September 12, 2019
हिमांश कोहली की जीवनी himansh kohli biography in hindi
himansh kohli biography in hindi
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी कम उम्र में ही एक बेहतर कैरियर की शुरुआत की है ।चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और हिमांश कोहली की जीवनी को गहराई से पढ़ते हैं ।
Image source – https://www.ndtv.com/entertainment/neh
जन्म स्थान व् परिवार – हिमांश कोहली का जन्म 3 नवंबर 1889 को दिल्ली में हुआ था । इनके पिता का नाम विपिन कोहली है । हिमांशु कोहली की माता जी का नाम नीरू कोहली है । हिमांश कोहली ने अपनी छोटी उम्र में अपने कैरियर को बेहतर बनाया है । आज हिमांश कोहली टीवी सीरियल के बेहतरीन अभिनेता एवं फिल्मों में वह एक बेहतर अभिनेता हैं । हिमांश कोहली बचपन से ही एक कलाकार बनना चाहते थे । वह आज एक सफल कलाकार के रूप में जाने जाते हैं ।
हिमांश कोहली का जीवन संघर्षों से भरा हुआ रहा है । हिमांश कोहली की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम दिशा कोहली है ।हिमांश कोहली का जीवन आज सफल हो गया है । वह एक अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं । उन्होंने एक छोटी सी स्टेज से अपने कैरियर की शुरुआत की थी । इसके बाद उनको फिल्मों में काम करने का मौका मिला । उन्होंने उस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया और फिल्मों की दुनिया में अपने आप को एक सफल इंसान बनाया है । आज हिमांश कोहली को सभी जानते हैं ।
उनकी फिल्मों को सभी देखते हैं । वह जब फिल्मों में आए तब उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था और वह एक बेहतर अभिनेता बन गए थे । इसके बाद वह अपने कैरियर को आगे बढ़ाने लगे और आज वह सफल अभिनेता हैं ।
हिमांश कोहली की प्रारंभिक शिक्षा – हिमांश कोहली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के के.आर. मंगलम वर्ल्ड स्कूल से हासिल की थी । इस स्कूल में उन्होंने अपनी काबिलियत से सफलतम अंक प्राप्त किए थे । वह पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करते थे । वह पढ़ाई करने के साथ-साथ स्कूल के खेल प्रतियोगिता एवं डांस को प्रतियोगिता में भाग लेते थे । जब वह स्कूल के डांस प्रतियोगिता में भाग लेते थे तब वह अपने दोस्तों के साथ स्टेज पर डांस करते थे । उनका डांस बचपन से ही अच्छा रहा है ।
वह डांस सीखने के लिए भी जाते थे क्योंकि हिमांश कोहली का बचपन से ही फिल्मों की ओर ध्यान रहा है । जब वह फिल्मों को देखते थे तब उनको एक अभिनेता बनने का विचार उनके मन में आता था । अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद हिमांश कोहली स्नातक की पढ़ाई करने के लिए नोएडा चले गए थे । हिमांश कोहली नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने लगे थे । हिमांश कोहली ने नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी से मास मीडिया से पढ़ाई की थी और इसी सब्जेक्ट में उन्होंने स्नातक पास किया था ।
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हिमांश कोहली अपने कैरियर को लेकर बहुत चिंतित थे । वह एक सफलतम इंसान बनना चाहते थे । हिमांश कोहली शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपने कैरियर को तलाशने लगे थे।
टीवी शो में हिमांश कोहली का करियर – हिमांश कोहली ने टीवी शो के एक छोटे से पर्दे से अपने कैरियर की शुरुआत की थी । हिमांश कोहली जब अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके थे तब वह अपने केरियर की तलाश में निकल पड़े थे । हिमांश कोहली ने रेडियो मिर्ची के एक छोटे से रियलिटी शो पर काम करके अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत की थी । इस छोटे से पर्दे पर उनके अभिनय को खूब प्रशंसा मिली थी । दर्शकों ने उनके इस शो को बहुत पसंद किया था ।
जब दर्शकों के द्वारा उनके इस शो को पसंद किया गया तब वह अपने कैरियर को और भी आगे ले जाना चाहते थे । हिमांश कोहली ने अपने कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए और मेहनत की । हिमांश कोहली की मेहनत को देखते हुए उन्हें चैनल बीके दैनिक साबुन हमसे है लाइफ शो में काम करने का मौका मिला और उन्होंने उस मौके का उपयोग करके अपने कैरियर को आगे बढ़ाया था । इस शो में वह राघव ओबरॉय की भूमिका निभा रहे थे । उनके इस शो में उनके अभिनय को पसंद किया गया था ।
दर्शकों ने उनके बेहतर अभिनय को देखा और उनको एक सफलतम अभिनेता बनने के लिए प्रेरित किया था । हिमांश कोहली जब कोई काम अपने हाथों में लेते हैं तब वह उस काम को पूरी मेहनत और लगन से पूरा करते हैं । यही उनकी सबसे अच्छी आदत है । इसी आदत के कारण वह एक सफल इंसान बनने की ओर अपने कदम बढ़ा रहे थे । उनको हर कदम में सफलता प्राप्त हो रही थी । उनकी सफलता को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह आने वाले समय में काफी ऊंचाई तक पहुंचने में सफल रहेंगे ।
हिमांश कोहली का फिल्मी केरियर – हिमांश कोहली ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत यारियां फिल्म से की थी । इस फिल्म में उन्होंने अपनी मेहनत में और लगन से अभिनय किया था । यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी । हिमांश कोहली के अभिनय की चर्चा तो पहले ही होती आ रही थी लेकिन जब हिमांश कोहली ने यारियां फिल्म में अपने अभिनय को पेश किया तब दर्शकों ने उनके अभिनय की प्रशंसा की थी । यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने लगी थी । काफी दर्शकों ने इस फिल्म को देखा और इस फिल्म को सुपरहिट कर दिया था । यह फिल्म दिव्या कुमारी के नेतृत्व में बनाई जा रही थी ।
दिव्या कुमारी ने यह फिल्म स्टूडेंट्स लाइफ के आधार पर बनाई थी । दिव्या कुमारी ने हिमांश कोहली को इस फिल्म में अभिनय करने का मौका दिया था क्योंकि दिव्या कुमारी हिमांश कोहली के अभिनय को परख चुकी थी । वह जानती थी कि यदि इस फिल्म में ऐसे व्यक्ति को काम करने का मौका दिया जाए जो स्टूडेंट लाइफ को करीब से पहचानता हो और दिव्या कुमारी ने इस फिल्म के लिए मुख्य अभिनेता के रूप में हिमांश कोहली को चुना था । जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब हिमांश कोहली ने अपने अभिनय से डायरेक्टर , प्रोड्यूसर एवं संगीतकार का दिल जीत लिया था ।
जब यह फिल्म बनके थियेटरों में रिलीज हुई तब दर्शकों की भीड़ सभी थियेटरों में नजर आई थी क्योंकि यह फिल्म स्टूडेंट्स लाइफ पर आधारित थी । काफी लोगों ने इस फिल्म की स्टोरी को पसंद किया था इस फिल्म में मुख्य अभिनेता के रूप में हिमांश कोहली थे । जब दर्शकों ने हिमांश कोहली की एक्टिंग देखी तब सभी दर्शकों ने उनको सुपर हिट अभिनेता बना दिया था । उनके अभिनय से सभी दर्शक मोहित हो गए थे । यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी ।
यह सब हिमांश कोहली के अभिनय के कारण ही संभव हो पाया था क्योंकि हिमांश कोहली जब किसी फिल्म में अभिनय करते हैं तब वह पूरी मेहनत और लगन से उस फिल्म को पूरा करते हैं । इसी फिल्म से हिमांश कोहली ने अपने फिल्मी कैरियर की धमाकेदार शुरुआत की थी । इसके बाद हिमांश कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह एक सुपरहिट हीरो के रूप में जाने जाते हैं ।
उनकी इस सफलता पर उनके पिता का यह कहना है कि हिमांश बचपन से ही जब किसी काम को करता है तब उस काम को पूरी लगन से , पूरी मेहनत से पूरा करता है , उसके द्वारा किया गया काम सफल हो जाता है । दोस्तों इस तरह से हिमांश कोहली ने फिल्मी दुनिया में अपने कैरियर की धमाकेदार शुरुआत की थी ।
हिमांश कोहली के द्वारा बनाई गई फ़िल्में – हिमांश कोहली के द्वारा अभिनय की गई फिल्में । हिमांश कोहली ने फिल्मी दुनिया में अपने कैरियर की शुरुआत 2014 से की थी । हिमांश कोहली को जब यारियां फिल्म में काम करने का मौका मिला तब उन्होंने उस मौके को स्वीकार कर लिया था । यारियां फिल्म में हिमांश कोहली बेहतर अभिनय करने के लिए तैयार थे । यह फिल्म दिव्या कुमारी के द्वारा बनाई जा रही थी ।
दिव्या कुमारी ने ही इस फिल्म में हिमांश कोहली को अभिनय करने का मौका दिया था । यह फिल्म हिमांश कोहली के बेहतर अभिनय से सुपरहिट रही थी । 2014 के बाद हिमांश कोहली को 2017 में एक बार फिर से अभिनय करने का मौका मिला था । हिमांश कोहली ने उस मौके को स्वीकार कर लिया था । 2017 में हिमांश कोहली को जीना इसी का नाम है फिल्म में काम करने का मौका मिला और उन्होंने इस फिल्म में अभिनय करके इस फिल्म को सुपरहिट बनाया था ।
हिमांश कोहली के बेहतर अभिनय से दर्शक पहले से ही खुश थे लेकिन जब उन्होंने जीना इसी का नाम है फिल्म में अपना अभिनय किया तब वह दर्शकों की नजरों में और भी ऊपर उठ चुके थे । इस फिल्म के बाद हिमांश कोहली को स्वीट वेडस एन आर आई फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला और उन्होंने उस फिल्म में अभिनय किया था । उनके अभिनय से यह फिल्म बहुत अच्छी रही थी । इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थी । काफी पैसा इस फिल्म के द्वारा कमाया गया था ।
इसके बाद हिमांश कोहली को रांची डायरीज फिल्म में काम करने का मौका मिला था । यह फिल्म भी 2017 में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद किया था क्योंकि इस फिल्म में हिमांश कोहली एक मुख्य अभिनेता के रूप में थे । इस फिल्म के बाद हिमांश कोहली उनकी अगली फिल्म दिल जो ना कह सका में काम कर रहे थे । यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी । इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था ।
इस फिल्म के बाद उनको काफी प्रोत्साहन दर्शकों के द्वारा प्राप्त हुआ था । इस फिल्म के बाद हिमांश कोहली की अगली फिल्म इत्तेफाक थी । इत्तेफाक फिल्म में हिमांश कोहली ने बेहतर अभिनय किया था और यह साबित कर दिया था कि वह किसी से कम नहीं है । वह भी एक सुपरस्टार बन सकते हैं । उनके अभिनय से दर्शक खुश हुए थे और सभी उनके अभिनय की प्रशंसा कर रहे थे क्योंकि हिमांश कोहली जब भी किसी फिल्म में अभिनय करते हैं तब वह अपनी मेहनत , लगन से उस फिल्म में अभिनय करते हैं ।
हिमांश कोहली की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल अवश्य मचाती है ।
हिमांश कोहली का म्यूजिक वीडियो – हिमांश कोहली ने अपने कैरियर में टीवी शो और फिल्मों में अभिनय करने के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो भी बनाया है और दर्शकों ने उस म्यूजिक वीडियो को बहुत पसंद किया है । हिमांश कोहली ने जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ एक म्यूजिक वीडियो बनाया था । उस वीडियो का नाम था ओह हमसफर । जब वह वीडियो दर्शकों के बीच पहुंचा तब काफी दर्शकों ने उस वीडियो की प्रशंसा की थी । दर्शकों के द्वारा कई बार उस वीडियो को देखा गया था ।
अब हम आपको बता दें की नेहा कक्कड़ कौन हैं ? नेहा कक्कड़ एक जानी-मानी सिंगर हैं । उनके गानों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है । नेहा कक्कड़ ने सुपरहिट गाना गाए है और उन गानों के नाम इस प्रकार से हैं । तू खींच मेरी फोटो , लड़की ब्यूटीफुल , लंदन ठुमकदा , कार में म्यूजिक बजा , काला चश्मा जचदा एवं और भी कई गाने नेहा कक्कड़ के द्वारा गाए गए हैं । वह एक बेहतर सिंगर हैं । उन्हीं के साथ में हिमांश कोहली ने म्यूजिक वीडियो बनाया था ।
जब वह वीडियो दर्शकों के बीच में गया तब दर्शकों ने उस वीडियो को खूब पसंद किया था । इस वीडियो के बाद हिमांश कोहली दर्शकों की नजरों में आ गए थे और सभी दर्शक उनको पसंद करने लगे थे ।
हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ के बीच अफेयर – हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ का काफी समय तक अफेयर रहा है । हिमांश कोहली ने नेहा कक्कड़ को एक इंडियन आइडल 10 के सेट पर प्रपोज किया था और नेहा कक्कड़ ने हिमांश कोहली के इस प्रपोज को स्वीकार कर लिया था । हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ के बीच तकरीबन 4 साल तक अफेयर रहा था । अफेयर के समय हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ के बीच इंस्टाग्राम पर काफी चर्चा होती थी। हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ दोनों एक दूसरे से बहुत प्रेम करते थे लेकिन हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ के बीच अब कुछ भी नहीं रहा है ।
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली दोनों का ब्रेकअप हो गया है । जब हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ दोनों के बीच ब्रेकअप हुआ तब नेहा कक्कड़ की आंखों से आंसू निकल रहे थे । ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ डिप्रेशन में चली गई थी । ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ ने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि मैंने एक ऐसे लड़के से प्यार किया जो प्यार की कीमत ही नहीं जानता है । नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली दोनों के बीच घमासान झगड़ा हुआ था ।
झगड़े के बाद दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया था । अब नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के बीच में कुछ भी नहीं रहा है ।
हिमांश कोहली की पसंदीदा अभिनेत्री – हिमांश कोहली की पसंदीदा अभिनेत्री काजोल , दीपिका पादुकोण और तब्बू है । हिमांश कोहली सबसे ज्यादा इन तीन अभिनेत्रियों को पसंद करते हैं । इनकी फिल्में देखकर ही यह फिल्मी दुनिया में आए हैं ।
हिमांश कोहली के पसंदीदा अभिनेता – हिमांश कोहली बचपन से ही महान अभिनेता राजेश खन्ना को पसंद करते हैं । हिमांश कोहली बचपन से ही राजेश खन्ना की फिल्में देखा करते हैं । राजेश खन्ना की फिल्में देखकर हिमांश कोहली एक्टिंग सीखते रहते थे । राजेश खन्ना के साथ-साथ हिमांश कोहली को गोविंदा , नसरुद्दीन शाह , सलमान खान , अक्षय कुमार भी पसंद है । इन सभी अभिनेताओं की एक्टिंग देख कर वह एक्टिंग करना सीखे हैं । आज हिमांश कोहली एक सक्सेसफुल अभिनेता है ।जिसने भारतीय बॉलीवुड फिल्मों में अपने कैरियर को सफल बनाया है । आज हिमांश कोहली एक सफल अभिनेता हैं ।
- हिमेश मदान की जीवनी Him eesh madaan biography in hindi
- हिमेश रेशमिया की जीवनी himesh reshammiya biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल हिमांश कोहली की जीवनी himansh kohli biography in hindi यदि पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें और बाद में अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर अवश्य करे धन्यवाद ।