विश्व शांति पर निबंध Vishwa shanti essay in hindi

Vishwa shanti essay in hindi

दोस्तों विश्व में जो अशांति का वातावरण बना हुआ है आज हम उसी पर चर्चा करने वाले हैं क्योंकि यह आवश्यक हो गया है की हम सभी को विश्व की शांति के विषय में चर्चा करनी चाहिये क्योंकि जब तक हम सभी मिलकर विश्व शांति के विषय में चर्चा नहीं करेंगे तब तक पूरा संसार इस विषय को गंभीरता से लेने वाला नहीं है और कुछ भी बदलाव नही हो सकेगा। आज हम बात करते हैं की सभी देश अपने आपको ताकतवर समझते है और अपने आपको मजबूत समझकर कभी कभी कमजोर देशों पर हमला करते हैं। युद्ध करके बड़े-बड़े बम चलाकर कुछ देशों को बर्बाद कर देते हैं ।

Vishwa shanti essay in hindi
Vishwa shanti essay in hindi

जिसके कारण मासूम जनता मारी जाती है ,जिसका कोई भी कसूर नहीं होता है ।यह सब जमीन प्राप्त करने और अपनी सत्ता को बढ़ाने के लिए करते हैं । उनको यह समझ में नहीं आता है की शांति ही सभी समस्या का समाधान होता है । पैसों से बस्तु खरीद सकते हैं लेकिन मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप पैसों से प्यास बुझा सकते हो, क्या पैसों से भूख लगने पर अपनी भूख मिटा सकते हो नहीं क्योंकि प्यास लगने पर पानी पी के ही प्यास को बुझाया जा सकता है औऱ भूख लगने पर खाना खाकर भूख मिटाते हैं।

विश्व की शांति के लिए सभी देशों को साथ मिलकर काम करना चाहिए जब तक सभी देश एक साथ मिलकर लोगों के हितों के लिए कार्य नहीं करेंगे ,तब तक सभी देश उन्नति नहीं कर सकते ।अगर कोई देश कमजोर , गरीब है उस देश की सभी को मिलकर मदद करना चाहिए, सहायता करना चाहिए जिससे कि वह देश भी तरक्की कर सके, आगे बढ़ सके ।

युद्ध से कई देश बर्बाद हो चुके है प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध में कितने लोगों को इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ा और कई जिंदगियां तबाह हो गई । कई पीढ़ियां आज भी इसका दर्द महसूस कर रही है । युद्ध के बाद आज तक कई देश विकसित नहीं हो पाए । कई देश ऐसे भी हैं जिसने युद्ध के बाद भी नुकसान झेला है । वह देश उसकी भरपाई आज तक नहीं कर पाए । वहां के नागरिक गरीबी भुखमरी से जूझ रहे हैं । उनको विकसित होने का मौका नहीं मिल रहा है और कई देश ऐसे भी है जहां पर बच्चे पैदा होते हैं तो उनके जीवन पर भी युद्ध का दुष्प्रभाव देखने को मिलता हैं।

हम सभी को विश्व शांति के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए सभी देशों को साथ में मिलकर कार्य करना चाहिए। सभी देशों ने मिलकर संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की जिसमें सभी विकसित देश मिलकर आपसी विवाद भुलाकर सभी देशों के हित में कार्य करते हैं। जो देश विकसित नहीं हो पा रह हैे उन देशों की मदद करते हैं और विश्व में शांति के प्रयास करते हैं । जब दो देशों के बीच में आपसी विवाद होते हैं तो वह विवाद वहां पर रखे जाते हैं और जो भी समाधान निकल सके उसे शांति पूर्वक निकालते हैं। जिससे कि युद्ध या विवाद ना बने और अशांति को रोका जा सके।

कई देश आपस में मिलकर विश्व शांति के लिए कार्य कर भी रहे हैं और सभी देशों ने मिलकर 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस बनाने का निर्णय लिया । हम सभी को इस दिन विश्व शांति के लिए यह प्रण लेना चाहिए की कभी भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे कि किसी व्यक्ति का नुकसान हो और हम सभी को मिलकर विश्व शांति के लिए विचार विमर्श करना चाहिए जिससे पूरे विश्व में शांति बनी रहे, युद्ध आदि ना हो ।

सन 1982 में विश्व शांति दिवस मनाने का निर्णय लिया गया । यह दिवस 21 सितंबर को मनाया जाता है और उस दिन सफेद कबूतरों को उड़ाया जाता है ,क्योंकि सफेद कबूतर शांति का प्रतीक है। मैं तो यही कहूंगा की 21 सितंबर को हम सभी को एक साथ मिलकर यह कसम खानी चाहिये कि हम विश्व में शांति लाने के कार्य करेंगे और ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे की विश्व में अशांति का वातावरण हो ।

हमारा फेसबुक पेज लाइक करे और बताये की हमारा ये आर्टिकल Vishwa shanti essay in hindi केसा लगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *