एकता कपूर की जीवनी Ekta kapoor biography in hindi
Ekta kapoor biography in hindi
Ekta kapoor biography in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों हम शुरू से ही आपको बहुत से सक्सेसफुल लोगों के बारे में बताते आये हैं जिन्होंने अपने जीवन में कामयाबी हासिल की है आज भी हम आप सभी के लिए एक ऐसे इंसान के बारे में बताने वाले हैं जो बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती है जिन्होंने बॉलीवुड में बहुत सारी फिल्मों का निर्देशन किया है चलिए पढ़ते हैं एकता कपूर की जीवनी को
image source- https://commons.wikimedia.org
एकता कपूर का जन्म 7 जून 1975 को मुंबई में हुआ था उनके पिता जीतेंद्र बॉलीवुड के एक जाने-माने सितारे है जिनको हर कोई जानता है उनकी मां का नाम शोभा कपूर है.एकता कपूर भले ही अपने पिता की पहचान की वजह से फिल्मों में निर्देशन करने का मौका आसानी से मिल गया हो लेकिन फिर भी इन्होंने जीवन में कड़ी मेहनत करके कामयाबी हासिल की.एकता कपूर के भाई का नाम तुषार कपूर है जो कि बॉलीवुड के एक अभिनेता है एकता कपूर ने अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत 17 वर्ष की उम्र में कैलाश सुरेन्द्रनाथ जी के साथ की और कम उम्र की प्रोडूसर बनी. इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई में की इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई मिथिबाई कॉलेज से की.
इन्होंने अपने जीवन में बहुत सारे टेलीविजन धारावाहिकों का निर्देशन किया जैसे कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी,जोधा अकबर,कहानी घर घर की,कसौटी जिंदगी की,कसम तेरे प्यार की, कुमकुम,हम पांच,कसम से,पवित्र रिश्ता,बड़े अच्छे लगते हैं,कलश एक विश्वास आदि बहुत सारे धारावाहिकों का निर्देशन किया जिनमें उन्हें कामयाबी मिली उन्होंने अपने जीवन में बहुत सी फिल्में बनाएं जो सफल रही और कुछ फिल्मे इस प्रकार हैं. सबसे पहली फिल्म इनकी क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता है
इसके बाद उन्होंने कृष्णा कॉटेज जैसी horror फिल्मों का भी निर्देशन किया इसके बाद क्या कूल हैं हम के लिए ही उन्होंने काम किया जिसमें हीरो के रूप में उनके भाई तुषार कपूर को पहचान मिली इसके बाद उन्होंने लव सेक्स और धोखा जैसी फिल्मों का निर्माण किया और वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई,द डर्टी पिक्चर,ragini MMS,क्या सुपर कूल है हम,वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा जैसी कुछ बेहतरीन फिल्मों के लिए उन्होंने काम किया.
Related-Akshay Kumar Life Story in Hindi अक्षय कुमार की जीवनी
सीरियल और फिल्मों के लिए इन्हें बहुत से अवार्ड भी मिले और जीवन में कामयाबी हासिल की.ये निर्देशन के अलावा स्क्रिप्ट लेखक एवं अवधारणा निर्माण में भी काम करती हैं इन्हें बहुत से अवार्ड जैसे कि द सोसाइटी अचीवर अवार्ड जैसे अवार्ड से नवाजा गया इसके अलावा टेलीविजन प्रोग्राम के निर्देशन के लिए बहुत से अवार्ड मिले हैं जैसे की भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार, भारतीय टेली अवार्ड, कलाकार पुरस्कार, अप्सरा पुरस्कार, न्यू टैलेंट अवार्ड, जी गौरव अवार्डस जैसे कई अवार्ड नवाजा गया और जीवन में एक सफलता हासिल की और अपने पिता जीतेंद्र का नाम और भी ऊंचा किया
लेकिन कहते हैं कि जीवन में अगर किसी को कामयाबी मिलती है तो उसको नाकामयाबी जरूर मिलती है एकता कपूर के साथ ऐसा ही हुआ एकता कपूर को कुछ दिन ऐसे भी देखने को मिले जिनमें उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप रही नाकामयाब रही. वह अपनी फिल्मे नाकामयाब होने की वजह से बेहद परेशान भी दिखी.
कुछ समय ऐसा आया की एकता कपूर की फिल्में लगातार फ्लॉप रही.एकता कपूर के शुरुआती दिनों में जब एकता कपूर अपनी मां शोभा कपूर के साथ कहीं पर किसी मीटिंग मैं जाती थी तो बड़े-बड़े लोग सोचते थे कि ये दो औरतें मिलकर क्या करेगी, बह कैसे अपना बिजनेस खड़ा करेंगी लोग सोचते थे कि यह जरूर मजाक कर रही हैं कई बार वह अपने पिता जितेंद्र के साथ जाती तो लोगों को लगता कि कामयाबी पाने के लिए वह अपने पिता का नाम ले रही हैं.एकता कपूर ने आज जो भी पाया वह अपनी मेहनत के बलबूते पर पाया.एकता कपूर का नाम करण जोहर के साथ जोड़ा जाता था वह एक दूसरे के साथ भी दिखे लेकिन उन्होंने आपस में शादी नहीं की.
करण जोहर कहते हैं कि उनकी मां बहुत खुश होंगी अगर उनकी शादी एकता कपूर से होगी जब भी एकता कपूर से कोई शादी करने के लिए पूछता है तो वह सोचती हैं कि ऐसा जवाब दिया जाए कि क्या आप मेरे पेरेंट्स हो जो ये सवाल पूछ रहे हो.एकता कपूर कहती हैं कि मेरे पास अपने लिए समय नहीं है सबसे पहले मैं अपना जीवन बनाना चाहती हूं.
दोस्तों अगर आपको आज का हमारा आर्टिकल Ekta kapoor biography in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूले और हमें कमैंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल Ekta kapoor biography in hindi कैसा लगा.अगर आप चाहें हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.