मेनका गांधी का जीवन परिचय maneka gandhi biography in hindi

maneka gandhi biography in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं, मेनका गांधी का जीवन परिचय .चलिए अब हम पढ़ेंगे मेनका गांधी का जीवन परिचय को.

प्रारंभिक जीवन – मेनका गांधी जी का जन्म 26 अगस्त 1956 को नई दिल्ली में हुआ था. उनके पिता का नाम तारलोचनसिंह था जो की आर्मी में कर्नल थे . यह भारत की बहुत अच्छी राजनेता हैं . मेनका गांधी जी राजनीति में आकर जनता की मदद करना चाहती थी इसलिए वह राजनीति में आई और वह राजनीति में आकर कई ऐसे काम कर चुकी हैं जिससे जनता को फायदा हुआ है । वह एक सामाजिक कार्यकर्ता भी रह चुकी हैं वह एक अच्छी लेखक भी रही हैं उनका विवाह पूर्व भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के छोटे पुत्र संजय गांधी जी से हुआ था ।

maneka gandhi biography in hindi
maneka gandhi biography in hindi

image source – https://commons.wikimedia.org/

वह एक अच्छे पत्रकार एवं एक अच्छी राजनेता भी हैं। जब मेनका गांधी जी का विवाह संजय गांधी जी से हुआ था तब अपने परिवार के साथ बड़ी खुशी से रहती थी । उनके पति से बहुत प्रेम करती थी जब संजय गांधी जी एक विमान से एक कार्यक्रम में जा रहे थे तब विमान हादसे में उनकी मौत हो गई थी । जब मेनका गांधी जी की उम्र 23 साल की थी तब उनके पति संजय गांधी जी की मृत्यु हो गई थी और उनके बच्चे की उम्र 3 साल की थी ।

शिक्षा – मेनका गांधी जी ने लॉरेंस स्कूल से पढ़ाई की थी । स्कूल में पढ़ाई पूरी करने के बाद वह श्री राम कॉलेज में दाखिल हो गई थी । श्री राम कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया और जर्मन भाषा सीखने के लिए वह जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में चली गई थी वहां से उन्होंने जर्मनी भाषा को सीखा था ।

विवाह – मेनका गांधी जी का विवाह इंदिरा गांधी जी के छोटे पुत्र संजय गांधी से हुआ था । मेनका गांधी जी की मुलाकात संजय गांधी जी से पहली बार एक पार्टी में हुई थी । इस पार्टी में दोनों की गहरी दोस्ती हो गई थी और यह कई बार आपस में मिल चुके थे । इसके बाद 23 सितंबर 1974 को मेनका गांधी जी ने संजय गांधी जी से विवाह कर लिया था । मेनका गांधी जी ने एक पुत्र को जन्म दिया था जिसका नाम है वरुण गांधी ।

राजनीति का कैरियर – मेनका गांधी जी शादी के बाद से ही अपने पति संजय गांधी जी के साथ राजनीति मैं काम किया करती थी । वह अपने पति का राजनीति में पूरा साथ देती थी । वह संजय गांधी जी के साथ राजनीति के काम किया करती थी वह मैगजीन भी लिखा करती थी । जब आपातकालीन लगी थी तब 1977 में कांग्रेस की हार हुई थी तब उन्होंने एक मैगजीन लिखी थी मैगजीन लिखने के बाद कई लोगों ने उस मैगजीन को पढ़ा मैगजीन को पढ़ने के बाद कांग्रेस की छवि सुधरी थी । इस मैगजीन ने कांग्रेस के लोगों के दिलों में दोबारा से अच्छी छवि बनाई थी । जब प्लेन हादसे में उनके पति संजय गांधी जी की मौत हो गई तब उन्होंने 1982 में राजनीति में आने का फैसला किया था । उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत अपने पति के नाम पर एक पार्टी बनाकर कि थी । उस पार्टी का नाम संजय विचार मंच था उनका यह उद्देश्य था कि वह अपनी पार्टी के द्वारा गरीब लोगों की सहायता करेगी, लोगों को रोजगार मुहैया करवाएगी और देश के किसानों की मदद भी करेंगी ।

इस पार्टी में उन्होंने अपनी छवि बनाई और जनता पार्टी में शामिल होने का विचार उन्होंने किया और 1988 में उन्होंने जनता दल में शामिल होने का फैसला कर लिया था और वह जनता पार्टी दल में शामिल हो गई थी । जब मेनका गांधी जी इस पार्टी में शामिल हुई तब इनको महासचिव बनाया गया था । इस पार्टी में रहते हुए उन्होंने 1989 का चुनाव भी जीता था । जब उनकी पार्टी जीती थी तब उनको पर्यावरण मंत्री भी बनाया गया था । जब उन्हें पर्यावरण मंत्री बनाया गया तब उन्होंने पशु, पक्षियों, जानवरों के लिए कई सारी योजनाएं बनाई और उन्हें लागू की थी । उन्होंने राष्ट्रीय स्मारकों की सुरक्षा के लिए भी कई कानून बनाए थे । वह पीलीभीत से भी चुनाव जीत चुकी थी । पीलीभीत से 1996 और 1998 के चुनाव जीती थी । 1999 में उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया और बीजेपी का साथ दिया । जब 1999 में बीजेपी की सत्ता आई उन्हें सामाजिक न्याय मंत्री बनाया गया था । वह राजनीति में आने के बाद लोगों के कल्याण के लिए काम किया करती थी । उन्होंने अपने बेटे वरुण गांधी को भी पीलीभीत से चुनाव लड़ाया था और वह जीत गए थे ।

पुरस्कार – मेनका गांधी जी को अपने राजनीतिक केरियर में लोगों के लिए काम किए जाने के लिए कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । उन्हें वेलफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है । उन्हें 1994 में पर्यावरण कार्यकर्ता और सहकारी पुरस्कार भी मिल चुका है । 1996 में प्राणी मित्र पुरस्कार भी मिल चुका है। 1999 में भगवान महावीर फाउंडेशन अवार्ड के लिए भी सम्मानित किया गया था । 2008 में ऑस्कर अवॉर्ड से भी उनको सम्मानित किया जा चुका है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख मेनका गांधी का जीवन परिचय maneka gandhi biography in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *