वारेन बफेट की कहानी Warren buffett biography in hindi

Warren buffett biography in hindi

Warren buffett biography in hindi-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल warren buffett success story in hindi एक ऐसे महान इंसान के बारे में जानकारी देता है जिसने बहुत ही कम समय में एक बहुत ही बड़ी उपाधि हासिल की है जो आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.

दोस्तों कुछ लोग होते हैं जो अपने जीवन में कभी मेहनत करने से नहीं डरते वह हमेशा चलते जाते हैं जीवन में मेहनत करना उनकी सबसे बड़ी खूबी होती है ऐसे ही हैं एक महान शख्स जिन्होंने बचपन से ही मेहनत करना शुरू कर दिया था और जीवन में एक कामयाब इंसान बने.

वारेन बफेट जी शेयर बाजार के एक सबसे बड़े बिजनेसमैन है जिन्होंने दुनिया में ख्याति हासिल की है वह दुनिया की करोड़पतियों की लिस्ट में गिने जाते हैं आज हम पड़ेंगे वारेन बफेट की जीवनी

Warren buffett biography in hindi
Warren buffett biography in hindi

दोस्तों वारेन बफेट का जन्म 30 अगस्त 1930 को नेब्रास्का मैं हुआ था उनके पिता का नाम हावर्ड था और उनकी माता का नाम लीला था
इनके पिता एक नगर पालिका में काम करते थे लेकिन किसी कारणवश उन्हें इस काम को छोड़ना पड़ा

इसके बाद वह शेयर बाजार में काम करने लगे दरअसल उनको उनका कारोबार विरासत में मिला था लेकिन उनको बचपन में ऐसी ऐसी मुसीबतें आयी जिसकी वजह से उन्हें जीवन में बहुत मेहनत करना पड़ा दरअसल इन्होंने अपने बचपन में अखबार,मैगजीन,कोका कोला की बोतल बेंची.वह अपने जीवन में अपने माता-पिता पर बोझ नहीं बनना चाहते थे एक समय की घटना से हमें सीख मिलती है

दरअसल हुआ कुछ यूं कि एक बार ये अखबार और मैगजीन बेच रहे थे तो उन्हें एक व्यक्ति मिला उन्होंने अखबार खरीदने के लिए उस व्यक्ति से आग्रह किया लेकिन उसने अखबार खरीदने के लिए मना कर दिया लेकिन एक दिन उन्होंने अपनी बात दोबारा दोहराई कहा कि सर कृपया कर अखबार खरीद लीजिए तब उस व्यक्ति ने फिर से मना कर दिया लेकिन उन्होंने फिर से कहा कि सर अखबार खरीद लीजिए इसमें बहुत सारी ऐसी बातें हैं जो आपको दोबारा नहीं मिलेंगे.

तब वह व्यक्ति कहने लगा कि आप इतनी कम उम्र में ये काम क्यों कर रहे हो आपके पापा क्या करते हैं तब उन्होंने उस व्यक्ति को अपने बारे में पूरी जानकारी दी और कहा की मैं इसलिए काम करता हूं क्योंकि मैं अपने मां बाप पर बोझ नहीं बनना चाहता मैं जीवन में आगे बढ़ना चाहता हूं दरअसल अगर मुझे मेहनत करने की आदत नहीं लगी तो बड़ा होकर मे मां बाप पर बोझ बन सकता हूं

इसलिए मैं अभी से मेहनत करने की आदत डाल रहा हूं वह व्यक्ति उस लड़के की बात से बहुत ही प्रेरक हुआ वाकई में बारेन बफेट जी ने अपने जीवन में इसी तरह संघर्ष किया उन्होंने अपने पिताजी के साथ शेयर बाजार में काम किया उन्होंने अपनी शिक्षा रोज हिल एलीमेंट्री स्कूल में की उसके बाद उन्होंने नाई की दुकान में पिनवाल मशीन लगवा दी।

Related-राकेश झुनझुनवाला की जीवनी Rakesh jhunjhunwala biography in hindi

उन्होंने अपने पिताजी के साथ शेयर मार्केट में काम किया उन्होंने बर्कशायर हैथवे नाम की कंपनी भी खोली वह शुरू से ही लगनशील थे उन्होंने शेयर मार्केट में रुपये निवेश किए और 40 एकड़ फॉर्म भी खरीदा जिस वजह से आगे चलकर इसकी कीमत बढ़ी जिससे उनको बहुत लाभ मिला इसके बाद इन्होने इन्हें एक स्कूल से भी निकाल दिया गया था और वह पढ़ाई करने के लिए दूसरे स्कूल में गए।

इन्होंने शेयर मार्केट की बहुत सारे दाव सीखे.वह ग्राहम के साथ अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते थे और इसके बाद उन्होंने ग्राहम के साथ काम करने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की लेकिन उन्होंने मना कर दिया लेकिन वारेन बफ़ेट जी की लगातार की हुई मेहनत से उन्होंने एक फर्म मनाई जिसके लिए उंहें बहुत सारे लोगों की जरूरत थी

इसमें उन्हें लगभग 10 डॉक्टरों की जरूरत थी लेकिन शायद उनकी किस्मत जोरदार थी या उन्होंने बहुत मेहनत की थी इस वजह से 10 की जगह 11 डॉक्टर उन्हें मिल चुके थे और उनके सहयोग से वह अपने शेयर बाजार को बहुत ही आगे ले गए.

वारेन बफेट जी ने अपने जीवन में सफलता हासिल करने के लिए अपने फर्म के लोगो के साथ लगातार मेहनत की और उन्हें बहुत बड़ी कामयाबी मिली.कुछ समय ऐसा भी रहा कि वह दुनिया के करोड़पतियों में सबसे पहले के करोड़पति थे आज भी वह करोड़पतियों की लिस्ट में आते हैं आज उनको सफलता मिली क्योंकि वह लगनशील थे वह कभी भी बहाने नहीं लेते थे. जीवन में उन्होंने लगातार मेहनत की है इसलिए आज वह एक बड़े मुकाम पर पहुंचे

दोस्तों अगर आपको भी इनकी तरह जीवन में एक सफल इंसान बनना है.एक ऐसा इंसान की लोग आपके उदाहरण दें तो आपको इनकी तरह जीवन में लगातार मेहनत करना होगी.आपको शुरू से ही मेहनत करना होगी तभी आप एक सफल इंसान बन सकते हैं.

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Warren buffett biography in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूले और हमें कमेंट्स के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल warren buffett success story in hindi कैसा लगा अगर आप चाहे हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पऱ पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *