टर्की पक्षी पर निबंध essay on turkey bird in hindi

essay on turkey bird in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं टर्की पक्षी पर निबंध । चलिए अब हम पढ़ेंगे टर्की पक्षी पर लिखे इस निबंध को । टर्की पक्षी का पालन टर्की पालन कहलाता है । आज हमारे देश में कई लोग टर्की पालन करके अपना व्यवसाय कर रहे हैं और बहुत सा धन कमा रहे हैं । टर्की पालन मुर्गी पालन करने से बेहतर माना जाता है ।

टर्की पालन अंडे प्राप्त करने के लिए नहीं किया जाता है । यदि अंडे प्राप्त करना है तो मुर्गी पालन सबसे बेहतर माना जाता है । टर्की पालन से कई लोगों को फायदा हुआ है । हमारे देश में टर्की पालन बहुत तेजी से बढ़ रहा है । लोग टर्की पालन करने के लिए आगे आ रहे हैं । टर्की पक्षी की कई नस्ले होती हैं जैसे कि बोर्ड ब्रेस्टेड हाइट नस्ल की टर्की ।

बोर्ड ब्रेस्टेड हाइट नस्ल की टर्की के आंखों का रंग काला होता है । इसके सिर का रंग सफेद होता है । इसकी गर्दन पतली होती है । इसकी चोंच लंबी होती है । इसका शरीर अधिक गर्मी सहन करने की क्षमता रखता है ।

essay on turkey bird in hindi
essay on turkey bird in hindi

बोर्ड ब्रेस्टेड ब्रोंज नस्ल की टर्की का टर्की पालन हमारे देश में सबसे ज्यादा किया जाता है । इस नस्ल की टर्की का टर्की पालन करके बहुत लोग सफलता प्राप्त कर रहे हैं । बोर्ड ब्रेस्टेड हाइट की टर्की का टर्की पालन भी हमारे देश में किया जाता है । टर्की पक्षी की सबसे ज्यादा नस्ल हॉलैंड में पाई जाती है ।

टर्की पक्षी का टर्की पालन अंडे के लिए नहीं किया जाता है बल्कि टर्की के द्वारा जो बच्चे जन्म लेते हैं उनको पाला जाता है । जब उनकी उम्र बेचने के लायक हो जाती है तब उनको बाजार में बेचकर मुनाफा कमाया जाता है । टर्की के अंडों का औसतन भार 65 ग्राम होता है । जब टर्की अपने बच्चे को जन्म देती है तब उस बच्चे का बजन 50 ग्राम होता है ।

टर्की पक्षी कम से कम 80 से 100 अंडे देती है । टर्की पालन करने का सबसे अच्छा तरीका अंडा सेना होता है । अंडा सेना की अवधि 28 दिन की होती है । अंडा सेना के माध्यम से टर्की पालन करके हम व्यवसाय कर सकते हैं । यह सबसे अच्छा व्यवसाय है । टर्की पालन करने के लिए हमें एक मैदान की आवश्यकता होती है ।

बड़े मैदान में टर्की के बच्चों की रहने की व्यवस्था की जाति हैं । जिस स्थान पर टर्की पालन कर रहे हैं वहां की साफ सफाई रखनी पड़ती है । टर्की के बच्चों को भोजन की व्यवस्था की जाती है । उनको समय समय पर भोजन दिया जाता है । जब टर्की के बच्चों की उम्र बेचने के लायक हो जाती है तब उनको बाजारों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं ।

टर्की पालन हमारे देश में तेजी से फैल रहा है । टर्की पालन मुर्गी पालन से बेहतर माना जाता है । टर्की पालन करने के लिए सरकार बेरोजगारों को स्वरोजगार योजना के तहत लोन भी दे रही है । यह लोन लेकर बेरोजगार टर्की पालन कर सकता है । टर्की पालन करके देश के कई किसान लाभ कमा रहे हैं ।

टर्की पालन अंडों के लिए नहीं किया जाता है । टर्की पालन का उपयोग मास के लिए किया जाता है । जब टर्की के बच्चे बिकने के लायक हो जाते हैं तब उनको बाजारों में बैच दिया जाता है । जब टर्की पक्षी को बाजार में बेच दिया जाता है तब मार्केट में उसका मांस बेचा जाता है और बहुत धन कमाया जाता है ।

देश के किसान लघु उद्योग के रूप में टर्की पालन कर रहे हैं । फसल के साथ साथ टर्की पालन करके वह धन कमा रहे हैं । मुर्गी पालन करने में जो खर्चा होता है उससे कम खर्चे में टर्की पालन किया जा सकता है । आज देश के कई किसान टर्की पालन करने लगे हैं और धन कमा रहे हैं । यह कहा जाता है कि विदेशों में क्रिसमिस डे के दिन एवं नई साल के दिन टर्की के मास की सबसे अधिक बिक्री होती है । टर्की के मास को खाने से कुपोषण की बीमारी नहीं होती है । टर्की पालन सफेद मांस प्राप्त करने के लिए किया जाता है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल टर्की पक्षी पर निबंध essay on turkey bird in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *