युद्ध और शांति पर निबंध Yudh aur shanti essay in hindi

Yudh aur shanti essay in hindi

दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं युद्ध और शांति के बारे में । युद्ध के इतने बुरे परिणाम निकलते हैं , जिसे सुनकर ही पसीना आ जाता है , हम यह नहीं कह सकते कि युद्ध करने के बाद जिस देश की विजय होती है वह देश खुशी से रहता है युद्ध मैं चाहे किसी की भी जीत हो चाहे किसी की हार हो पर नुकसान थोड़ा बहुत दोनों तरफ का ही होता है। युद्ध के बाद जो नुकसान होता है वह दोनों देशों का होता है । इसके दुष्प्रभाव दोनों देशों के नागरिकों को भुगतने पड़ते है लेकिन फिर भी युद्ध होते हैं ।

Yudh aur shanti essay in hindi
Yudh aur shanti essay in hindi

कई देश ऐसे भी हैं जो युद्ध करने में विश्वास नहीं रखते हैं। लेकिन पड़ोसी देश कुछ गलत काम करके युद्ध करने पर विवश कर देते हैं फिर युद्ध करना ही पड़ता है । हम बात करें भारत और पाकिस्तान के संबंध के बारे में तो भारत हमेशा युद्ध के खिलाफ रहा है भारत हमेशा पाकिस्तान से शांतिपूर्वक बात करना चाहता है, जिससे कि युद्ध की परिस्थितियां पैदा ना हो क्योंकि युद्ध करने से किसी का भला नहीं होता है युद्ध के दौरान दोनों ही तरफ के सैनिकों की मौत हो जाती है, कई शहर तबाह हो जाते हैं और उस शहर को पहले की स्थिति में आने के लिए कई वर्ष बीत जाते हैं ।

कहते हैं कि किसी चीज को बनाने में कई वर्ष लग जाते हैं लेकिन नष्ट करने में समय ज्यादा नही लगता। कहने का तात्पर्य है की युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं होता अगर दो देशों के बीच कोई समस्या है तो उस समस्या को दोनों देशों को मिलकर आपस में बातचीत करके उस समस्या का समाधान निकालना चाहिए ना कि युद्ध करके लेकिन कुछ देश ऐसी स्थिति पैदा कर देते हैं कि सामने वाले देश को युद्ध करना ही पड़ता है ।

जैसे कि कोई हमारे देश की सीमा से अंदर घुसकर हमारे देश के लोगों को नुकसान पहुंचाना चाहता है और आतंकवादियों को बढ़ावा देकर हमारे देश को तबाह करना चाहता है, तो उस स्थिति में हमें युद्ध करना ही पड़ता है क्योंकि उस समय हमारे देश की सुरक्षा की बात आ जाती हैं । जब कोई व्यक्ति जानवर बन जाता है और लोगों को नुकसान पहुंचाने लगता है , तो उस जानवर को मार देना चाहिए उसी तरह अगर कोई समझाने से नहीं समझ रहा है तो उसको दंड देना ही उचित है ।

कभी – कभी देश की भलाई के लिए युद्ध करना आवश्यक हो जाता है लेकिन मैं यही कहूंगा की सिर्फ अपने फायदे के लिए युद्ध करक किसीे दूसरे देश को नुकसान पहुचाकर देश कई सालों पीछे पहुंच जाता है । किसी देश को उन्नति करने के लिए जो समय लगा है और जो पैसा लगा है वह दोनों नष्ट हो जाते हैं जिसको दोवारा पाने के लिए समय और पैसा दोनों लगते हैं ।

अब हम बात करते हैं शांति के बारे म वास्तव में शांति से ज्यादातर हर समस्या का समाधान हो जाता है , युद्ध से जिंदगी तबाह और बर्बाद हो जाती हैं । अगर दो देश आपस में मिलकर शांति से उस समस्या का समाधान निकालें तो युद्ध से बचा जा सकता है।

हम सभी युद्ध का परिणाम देख चुके हैं जैसे की हिरोशिमा और नागासाकी की बात करें यहां पर जब युद्ध हुआ तो कितनी तबाही हुई। यहां पर हुए युद्ध के कई वर्षों बाद भी यहां पर अपंग बच्चे पैदा होते हैं । जिन्होंने इस युद्ध को देखा तक नहीं वह लोग भी इस युद्ध का दुष्परिणाम भुगत रहे हैं । युद्ध के बाद यहां पर धरती का विनाश हुआ है ,लोगों का भी विनाश हुआ और जो विकास होना था वह भी नहीं हो सका । तो हम कह सकते हैं की किसी देश के लिए यह सही नहीं है । हम सभी को एक साथ मिलकर विकास की ओर कदम बढ़ाना चाहिए ना कि युद्ध की ओर। जहां तक हो सके युद्ध से दूर रहना चाहिए क्योंकि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं होता है।

shanti ke liye yudh avashyak hai essay in hindi

कुछ लड़ाई ऐसी होती है जहां पर हमको युद्ध तो करना ही पड़ता है जैसे की अगर कोई हमारे देश को बर्बाद करना चाहता है तो उसको रोकने के लिए हमको युद्ध करना ही पड़ेगा । अगर कोई आतंकवादी हमारे देश में घुसने की कोशिश करें तो उसको रोकने के लिए हमको युद्ध तो करना ही पड़ेगा । जिससे हमारे देशवासियों की रक्षा हो सके और हम सभी आराम से रह सकें । अगर कोई पड़ोसी देश हमारी सीमाओं के अंदर जबरदस्ती घुसने का प्रयत्न करते है तो उनको रोकने के लिए हमको भी युद्ध करना पड़ेगा ।

जब कोई देश हमारे देश को तबाह करने की सोचता है तो हमको भी युद्ध के लिए तैयार रहना पड़ता है और अगर हम उस समय युद्ध नहीं करें तो सामने वाला देश हमको कमजोर समझने लगता है और इसी बात का फायदा उठाकर हमारे देश को बर्बाद करने की सोचने लगता है। मैं तो यही कहूंगा की हमारे देश की शांति के लिए अगर युद्ध करना आवश्यक है तो करना चाहिए जिससे कि पड़ोसी देश हमारे देश को कोई नुकसान ना पहुंचा सके और हमारे देश के नागरिक आराम से रह सके, शांतिपूर्वक रह सके।

अगर कोई हमारे घर की बेटियों पर बुरी नजर डाले या उनको परेशान करें तो हमको उससे लड़ना पड़ता है , ठीक उसी प्रकार अगर कोई देश हमारे देश पर बुरी नजर डालता है तो उस देश को सबक सिखाना भी आवश्यक हो जाता है।

ये आर्टिकल Yudh aur shanti essay in hindi आपको कैसा लगा मुझे जरुर बताये.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *