डॉक्टर एक समाजसेवक निबंध doctor ek samaj sevak essay in hindi

Doctor ek samaj sevak essay in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल doctor ek samaj sevak essay in hindi आप सभी के लिए काफी मददगार साबित होगा.हम इससे पहले भी काफी निबंध आपके लिए प्रस्तुत कर चुके हैं आज का निबंध भी आपके लिए प्रेरणादायक साबित होगा चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को.

doctor ek samaj sevak essay in hindi
doctor ek samaj sevak essay in hindi

हमारे समाज में तरह तरह के लोग रहते हैं जो तरह तरह के काम करते हैं जैसे कि डॉक्टर मरीजों का इलाज करता है,इंजीनियर जो इंजीनियरिंग करता है,वकील जो अदालत में मुकदमा लड़ते है और लोगों को इंसाफ दिलाने का काम करते है,शिक्षक जो हम सभी को शिक्षा देते है और हम सभी ज्ञानवान बनते हैं और अपने जीवन में कुछ अच्छा कुछ बड़ा करने योग्य बन पाते हैं.ये सभी अपने अपने तरीके से समाज के लोगों की मदद करते हैं इनमें से डॉक्टर भी एक समाजसेवक होता है डॉक्टर एक बीमार इंसान का इलाज करके उसको खड़ा कर देता है कहते हैं कि डॉक्टर भगवान के समान होता है.

डॉक्टर भले ही किसी मरे हुए व्यक्ति को जीवित ना कर सके लेकिन मरते हुए व्यक्ति को बचा सकता है.डॉक्टर भगवान के द्वारा भेजा गया एक ऐसा समाज सेवक होता है जो चाहे तो देश के लोगों की मदद करके समाज सेवा कर सकता है वह देश के लोगों की तकलीफ,बीमारियां आदि दूर करने में मदद कर सकता है.

हमारे देश में कई ऐसे डॉक्टर हैं जो डॉक्टरी पैसे के लिए नहीं,पैसा कमाने के लिए नहीं बल्कि वह डॉक्टरी समाज के लिए करते हैं.हम इस दुनिया में समाज सेवक के रूप में कुछ लोगों के बारे में सोचते हैं लेकिन डॉक्टर एक सबसे बड़ा समाज सेवक बन सकता है डॉक्टर किसी पीड़ित व्यक्ति को बचा सकता है या उसका इलाज कर सकता है इससे बड़ी समाजसेवा मुझे नहीं लगता कि कोई और हो सकती है.डॉक्टर हर उस इंसान के लिए भगवान के समान है जिसके परिवार वालों की जान डॉक्टर ने बचाई है.

आज हमारे देश में बहुत से डॉक्टर हैं जो निस्वार्थ अपने मरीजों का इलाज करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन जो डॉक्टर सिर्फ पैसा कमाना चाहते हैं वह जीवन में कुछ भी ख़ास नहीं कर पाते लेकिन जो डॉक्टर समाज सेवा करने के लिए डॉक्टरी करते हैं वह भगवान से भी बढ़कर होते हैं.आज हम देखें तो हमारे देश में बहुत सारे लोग बीमार हैं,अस्वस्थ हैं डॉक्टर ऐसे लोगों की मदद करके समाज सेवा वाला काम करते हैं.

Related-मेरे जीवन का लक्ष्य डॉक्टर की निबंध Mere jeevan ka lakshya doctor banana in hindi

अगर आप समाज सेवा करना चाहते हैं तो डॉक्टर बनकर समाज सेवा कर सकते हैं क्योंकि डॉक्टरी से बढ़कर समाज सेवा शायद ही कोई दूसरा पेसा हो.डॉक्टर हर इंसान के लिए खुशी पैदा कर सकता है.आज दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने परिवार वालों का इलाज करवाना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसे नहीं होते.जब वह डॉक्टर के पास जाते हैं तो डॉक्टर भारी भरकम फीस उनको बताते हैं लेकिन जो डॉक्टर बिना पैसा कमाएं लोगों की मदद करता है लोगों का इलाज करता है वह वाकई में एक समाज सेवक होता है और उससे बड़ा समाजसेवक कोई नहीं होता.

अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो डॉक्टर बनने के लिए आपका लक्ष्य सिर्फ पैसा कमाना नहीं होना चाहिए डॉक्टर बनकर आपका लक्ष्य समाज की सेवा करने का होना चाहिए जब आप समाज की सेवा करते हो तो अपने आप ही आपके पास पैसा आता है और आप अपना लक्ष्य पूरा करने में सक्षम होते हो.

हमारे देश में हर जगह अच्छे और बुरे लोग रहते हैं डॉक्टरी के पेसे में भी कुछ ऐसा ही है.एक और जहां अच्छे समाज सेवी डॉक्टर रहते हैं वही दूसरी ओर लालची डॉक्टर भी होते हैं वह दूसरों के बारे में नहीं सोचते.ऐसे डॉक्टर पैसे के लिए कुछ भी करते हैं लेकिन हमारे समाज में कुछ समाज सेवी डॉक्टर ऐसे भी होते हैं जो अपना पूरा समय मरीजों की देख-रेख करने के लिए लगाते हैं और वहीं उनकी जांच करते हैं उनको दवाइयां उपलब्ध करवाते हैं और गांव गांव जाकर कैंप लगाते हैं और गरीबों को फ्री जांच और फ्री दवाइयां उपलब्ध करवाते हैं.

इस तरह से हम कह सकते है की हमारे देश में समाज सेवक डॉक्टर भी होते हैं जो हमेशा गरीब लोगों,दुखी लोगों की मदद करते हैं और वह बीमार लोगों का उचित उपचार करते हैं उनकी हर तरह से मदद करने की कोशिश करते हैं,उनको समझने की कोशिश करते हैं अगर मरीज की तबीयत ज्यादा खराब होती है तो वह उसके घर जाने से भी कभी मना नहीं करते हैं.बहुत से डॉक्टर ऐसे होते हैं जो हमेशा मरीजों की देख रेख करने के लिए,उपचार करने के लिए हमेशा एक शहर से दूसरे शहर जाते रहते हैं.

वह अपने मरीजों की देखभाल करने के लिए किसी भी परेशानी का सामना करने से नहीं चूकते.डॉक्टरी एक बेहतरीन पेशा है.डॉक्टर एक समाजसेवक होता है जो हमेशा समाज सेवा करने से पीछे नहीं हटता.हम सभी को भी चाहिए कि पैसे से ज्यादा लोगों की,समाज सेवा की ओर ध्यान दें तभी हमारा देश आगे बढ़ सकता है तभी हमारे देश के नौजवान आगे बढ़ सकते हैं और हम अपने देश का नाम आगे बढ़ा सकते हैं.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल doctor ek samaj sevak essay in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना न भूले और हमें कमेंट्स कर यह बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल doctor ek samaj sevak essay in hindi कैसा लगा.अगर आप चाहे हमारी अगली पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरुर करे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *