिंचिंग जैसी समस्याएं देश में उत्पन्न होती हैं. हम सभी को चाहिए कि हम इस तरह की भ्रामक खबरों की ओर सचेत रहें और इस तरह की घटनाओं को अंजाम ना दें, किसी की जांच पड़ताल किए बगैर किसी व्यक्ति को मारना पीटना बिल्कुल गलत है, आरोप सिद्ध होने के बावजूद ही उसको सजा मिलनी चाहिए.

हम दूसरी ओर यह भी कह सकते हैं कि उचित कानून व्यवस्था के अभाव में भी इस तरह की मोब लिंचिंग जैसी समस्याएं देश में उत्पन्न होती है दरअसल आजकल के इस आधुनिक युग में कई समस्याएं लोगों को देखने को मिलती हैं दरअसल आज के युग में लोगों को पुलिस पर बहुत ही कम भरोसा रह गया है.

कई लोग मानते हैं कि पुलिस लापरवाही बरतती है और इस तरह की बच्चा चोरी एवं चोरी करने वाले गलत कार्य करने वालों को सजा नहीं मिल पाती, कभी-कभी तो पुलिस उसका कुछ भी नहीं कर पाती, इस तरह की धारणा लोगों के मन में रहती है जिस वजह से वह पुलिस से शिकायत करने की बजाय खुद ही उस व्यक्ति को सजा देने लगते हैं जिसका शायद कसूर भी ना हो, बिना सबूत के भी मारपीट करके उसे मारने में कसर नहीं छोड़ते.

हम सभी को चाहिए कि हम मोब लिंचिंग जैसी समस्याओं को खत्म करने के प्रति सजग रहें जिससे देश में हम सही तरह से रह सकें. हमें चाहिए कि हम सोशल नेटवर्किंग साइट, व्हाट्सएप के ग्रुप में आने वाले इस तरह के भ्रामक संदेशों पर पूरी तरह से विश्वास ना करें, कभी कभी इन पर कई ऐसी खबरें आती हैं जो पूरी तरह से झूठी होती हैं हमें इन खबरों की पूरी तरह से जांच करनी चाहिए तभी हमे कुछ कदम उठाने चाहिए.

दोस्तों हमारे द्वारा लिखित आर्टिकल essay on mob lynching in hindi आपको कैसा लगा, पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *