रेगिस्तान पर निबंध Essay on desert in hindi
Essay on desert in hindi
दोस्तों आज पूरी दुनिया के एक तिहाई भाग में मरुस्थल पाया जाता है मरुस्थल वाली जगह पर रेत ही रेत पाई जाती है । हमारे देश के राजस्थान में सबसे ज्यादा मरुस्थल रेगिस्तान पाया जाता है राजस्थान के साथ-साथ पंजाब और गुजरात में भी मरुस्थलीय रेगिस्तान पाया जाता है । जहां रेगिस्तान होता है वहां पर कम बारिश होती है और वहां का मौसम दिन में गर्म होता है और रात में ठंडा होता है ।
वहां पर लोग ऊंट की सहायता से चलते हैं और वहां पर हर सामान को ऊंट की सहायता से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जाता है । रेगिस्तान में बड़े-बड़े पेड़ नहीं होते छोटी मोटी झाड़ियां वहां पर पाई जाती हैं । रेगिस्तान मैं रेत के टापू बनते और मिटते रहते हैं। हमारे भारत में जो मरुस्थल पाया जाता है वह थार का मरुस्थल के नाम से जाना जाता है ।
हमारे भारत के साथ-साथ दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान अफ्रीका में पाया जाता है जो बहुत गर्म होता है । दुनिया के इस बड़े रेगिस्तान में कम लोग रहते हैं और जो लोग यहां पर रहते हैं वह अपना जीवन जीने के लिए अपने सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में ऊंट का उपयोग करते हैं ।
अफ्रीका के साथ साथ अरब और सीरिया में भी गर्म मरुस्थल पाया जाता है यहां पर कम वर्षा होने के कारण यहां पर पानी की कमी होती है । मरुस्थल वाली जगह पर रेत होने के कारण वहां पर फसल भी लगभग नहीं उगाई जाती क्योंकि वहां पर पानी की कमी होती है। यहां पर पेड़ नहीं होने के कारण यहां पर पक्षी भी नहीं होते हैं यहां पर पानी की कमी के कारण ऊंट के माध्यम से दूसरे जगह से पानी लाकर लोग अपना जीवन जीते हैं ।
गर्म मरुस्थल के साथ-साथ ठंडे मरुस्थल भी पाए जाते हैं यहां पर रेत के चारों तरफ बर्फ ही बर्फ पाया जाता है जिसके कारण यहां का इलाका ठंडा होता है और यहां का मौसम ठंडा बना रहता है। यहां के लोग अपना जीवन जीने के लिए गर्म कपड़े पहनते हैं और अपने घरों में लकड़ी जलाकर अपने जीवन को व्यतीत करते हैं। ठंडा मरुस्थल वाले स्थान जैसे कि अंटार्कटिका , आर्कटिक , ग्रीनलैंड हैं यहां के मरुस्थल हमेशा ठंडे होते हैं ।
मरुस्थल का सीधा अर्थ है उजड़ी हुई जमीन जहां पर कभी भी पेड़ पौधे नहीं उगते हैं। यहां का जो मैदान होता है वह रेत से ढका हुआ होता है यहां पर किसी तरह की कोई फसल नहीं उगाई जा सकती और ना ही यहां पर बड़े-बड़े पेड़ उगाए जा सकते हैं ।
रेगिस्तान मे जो मौसम होता है दिन में अधिक गर्म और रात में अधिक ठंडा होता है । यहां पर लोग नंगे पैर चलकर ठंडी रेत का मजा भी उठाते हैं उनको नंगे पैर चलने में बहुत ही आनंद आता है । यहां पर गर्मियों के समय बहुत तेज आंधियां चलती है आंधी चलने के कारण रेत के टीपू बनते हैं और कभी आंधी के कारण मिट जाते हैं । जब वहां पर आंधी चलती है तो उस जगह का नजारा और सुंदर लगने लगता है। आंधी के कारण पूरे मरुस्थल में लकीरे बन जाती हैं जो हवा की लहरों के समान दिखती हैं । उस समय वहां का नजारा देखने लायक होता है दूर-दूर तक फैला हुआ यह रेत का मैदान आसमान को छूता हुआ प्रतीत होता है ।
हमारे भारत का थार मरुस्थल भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी पाया जाता है यह हमारे भारत में 85% पाया जाता है और बाकी का मरुस्थल पाकिस्तान में पाया जाता है । यहां पर चारों तरफ रेत ही रेत पाई जाती है और दूर दूर तक कहीं तक गांव नहीं नजर आते । वहां के जो लोग होते हैं वह पशु पालनकर अपना जीवन यापन करते हैं । वहां पर फसल उगाई नहीं जा सकती इसी कारण वहां के लोग पशुपालन करने को मजबूर हो जाते हैं ।
इसे essay on desert in hindi शेयर जरुर करे.