पुलिस पर निबंध Essay on police officer in hindi
Essay on police officer in hindi
पुलिस देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है पुलिस ऑफिसर का कार्य काफी कठिन होता है. पुलिस अफसरों में लंबे, चौड़े, योग्य व्यक्तियों को लिया जाता है जो देश के अच्छे ईमानदार लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं और देश में स्थित चोर, लुटेरों, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्ती से व्यवहार करते हैं वास्तव में देश की सुरक्षा के लिए पुलिस ऑफिसर बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रत्येक राज्य में अलग-अलग पुलिस होती है जिनका कार्य अपने राज्य की, अपने देश की सुरक्षा करना होता है पुलिस वाले चौबीसों घंटे खतरों से जूझते रहते हैं उनको लोगों की सेवा करने के लिए या लोगों की सुरक्षा के लिए मोटरबाइक, साइकिल, कार आदि वाहन दिए जाते हैं जिनसे वह चोर, लुटेरों को पकड़ने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सके।

सर्दी, गर्मी, बरसात के मौसम में भी पुलिस वालों को हर समय अपना कर्तव्य निभाना पड़ता है शहरों में जब भी रैलियां, जुलूस आदि निकाले जाते हैं तो पुलिस वालों की उसमें ड्यूटी भी लगाई जाती हैं. कई पुलिस वाले ईमानदार होते हैं जो अपनी ड्यूटी देश की सेवा समझकर करते हैं वह ईमानदार कर्तव्य निष्ठ लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं वहीं कुछ पुलिसवाले ऐसे भी होते हैं जो भ्रष्ट होते हैं जो अच्छे लोगों के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं करते।
एक तरफ हम देखें तो वास्तव में पुलिस वालों पर एक बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी होती है, वह जिम्मेदारी होती है देश की सुरक्षा की, जिस तरह से एक जवान अपने देश की शरहद पर हर एक मौसम में सुरक्षा के लिए खड़ा रहता है वहीं पुलिस वाले अपने नगर की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे तत्पर रहता है वास्तव में पुलिस वाले हमारे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
पुलिस वाले अपनी ड्यूटी के समय पुलिस स्टेशनों में समय गुजारते हैं, पुलिस स्टेशनों में वह लोगों की फरियाद सुनते हैं और उस रिपोर्ट के मुताबिक वह कार्रवाई करते हैं और चोर, लुटेरों, गलत लोगों को पकड़ते हैं एक पुलिस ऑफिसर बनना थोड़ा रिस्की भी है लेकिन वास्तव में अपने शहर की, अपने देश की सुरक्षा करना एक बहुत ही बड़े गर्व की बात है. पुलिस वालों को रहने के लिए सरकारी आवास भी प्रदान किए जाते हैं। हमें भी जागरूक होकर हमारे प्रति हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और पुलिस ऑफिसर से शिकायत करना चाहिए यही हमारा कर्तव्य है।
- पुलिस स्टेशन पर निबंध Essay on police station in hindi
- कर्तव्य पर पुलिस पर कविता poem on police on duty in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Essay on police officer in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.