बाबरी मस्जिद का इतिहास Babri masjid history in hindi

Babri masjid history in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बाबरी मस्जिद के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और बाबरी मस्जिद के इतिहास के बारे में बड़े ध्यान से पढ़ते हैं । बाबरी मस्जिद उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के अयोध्या शहर में स्थित है । यह मस्जिद अयोध्या शहर के रामकोट पहाड़ी पर स्थित है ।वैसे इस पूरे इलाके को राम भगवान के जन्म स्थल के रूप में देखा जाता है और कहा जाता है कि यह भूमि हिंदुओं के लिए पूजनीय है क्योंकि इस भूमि पर पुरुषोत्तम राम भगवान का जन्म हुआ था ।

babri masjid history in hindi
babri masjid history in hindi

image source –https://www.britannica.com/place/Babri-Masjid

अब हम बात करते हैं बाबरी मस्जिद के बारे में जब भारत में मुगल सम्राट के पहले राजा बाबर का आगमन हुआ तब 1527 में मुस्लिम सम्राट बाबर ने चित्तौड़गढ़ राजा राणा संग्राम सिंह को हराकर अपना राज्य स्थापित किया था । बाबर ने उसके सबसे बड़े सैनिक मीर बानी को  यहां का सूबेदार  बनाया था ।  इस मस्जिद के बारे में ऐसा कहा जाता है कि मीर बानी ने ही 1527 के समय यह मस्जिद यानी बाबरी मस्जिद बनवाई थी ।

जब हिंदुस्तान में मुगल सम्राट के राजा बाबर का प्रवेश हुआ तब हिंदू पुजारियों से हिंदू ढांचे को छीन लिया गया था और मीर बानी ने इस मस्जिद का निर्माण करवाया था । मीर बानी के द्वारा ही इस मस्जिद का नाम बाबरी मस्जिद रखा गया था । 1940 के दशक में इस मस्जिद को सभी लोग मस्जिद ए अस्थान कहते थे ।हिंदू धर्म से जुड़े सभी लोगों का यह मानना है कि मस्जिद से पहले यहां पर एक मंदिर था जोकि राम भगवान का था ।

बाबर ने उस मंदिर को टुड़वा कर मस्जिद बनवाई थी । इसी बात को लेकर बहुत बड़ा विवाद मस्जिद और मंदिर को लेकर के छिड़ा हुआ है । यह विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है । वैसे तो यहां पर कई छोटी छोटी मस्जिद है लेकिन जहां पर बाबरी मस्जिद बनी हुई है वह एक विवादित स्थान है । इसीलिए यह मस्जिद सबसे बड़ी मस्जिद मानी जाती है । कोर्ट ने छानबीन की और कोर्ट में कई दस्तावेज पेश किए गए । बाबर के रोजनामचा बाबरनामा में किसी भी मस्जिद का जिक्र नहीं किया गया है ।

इस मस्जिद को लेकर हिंदू मुस्लिम विवाद बहुत जोर से चल रहा है । इस विवाद की सबसे पहली विवादित घटना 1853 को हुई थी । हिंदू मुस्लिम की यह सबसे बड़ी घटना थी । अवध के नवाब वाजिद अली शाह के शासनकाल में यह सबसे बड़ी घटना हुई थी । इस मस्जिद का निर्माण 1527 को मुगल सम्राट बाबर के द्वारा किया गया था । बाद में इस मस्जिद का विध्वंस किया गया ।इस मस्जिद के निर्माण के लिए मंजूरी सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नहीं दी गई है और ना ही मंदिर निर्माण के लिए ।

जब तक यह हिंदू मुस्लिम संगठनों के लोग मिलकर आपसी हल नहीं निकालते हैं तब तक कोर्ट में यह फैसला बरकरार रहेगा । उत्तर प्रदेश राज्य में लगभग 3 करोड 10 लाख मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं । यहां पर कई छोटी-छोटी मस्जिदें भी हैं लेकिन बाबरी मस्जिद का निर्माण बाबर ने करवाया था इसलिए वह इस मस्जिद को सबसे बड़ी मस्जिद मानते हैं । इतिहासकारों के द्वारा एवं दस्तावेजों के माध्यम से छानबीन की जा रही है और इस मस्जिद के बारे में और भी जानकारी हासिल की जा रही है ।

जिससे कि कोर्ट अपना फैसला सुना सके । इस विवाद को दो बैंचो के द्वारा सुलझाने का काम सुप्रीम कोर्ट के द्वारा किया जा रहा है । यह विवाद सिर्फ अयोध्या का ही नहीं है बल्कि भारत में रहने वाले सभी मुस्लिम एवं हिंदू धर्म के लोगों का है । इसलिए यह विवाद काफी समय से कोर्ट में लंबित है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल बाबरी मस्जिद का इतिहास babri masjid history in hindi यदि अच्छा लगे तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *