विज्ञान वरदान या अभिशाप निबंध “vigyan ke chamatkar essay in hindi”

दोस्तों कैसे हैं आप सभी,आज की हमारी पोस्ट vigyan ke chamatkar essay in hindi बहुत ही ज्यादा खास है आज का हमारा टॉपिक है विज्ञान के चमत्कार पर निबंध,दोस्तों जैसे की हम सभी जानते हैं कि आज विज्ञान हमारे चारों ओर चमत्कार कर रहा है चारों ओर पुराने जमाने से आज तक बहुत सारा विकास हुआ है,यह सब हमारे विज्ञान की देन है विज्ञान एक चमत्कार की तरह उभर रहा है

vigyan ke chamatkar essay in hindi

पहले लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बैल गाड़ियों का उपयोग करते थे लेकिन वही अब बहुत सारे वाहनों का उपयोग करने लगे हैं जैसे की मोटरसाइकल कार बस ट्रक इन सभी का आविष्कार सिर्फ और सिर्फ विज्ञान के कारण ही हुआ है और जिसके फलस्वरूप लोगों का समय बचा है और लोग बहुत ही कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचे हैं.

दोस्तों विज्ञान एक बहुत बड़ा चमत्कार है विज्ञान के जरिए हमारा जीवन सुलभ हुआ है,बहुत सारी परेशानियों से हम विज्ञान के कारण बचे हैं,विज्ञान से दुनिया में कोई सा भी क्षेत्र बचा नहीं है चाहे हम कृषि का क्षेत्र देखें,चाहे बिजली पानी वाहन मनोरंजन खेलकूद का क्षेत्र देखे

कहने का मतलब यह है दुनिया का कोई सा भी क्षेत्र विज्ञान से नहीं बच पाया है,विज्ञान ने ऐसे ऐसे चमत्कार दिखाएं की हर एक क्षेत्र में हम सभी को लाभ मिला है क्योंकि विज्ञान के जरिए हम सभी को हमारे क्षेत्र में नई-नई चीजें सीखने को मिलती हैं

पहले के जमाने में लोग किसी से बात करने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाते थे वही आजकल के जमाने में लोग फोन पर बात कर लेते हैं जिससे उनका समय भी बचता है और लोगों से व्यवहार बनता है और इसके अलावा हम विज्ञान के जरिए बहुत सारी ऐसी चीजों को पा चुके हैं जो हमारे लिए बहुत ही जरूरी है

जैसे कि TV,न्यूज़पेपर एक ऐसा साधन है जो है विज्ञान ने प्रदान किया है इसके जरिए हम देश दुनिया की खबरें चंद मिनटों में पा सकते हैं,आज हमारे देश में क्या हो रहा है उसकी खबर हम तुरंत TV के जरिए पा सकते हैं अखबारों के जरिए पा सकते हैं यह सब हमारे विज्ञान की देन है.

इसके अलावा जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया बहुत सारे वाहन हमारे दैनिक जीवन में उपयोग के लिए आ चुके हैं जो हमें एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने में मदद करते हैं,इसके अलावा भी और ऐसी चीज है जैसे कि कारखानों,फैक्ट्रियों में उपयोग में ली जाने वाली मशीने इसके जरिए लोगों का समय बचा है और हमारा काम बहुत ही तेजी से हो रहा है,विज्ञान दिना दिन प्रगति कर रहा है.

आज हमारे देश में विज्ञान के बहुत सारे लाभ हैं विज्ञान से लोग लाभांवित हो रहे हैं क्योंकि विज्ञान एक चमत्कार है दोस्ती ये तो हमने जाना कि विज्ञान ने हम को क्या-क्या लाभ दिए हैं जैसे की हम सभी जानते हैं कि एक चीज हमको एक फायदा देती है वही उसका दूसरी ओर नुकसान भी होता है तो चलिए जानते हैं विज्ञान से नुकसान या अभिशाप

दोस्तों विज्ञान से हमको बहुत सारे लाभ तो हुए हैं लेकिन कुछ नुकसान भी हुए हैं जैसे की हम सभी जानते हैं कि पहले हम पैदल या साइकिल से एक दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए उपयोग करते थे लेकिन आजकल के जमाने में लोग घर से बाहर निकलने के लिए कहीं पर भी जाने के लिए बहानो का उपयोग करने लगे

जिससे हमारा वातावरण प्रदूषित हुआ है क्योंकि वाहनों से बहुत सारा हानिकारक धुआ निकलता है इसके अलावा बहुत सारी फेक्टरी में मशीनों का उपयोग हुआ है जिससे वहां से निकलने वाला धुआं और पानी हमारे वातावरण को प्रदूषित करता है इसके अलावा बहुत सारे लोग बेरोजगार भी हुए हैं

क्योंकि आजकल मशीनों के जरिए बहुत ही तेजी से काम हो रहा है,फैक्ट्रियों में लोगों की बहुत ही कम जरूरत पड़ती है इसके अलावा हम जैसे कि देखते हैं कि आज हमारे देश में मोबाइल का सबसे ज्यादा उपयोग करने लगे हैं और मोबाइल बहुत ज्यादा लाभदायक है

लेकिन लोग उसका उपयोग बहुत गलत करते हैं दिनभर इसका उपयोग करने से या बात करने से तरह तरह के कैंसर होने की संभावना होती है साथ में हमारी आंखें कमजोर होती है दिमाग की शक्ति कमजोर होती है.

अगर हम इन चीजों का सही और कम समय के लिए उपयोग करें तो यह हमारे लिए लाभदायक है लेकिन आजकल ज्यादा उपयोग हमारे लिए सबसे ज्यादा हानिकारक हो चुके हैं लोग इनका ग़लत तरह से उपयोग करने लगे हैं

इसके अलावा मोबाइल फोन से हमारे बच्चों पर भी बहुत ज्यादा प्रभाव हुआ है क्योंकि बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता इसके अलावा विज्ञान से हमें और भी बहुत सारे हानिकारक प्रभाव देखने को मिलते हैं पहले कहीं पर जाते थे तो एक्सरसाइज होती थी लेकिन आजकल के जमाने में लोग घर से निकलते हैं तो सिर्फ अपनी बाइक से निकलते हैं जिससे प्रदूषण हुआ है

इसलिए दोस्तों यह बात सही है कि विज्ञान एक चमत्कार है और इसके बहुत ज्यादा लाभ मिलते हैं लेकिन यह बात भी सही है कि विज्ञान के द्वारा बनाई गई चीजों का दुरूपयोग करने से ये हमारे लिए सबसे ज्यादा हानिकारक हो सकता है

इसलिए विज्ञान के द्वारा बनायी गयी चीजो का सदुपयोग करे,इसका दुरूपयोग बिलकुल भी ना करे और ये बात ध्यान से समझे की हमको विज्ञान को अपनाना है लेकिन इसका बहुत ज्यादा उपयोग करना हमारे लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है,इसलिए विज्ञान के द्वारा बनायी गयी जरूरती चीजो का उपयोग जरुरत पड़ने पर ही करे.

दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल vigyan ke chamatkar essay in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करे और हमारी अगली पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करे और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूले.

आप हमें कमेंट्स के जरिये भी बता सकते है की आपको हमारी ये पोस्ट vigyan ke chamatkar essay in hindi कैसी लगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *