ब्रूस ली का जीवन परिचय bruce lee biography in hindi
bruce lee biography in hindi
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ब्रूस ली के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और ब्रूस ली की जीवनी को बड़ी गहराई से पढ़ते हैं ।
जन्म स्थान व् परिवार – ब्रूस ली का जन्म 27 नवंबर 1940 को चाइना टाउन के सनफ्रांसिस्को के केलिफोर्निया अमेरिका में हुआ था । ब्रूस ली का पूरा नाम ली जून फेन है । ली जून फेन चीनी हांगकांग के मार्शल कलाकार , अभिनेता , दार्शनिक फिल्म लेखक एवं पट कथाकार थे । इनके पिता का नाम ली होई छूए एवं माता का नाम ग्रेस हो था । ब्रूस ली के पिता की यदि हम बात करें तो वे एक लोकप्रिय सिंगर थे । हॉन्ग कोंग के सबसे प्रिय सिंगर के रूप में ब्रूस ली के पिता जाने जाते थे ।
ब्रूस ली की पत्नी का नाम लिंडा एमरी है । ब्रूस ली का ली जून फेन नाम के पीछे भी एक मजेदार बात है । ऐसा कहा जाता है कि ब्रूसली का नाम उनके जन्म के बाद हॉस्पिटल की नर्स ने रखा था । जिस हॉस्पिटल में ब्रूस ली का जन्म हुआ था उसी हॉस्पिटल की एक नर्स ने ब्रूस ली का नाम रखा था । ब्रूस ली ने लिंडा एमरी से विवाह 1964 को किया था ।विवाह के बाद लिंडा एमरी से ब्रूसली को दो संताने भी हुई थी । जिनके नाम ब्रेंडन एवं शन्नो है । लिंडा एमरी ने ब्रेंडन को 1965 में जन्म दिया था एवं शन्नो को 1969 ने जन्म दिया था ।
ब्रूसली एक ऐसेेेे महान कलाकार एवंं मार्शल कलाकार थे । जिन्होंने कम समय में अपना अभिनय दिखाकर काफी लोगों का दिल जीता है । ब्रूस ली एक ऐसे पटकथा कार , फिल्म निर्देशक एवं मार्शल कलाकार थे जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से कम समय में सफलता प्राप्त की है । अपनी मेहनत से दुनिया को यह बता दिया कि किसी को किसी चीज की चाहत होती है तो वह अपनी मेहनत और लगन से अवश्य प्राप्त कर लेता है ।
शिक्षा – ब्रूसली को बचपन से ही पढ़ने लिखने का शौक था । इसलिए उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई एडिशन यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन से की थी । इसके बाद वह आगे की पढ़ाई करने के लिए , शिक्षा प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन चले गए थे । वहां से उन्होंने अपनी अपनी पढ़ाई को पूरा किया और बहुत अच्छे नंबरों से डिग्री प्राप्त की ।
उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत पढ़ाई के साथ ही प्रारंभ की थी । ब्रूस ली पढ़ाई के साथ साथ फिल्में देखना एवं संगीत सुनना बहुत पसंद करते थे । उनका मकसद उच्च शिक्षा प्राप्त करने का था ।शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत की और आज ब्रूस ली कम उम्र में अधिक सफलता प्राप्त करने वाले व्यक्तियों में शामिल हैं ।
ब्रूस ली का कैरियर – पढ़ाई करने के बाद ब्रूस ली ने सबसे पहले मार्शल आर्ट सीखा । ब्रूस ली का मार्शल आर्ट सीखने का सबसे बड़ा मकसद यह था कि वह अपने दुश्मनों से डटकर सामना कर सकें क्योंकि ब्रूसली को कई लोग परेशान किया करते थे । उन लोगों से बदला लेने के लिए ब्रूस ली ने मार्शल आर्ट सीखा था । जब ब्रूस ली की उम्र 3 महीने की थी तब ब्रूस ली ने 1941 को एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म में काम किया था । जिस फिल्म का नाम गोल्डन गेट गर्ल था ।
यदि हम ब्रूस ली के बाल कलाकार के रूप में बनाई गई फिल्मों के बारे में बात करें तो ब्रूस ली के द्वारा तकरीबन 20 फिल्में बनाई जा चुकी हैं । बचपन में ब्रूस ली को फिल्मों में काम करने का मौका मिला जिससे उनकी ताकत बढ़ी । उन्होंने अपनी काबिलियत को लोगों के बीच में रखी । जब ब्रूसली का विवाह लिंडा एमरी सेे हो गया था तब ब्रूस ली ने कई मार्शल आर्ट स्कूल खोलें और सभी लोगोंं को मार्शल आर्ट सिखाने लगे थे ।
अपनी पत्नी के साथ कई यात्राओं पर गए और वहां पर उन्होंने कई मार्शल आर्ट स्कूल खोलें । ऑकलैंड , ओस एजेलेस में भी ब्रूस ली अपनी पत्नी के साथ गए और वहां पर मार्शल आर्ट स्कूल खोलें । ब्रूस ली कई टीवी एपिसोड में भी काम कर चुके हैंं । टीवी एपिसोड में ब्रूस ली के बारेे में ऐसा कहा जाता है कि ब्रूस ली तकरीबन 26 एपिसोड में काम कर चुके हैं । सबसे ज्यादा ब्रूसली के द्वारा फिल्मों में फाइटिंग स्टाइल का प्रदर्शन किया गया है ।
मृत्यु – ब्रूस ली का निधन 20 जुलाई 1973 को चीन के हांगकांग में हो गया था । ब्रूस ली के निधन के बारे में ऐसा कहा जाता है कि एक बार उनके सिर में जोर से दर्द हुआ तो उन्होंने सिर में दर्द होने के कारण सिर दर्द की गोली खा ली थी और वह गोली उन्हें रिएक्शन कर गई थी जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल ब्रूस ली का जीवन परिचय bruce lee biography in hindi यदि पसंद आए तो शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।