जूलॉजी डॉ रमेश गुप्ता की जीवनी Zoology dr ramesh gupta ji ki biography in hindi

Zoology dr ramesh gupta ji ki biography in hindi

Zoology dr ramesh gupta – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जूलॉजी डॉक्टर रमेश गुप्ता के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर जूलॉजी डॉक्टर रमेश गुप्ता के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Zoology dr ramesh gupta ji ki biography in hindi
Zoology dr ramesh gupta ji ki biography in hindi

जूलॉजी डॉक्टर रमेश गुप्ता के बारे में – जूलॉजी डॉक्टर रमेश गुप्ता आज काफी चर्चा में हैं क्योंकि आज कोरोना वायरस की बीमारी के कारण महामारी चारों तरफ फैली हुई है जिस बीमारी के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है । कोरोना वायरस के बारे में जूलॉजी डॉक्टर रमेश गुप्ता की किताब में उल्लेख किया गया है । जूलॉजी डॉक्टर रमेश गुप्ता के द्वारा लिखी गई किताब मे कोरोना वायरस के बारे में यह बताया गया है कि यह बीमारी कोई नई बीमारी नहीं है । इसके बारे में पहले से ही जूलॉजी किताब में बताया गया है । कोरोना वायरस के बारे में जूलॉजी डॉक्टर रमेश गुप्ता की किताब के द्वारा यह बताया गया है कि जो साधारण जुकाम होता है वह साधारण जुकाम लगभग 2 तरह के वायरस के कारण होता है ।

पहला जो वायरस है राइनो वायरस है जिसके कारण तकरीबन 75 फ़ीसदी जुकाम होता है । इसके बाद जो 25  फीसदी जुकाम होता है वह कोरोना वायरस के कारण होता है । जब कोई व्यक्ति इस रोग से ग्रसित हो जाता है तब उसके द्वारा छींकने पर जो थूक  के कण  निकलते हैं वह कण हवा में फैल जाते हैं ।  जिसके कारण यह इन्फेक्शन स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में चला जाता है जिसके कारण स्वस्थ मनुष्य भी कोरोना वायरस की चपेट में आ जाता है । डॉक्टर जूलॉजी डॉक्टर रमेश गुप्ता की किताब में इसके उपचार हेतु कुछ दवाओं के बारे में भी बताया गया है ।

डॉक्टर रमेश गुप्ता की किताब में , पेज नंबर 1072 में कोरोना वायरस के उपचार हेतु एस्प्रिन एंटी और एंटी हिस्टेमिन और नेजल स्प्रे को लाभप्रद बताया है । परंतु वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के द्वारा , डब्ल्यूएचओ के द्वारा यह कहा गया है कि जो नया कोरोनावायरस है उसका अभी तक कोई भी इलाज प्रमाणित रुप से नहीं है । कोई भी दवा अभी बनी नहीं है । परंतु  डॉ रमेश गुप्ता की किताब के अनुसार यह कहा गया है कि  कोरोना वायरस की दवा के बारे मे 12वीं कक्षा की जो जंतु विज्ञान की किताब है उसमें बताया गया है ।

आज जूलॉजी डॉ रमेश गुप्ता की किताब की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है क्योंकि यह दावा किया जा रहा है कि डॉ रमेश गुप्ता की किताब में कोरोनावायरस की दवा के बारे में बताया गया है ।  डॉ रमेश गुप्ता की किताब के बारे में यह भी बताया गया है कि डॉ रमेश गुप्ता की किताब में पेज नंबर 1072  मे कोरोनावायरस की विस्तृत जानकारी दी गई है । डॉ रमेश गुप्ता जूलॉजी के महान ज्ञानी है । उनके द्वारा जो किताब लिखी गई है उस किताब मे हर एक बीमारी के निदान के लिए  दवाइयों के बारे में लिखा है ।

जिस किताब की चर्चा आज चारों तरफ हो रही है । इस किताब के जरिए दावा किया जा रहा है कि कोरोनावायरस एक पुरानी बीमारी ही है जब इस बात की जांच पड़ताल की गई तब यह एक फेक न्यूज़ बताई गई है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जूलॉजी डॉक्टर रमेश गुप्ता की जीवनी Zoology dr ramesh gupta ji ki biography in hindi यदि पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ गलती नजर आती है या आपको आर्टिकल पढ़ने में किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो उस समस्या के बारे में हमें हमारी ईमेल आईडी के माध्यम से जरूर बताएं । जिससे कि हम आपकी समस्या का निदान करके या इस आर्टिकल में जो कमी है उस कमी को दूर करके यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *