राजस्थान पर निबंध essay on rajasthan in hindi

essay on rajasthan in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं राजस्थान पर निबंध । चलिए अब हम पढ़ेंगे राजस्थान पर लिखे इस निबंध को । राजस्थान हमारे भारत देश का सबसे सुंदर राज्य है। राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है । राजस्थान भारत के उत्तर पश्चिमी दिशा में स्थित है । राजस्थान की राजधानी जयपुर है । राजस्थान महलों एवं किलो के लिए प्रसिद्ध है । यहां की सुंदरता देखने लायक होती है ।

राजस्थान राज्य को घूमने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं । इतिहास में राजस्थान राजाओं की भूमि के नाम से जाना जाता था । इसे राजपूताना भी कहते हैं । आजादी के बाद इस राज्य का नाम राजस्थान रखा गया था ।

essay on rajasthan in hindi
essay on rajasthan in hindi

यहां पर सबसे अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं । विदेश के कई लोग जब भारत घूमने के लिए आते हैं तब वो राजस्थान घूमने के लिए अवश्य आते हैं । राजस्थान की राजधानी जयपुर बहुत सुंदर है । जयपुर के किले एवं महल सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है । इन किलो एवं महलों को देखने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं । राजस्थान की राजधानी जयपुर को गुलाबी नगरी भी कहते हैं ।

राजस्थान में जयपुर के महल ,जोधपुर जैसलमेर और उदयपुर की झीलों के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है । राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल लगभग 342,269 वर्ग किलोमीटर है । यह हमारे भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.4 प्रतिशत भाग है । राजस्थान राज्य के बीकानेर मे मरुस्थलीय भाग स्थित है । यहां के जमीन पर रेत ही रेत होती है । यह शहर सूखा होता है । यहां पर पानी की सबसे ज्यादा कमी होती है ।

राजस्थान में सबसे ठंडा स्थान माउंट आबू है । यहां पर कई पर्यटक घूमने के लिए आते हैं । राजस्थान राज्य में पश्चिम क्षेत्र के जिलों में थार के रेगिस्तान के 60% भूभाग रेगिस्तान का है । यहां की मिट्टी मरी हुई होती है । यह राजस्थान का सबसे सूखा प्रदेश माना जाता है । राजस्थान के लोगों का पहनावा बहुत ही सुंदर लगता है । राजस्थान की भाषा सबसे प्यारी लगती है । राजस्थान के किलो एवं महलों को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं ।

राजस्थान राज्य भारत के मुख्य पर्यटकों में से एक है । राजस्थान राज्य लोकगीतों के लिए प्रसिद्ध है । राजस्थान प्राचीन समय से ही राजाओं एवं महाराजाओं की भूमि रही है । यहां पर कई राजाओं का राज रहा है । प्राचीन समय के कई राजाओं ने राजस्थान में किले एवं महलों का निर्माण कराया था । आज देश विदेश के लोग इन महलों एवं किलो को देखने के लिए आते हैं ।

राजस्थान के त्योहार Festivals of Rajasthan In Hindi

हमारे भारत देश के राजस्थान राज्य में कई त्यौहार बनाए जाते हैं । राजस्थान में सभी धर्म के लोग रहते हैं और सभी धर्म के लोग राजस्थान में अपने अपने धर्म के त्यौहार मनाते हैं । अब हम आपको राजस्थान के प्रमुख त्योहारों के बारे में बताने जा रहे हैं ।

राजस्थान में हिंदू धर्म के त्योहार जैसे कि छोटी तीज, हरतालिका तीज, बड़ी तीज, नाग पंचमी, निडरी नवमी, कामिका एकादशी, हरियाली अमावस्या, कृष्ण जन्माष्टमी, रामदेव जयंती, गोगा नवमी, बछ बारस, गणेश चतुर्दशी, ऋषि पंचमी, बराह जयंती, राधा अष्टमी, नवरात्रा ,दुर्गाष्टमी ,दशहरा ,शरद पूर्णिमा, करवा चौथ, अहोई अष्टमी, धनतेरस, रूप चतुर्दशी, दीपावली ,गोवर्धन पूजा ,भाई दूज ,आंबली नवमी, देवउठनी ग्यारस ,देव शयनी ग्यारस, देव झुलनी ग्यारस ,तुलसी विवाह, गोपाष्टमी, काल भैरव अष्टमी, शाकंभरी दशमी ,तिल चौथ, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी ,श्रीनाथजी महोत्सव, सीता अष्टमी, महाशिवरात्रि ,होली शीतला ,सप्तमी ,गणगौर, रामनवमी ,हनुमान जयंती, सावित्री व्रत आदि ।

ईसाईयों के प्रमुख त्यौहार- गुड फ्राइडे,ईस्टर ,क्रिसमस डे ,नववर्ष आदि ।

जैन धर्म के प्रमुख त्यौहार- पर्यूषण, रिषभ जयंती, दशलक्षण पर्व, महावीर जयंती ,पार्श्व नाथ जयंती, सुगंध दशमी, पड़वा ढोक आदि ।

सिख धर्म के प्रमुख त्यौहार- लोहड़ी, वैशाखी, गुरु नानक जयंती ,गुरु गोविंद सिंह जयंती आदि ।

मुस्लिम धर्म के प्रमुख त्यौहार – ईद उल मिलादुन्नबी, मोहर्रम, रमजान, शबे बरात, ईद उल जुहा, चेहल्लुम आदि ।

सिंधियों के प्रमुख पर्व – चेटीचंड पर्व, चालिहा, थदडी आदि ।

राजस्थान के लोकगीत Folklore of Rajasthan In Hindi

राजस्थान के लोकगीत पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं । राजस्थान के लोकगीतो में मानव के जीवन का संपूर्ण चित्र दिखाई देता है । राजस्थान के लोकगीत ऋतु , देवी देवताओं , त्यौहारो, संस्कारो , तीर्थों , खेती , विदाई समारोह, मांगलिक कार्यक्रमो पर लिखित हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख राजस्थान पर निबंध essay on rajasthan in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *