ऊँट पर निबंध essay on camel in hindi
essay on camel in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं ऊँट पर लिखे इस निबंध को . चलिए अब हम पढ़ेंगे ऊँट पर लिखे इस निबंध को .
ऊँट रेगिस्तान में पाया जाने वाला जानवर है . इसकी टांगे बहुत लंबी और मजबूत होती हैं . इसकी टांगे लंबी एवं पतली होती हैं . यह शाकाहारी जानवर होता है . ऊँट को रेगिस्तान का जहाज भी कहते हैं . जिस रेत में हम नहीं दौड़ सकते उस रेत में ऊँट हमको अपनी पीठ पर बिठाकर सवारी करवाता है और हमें हमारे स्थान पर पहुंचा देता है .

कितनी भी तेज गर्मी पड़ जाए फिर भी ऊँट का शरीर ठंडा रहता है क्योंकि उसके शरीर के अंदर अधिक मात्रा में पानी होता है . ऊंट शाकाहारी जानवर होता है और वह हरी पत्ती, हरी सब्जी, चारा ,घास आदि खाता है . यह एक बार में इतना पानी पी लेता है कि 1 महीने तक पानी नहीं मिलने पर भी यह अपना जीवन यापन कर सकता है . ऊँट के अंदर पानी जमा करने वाली एक थैली होती है .
जिस थेली में ऊँट 1 महीने तक का पानी जमा करके रखता है . जब उसके शरीर को पानी की आवश्यकता होती है तब वह उस पानी का उपयोग कर लेता है . इसलिए ऊँट बिना पानी के 1 महीने तक रह सकता है . ऊँट की गर्दन लंबी होती है . सभी लोगों को ऊँट की सवारी करने में बहुत ही आनंद आता है . रेगिस्तान में जो भी व्यक्ति घूमने के लिए जाता है वह ऊँट की सवारी जरूर करता है . ऊँट का बजन लगभग 300 से 500 किलो तक हो सकता है .
वैज्ञानिकों के द्वारा यह पता चला है कि ऊँट का दूध गाय के दूध से भी अधिक शक्तिशाली होता है . ऊँट का जीवन काल 50 वर्ष तक रहता है . ऊँट की दो आंखें होती हैं . ऊँट की एक लंबी गर्दन होती है . ऊँट के दो कान होते हैं . ऊँट की 4 लंबी-लंबी टांगे होती हैं . ऊँट का एक मुंह होता है . ऊँट की जो चमड़ी होती है वह बहुत ही मोटी और मजबूत होती है . ऊँट का शरीर तेज धूप में भी ठंडा रहता है .
ऊँट के दूध में बहुत सारे प्रोटींस , मिनरल्स , विटामिंस , तांबा आदि तत्व पाए जाते हैं . ऊँट के दूध को पीने से हमारे शरीर को ताकत मिलती है , हमारा शरीर मजबूत होता है . यदि कमजोर बच्चे को ऊँट का दूध पिलाया जाए तो वह कम समय में ही मजबूत हो जाएगा ,कम समय में ही उसका शरीर विकास करने लगेगा . ऊँट का दूध हड्डियों को मजबूत करता है . ऊँट के दूध में बहुत सारे मिनरल्स , प्रोटींस , विटामिंस होते हैं .
ऊँट का दूध हमें बीमारियों से लड़ने की शक्ति देता है . इसीलिए ऊँट अपनी बीमारियों से अधिक समय तक लड़ने में सक्षम होता है . ऊँट 1 साल में एक बार में एक या दो बच्चों को ही जन्म दे सकता है . रेगिस्तान में ऊँट के द्वारा ही पानी एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जाता है . ऊँट के माध्यम से ही सामान एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाया जाता है . ऊँट से ही रेगिस्तान में सफर किया जाता है . ऊँट कभी भी किसी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंचाता है .
ऊँट सबसे सीधा जानवर होता है . ऊँट को हम जिस दिशा में ले जाना चाहते हैं ऊँट उसी दिशा में चल पड़ता है . ऊँट को रेगिस्तान का जहाज भी कहा जाता है . राजस्थान के मारवाड़ी लोग ऊँट के माध्यम से ही सामान एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाते हैं . ऊँट के 34 लंबे-लंबे दांत होते हैं .
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल ऊँट पर निबंध essay on camel in hindi आपको पसंद आए तो शेयर अवश्य करें धन्यवाद .