मित्रता दिवस पर निबंध व कविता Friendship day essay, poem in hindi
Friendship day essay, speech in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज फ्रेंडशिप डे है आप सभी को मेरी तरफ से फ्रेंडशिप डै की शुभकामनाएं हैं दोस्तों हमारे जीवन में कई बार ऐसा समय आता है जब हम मुसीबत में पड़ जाते हैं हमें किसी सहारे की जरूरत होती और अगर एक अच्छा और सच्चा मित्र हो तो हम किसी भी बड़ी से बड़ी समस्या को दूर कर सकते हैं और जीवन में आगे बढ़ सकते हैं.

अगर सच्चा हो तो वह हर समय हमारी मदद के लिए आगे रहता है वास्तव में मित्रता का रिश्ता एक बहुत ही अच्छा रिश्ता होता है इसी वजह से हर साल अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस मनाया जाता है यह मित्रता दिवस ना सिर्फ भारत में बल्कि भारत के अलावा भी कई सारे देशों में मनाया जाता है.
सबसे पहले मित्रता दिवस 1935 में अमेरिका में मनाया गया था तभी से पूरा विश्व इस मित्रता दिवस को अगस्त के पहले रविवार को मनाता है इस मित्रता दिवस के अवसर पर कई दोस्त अपने मित्रों को फूल और कार्ड देकर बधाइयां देते हैं वह इनका आदान प्रदान करते हैं वह खुशी-खुशी गले मिलते हैं, हाथ मिलाते हैं. कई बार दोस्त इस मित्रता दिवस के अवसर पर अपने घर या मित्रों के घर पर कोई छोटी सी पार्टी रखते हैं वह इस दिन अपने मित्रों से मिलने का बस एक मौका तलाशते हैं.
जीवन में इस मित्रता दिवस का काफी महत्व है आजकल हम देखें तो इस आधुनिक युग में हम आगे बढ़ते जा रहे हैं आज के जमाने में एक सच्चा मित्र मिलना थोड़ा मुश्किल है और अगर एक सच्चा मित्र मिल जाए तो जीवन बहुत ही खुशी खुशी व्यतीत हो जाता है क्योंकि मित्रों की जरूरत तो हमें हर समय पड़ती ही है और अगर सच्चा मित्र हो तो बात ही कुछ अलग होती है क्योंकि किसी भी जरूरत के लिए हम मित्रों से मदद ले सकते हैं और जीवन में एक बहुत ही बेहतरीन जिंदगी जी सकते हैं.
हम इस आधुनिक युग में भले ही आगे बढ़ते जा रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने मित्रों को समय नहीं दे पाते मित्रता दिवस उन सभी लोगों को अपने मित्रों से मिलने के लिए प्रेरित करता है यह दिन हमें मित्रों का महत्व बताता है. मित्रता दिवस का यह दिन हमें हमारे मित्रों के करीब ला देता है और जीवन में बहुत सारी खुशियां लाता है.
यह एक दिन हमारे मित्रों के साथ बिताए हुए कुछ पल हमें याद दिला देता है वास्तव में मित्रता दिवस हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अगर आपका एक सच्चा मित्र है तो वास्तव में जिंदगी में आप हर एक क्षेत्र में आगे निकल सकते हो इस मित्रता दिवस के दिन कई सारे सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन भी मित्रता दिवस को मनाते हैं और बधाइयां देते हैं मित्रता दिवस मित्रों के प्रेम का प्रतीक होता है.
वास्तव में मित्र हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं जब भी हम जीवन में अकेलापन महसूस करते हैं तो एक मित्र ही हमारा अकेलापन दूर करके हमारे चेहरे पर मुस्कान लाता है एक मित्र ही हमारी बोरियत जिंदगी को दूर करने में मदद कर सकता है कभी-कभी बहुत से रिश्तेदार काम नहीं आते लेकिन एक सच्चा मित्र हमारी मदद करता है वास्तव में मित्रता और मित्रता दिवस का जीवन में बहुत ही महत्व है.
जीवन को सही तरह से जीने के लिए एक मित्र की जरूरत होती है और उस मित्र के एहसास को या उसकी जरूरत को जगाने के लिए इस मित्रता दिवस का भी बहुत ही महत्व होता है. हमें सब कुछ भूलकर इस मित्रता दिवस पर अपने मित्रों को बधाइयां देना चाहिए, उनके साथ मिलना-जुलना चाहिए, उनके साथ दो पल बिताना चाहिए, उनके साथ भोजन करना चाहिए, उनके साथ खुशी में झूमना चाहिए क्योंकि हमारे मित्र सबसे बढ़कर होते हैं.
मित्रता किसी से भी हो सकती है. सच्ची मित्रता जानवरों में भी देखी जाती है जहां पर ईमानदारी और वफादारी होती है ऐसे मित्र हमारे लिए बहुत ही मददगार साबित होते हैं हमें मित्रों के महत्व को समझते हुए इस मित्रता दिवस को अपने मित्रों के साथ मनाना चाहिए.
मित्रता दिवस पर कविता Friendship day poem in hindi
मित्रता दिवस हम मनाएंगे
जीवन में खुशियां लाएंगे
मित्रों के साथ मिलकर हम
खुशी में झूम जाएंगे
याद रखेंगे हम इस मित्रता दिवस को
ना भूल पाएंगे हम मित्रों के एहसान को
ईमानदारी से हम मित्रता निभाएंगे
अपना हर एक कर्तव्य हम निभाएंगे
कार्ड और फूलों से शुभकामनाएं हम देंगे
अपने मित्रों को भी समय हम देंगे
मित्रता दिवस हम मनाएंगे
जीवन में मिलजुलकर खुशियां हम लाएंगे
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Friendship day essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Friendship day poem in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.