ठंड पर हास्य कविता Winter poem in hindi

Winter poem in hindi

sardi ka mausam poem in hindi-दोस्तों सर्दी का मौसम एक ऐसा मौसम है जिसमें हम सभी के शरीर में कपकपी सी आ जाती है और हमें गर्म वस्त्र पहनने पड़ते हैं इस मौसम में ठंडी ठंडी हवा चलती हैं, सुबह सुबह कोहरा सा लगा होता है और सूरज की रोशनी सुबह बहुत ही कम होती है। दोपहर को थोड़ा बहुत घाम होता है इस मौसम में दिन बहुत ही छोटे होते हैं और रात लंबी होती हैं वास्तव में सर्दी का मौसम एक यादगार मौसम भी साबित हो सकता है यदि हम अपने परिवार के साथ इस मौसम में कहीं घूमने जाएं तो बहुत ही अच्छा लगता है। आज हमने सर्दी के मौसम पर एक कविता लिखी है आप इसे जरूर पढ़ें तो चलीये पढ़ते है हमारी आज की इस कविता को

Winter poem in hindi
Winter poem in hindi

सर्दी आई बहुत सी खुशियां लाई
देखकर इसको चेहरे पर मुस्कान आई
ना मच्छरों का झंझट ना बीमारी का झंझट
सर्दी आई बहुत सी खुशियां लाई

ठंड में कपकपी छाई
ना कोई बुखार फिर भी
ठण्ड देकर बुखार आई
सर्दी आई बहुत सी खुशियां लाई

अब तैयार कर लो रजाई
क्योंकि अब सर्दी ही सर्दी छाई
सर्दी आई बहुत सी खुशियां लाई
देखकर इसको चेहरे पर मुस्कान आई

ठंडी हवा का झोंका लाई
संग कोहरा वो लाई
सर्दी आई बहुत सी खुशियां लाई
देखकर इसको चेहरे पर मुस्कान आई

Related-गर्मी का एक दिन पर निबंध Essay on summer season in hindi

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल sardi ka mausam poem in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Winter poem in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *