टेलीविजन के फायदे और नुकसान पर निबंध Essay on television advantages and disadvantages in hindi
Essay on television advantages and disadvantages in hindi
television ke labh aur hani in hindi-दोस्तों जमाना बदल रहा है इस जमाने में बहुत सी चीजें बदल रही हैं पहले के जमाने में मनुष्य के पास कोई भी खास मनोरंजन का साधन नहीं था लेकिन आधुनिक इस जमाने में मनोरंजन के कई सारे साधन बने जो मनुष्य के लिए काफी लाभदायक है।
इन मनोरंजन के साधनों में अखबार, टेलीविजन, मोबाइल, फोन, इंटरनेट, सिनेमा आदि हैं इन सभी मनोरंजन के साधनों में से टेलीविजन भी हमारे मनोरंजन का सबसे प्रमुख साधन है। टेलीविजन आजकल घर-घर में देखा जाता है बच्चों और नौजवानों की यह पहली पसंद बन चुका है। बड़े बुजुर्ग या बच्चे जब भी फ्री होते हैं वह टेलीविजन देखने लगते हैं वह बोरियत महसूस करते हैं तो भी टेलीविजन देखने लगते हैं।
आजकल भले ही मनोरंजन के और भी कई साधन हैं लेकिन फिर भी मनोरंजन के साधनों के रूप में टेलीविजन का प्रयोग काफी होता रहता है लेकिन कहते हैं अगर कोई भी चीज हमारे लिए फायदेमंद होती हैं तो उससे हमारे लिए कुछ नुकसान भी होते हैं चलिए जानते हैं टेलीविजन के फायदे और नुकसान के बारे में
टेलीविजन के फायदे television advantages in hindi
टेलीविजन के कई सारे फायदे हैं जो हम निम्नलिखित बिंदुओं में जानेंगे
टेलीविजन एक सबसे अच्छा मनोरंजन का साधन बन चुका है इसके जरिए हम अपना मनोरंजन कर सकते हैं घर पर बैठे ही देश दुनिया की मनोरंजक खबरें प्राप्त कर सकते हैं और अपने समय को अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। टेलीविजन बच्चों, बूढ़ों और नौजवानों के लिए मनोरंजक का प्रमुख साधन है घर में रहने वाली गृहणियों के लिए भी यह प्रमुख मनोरंजन का साधन है क्योंकि जब भी गृहणी घर में रहती हैं तो वह बोर होने लगती हैं। बच्चे स्कूल जाते हैं और पुरुष दिन में कार्य करने जाते हैं दिन में जब भी औरतें फ्री रहती हैं तो बोरिंग महसूस करने लगती हैं उनके लिए टेलीविजन सबसे अच्छा मनोरंजन का साधन साबित हुआ है।
बुजुर्ग लोग जो घर में अकेले रहते हैं या जिनका लड़का या बहू कहीं बाहर काम-काज करते हैं या उनको समय नहीं देते तो बुजुर्ग लोगों के लिए यह अकेलापन दूर करने का भी साधन है। घर की औरतें भी कभी-कभी जब अकेलापन दूर करती हैं तो टेलीविजन के साधन के जरिए वह अपना अकेलापन दूर करती हैं।
टेलीविजन एक मनोरंजन का साधन तो है ही साथ में यह हमें देश विदेश की जानकारी देता है टेलीविजन के जरिए हम देश की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि हमारे देश में क्या हो रहा है, विदेशों की भी हम सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं टेलीविजन जनरल नॉलेज के लिए भी बहुत ही अच्छा साधन है।
घर में परिवार के साथ समय बिताने का भी टेलीविजन एक साधन है दरअसल टेलीविजन पर बहुत सारे ऐसे प्रोग्राम आते हैं जो लोग अपने परिवार के साथ देखते हैं घर में अगर एक ही TV होती है तो सभी परिवार के सदस्य दोपहर या शाम को एक साथ मिल जुलकर टेलीविज़न देखते हैं जिससे परिवार एकजुट होता है परिवार के सभी सदस्यों का एक साथ मिलकर मनोरंजन भी होता है और एक दूसरे के साथ समय भी व्यतीत होता है।
बहुत से लोग होते हैं जो इंग्लिश सीखना चाहते हैं लेकिन इंग्लिश सीखने के लिए जरूरी होता है कि हम हमारे चारों और अंग्रेजी का वातावरण बनाएं। बहुत से लोग अंग्रेजी बोले तो हमें भी अंग्रेजी सीखने में मदद मिलती है टेलीविजन एक अंग्रेजी सिखाने वाला एक अच्छा साधन है। आप कोई सा भी अंग्रेजी चैनल रोजाना देखिये, उससे सीखिए आप कुछ ही समय में अंग्रेजी बोलना सीख सकते हो इसके अलावा जो लोग बाहर के हैं जिन्हें हिंदी भाषा नहीं आती उनके लिए हिंदी भाषा सिखाने का भी एक अच्छा साधन टेलीविजन है कहने का तात्पर्य यह है कि टेलीविजन मनोरंजन के साथ में हमको भाषा भी सिखाता है।
टेलीविजन से नुकसान television disadvantages in hindi
जैसे कि हमने टेलीविजन के फायदों के बारे में जाना अब हम टेलीविजन से होने वाले नुकसान के बारे में जानेंगे। टेलीविजन भले ही एक अच्छा साधारण हो जिससे हम मनोरंजन कर सकते हैं, अपना अकेलापन दूर कर सकते हैं लेकिन इससे कई तरह के नुकसान भी हैं।
टेलीविजन का अगर हम अधिक उपयोग करें यानी अगर रोजाना हम अधिक समय तक इसको देखते हैं तो हमारी आंखों पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता हमारी आंखें भी कमजोर हो सकती हैं इसलिए हमें टेलीविजन का उपयोग लिमिट में रहकर करना चाहिए ,जरूरत पड़ने पर ही इसका उपयोग करना चाहिए क्योंकि कोई भी चीज अगर फायदेमंद है तो उसका ज्यादा उपयोग करने से वह हमारे लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक भी होती है।
अगर हम जरूरत से ज्यादा टेलीविजन देखने लगते हैं तो हमें कई तरह की समस्याएं होती हैं स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा प्रभाव होने लगता है। किसी-किसी को रात में सही से नींद नहीं आती, चिड़चिड़ापन सा होता है अगर टेलीविजन की आदत लग जाती है तो वो सोना भी भूल जाता है और रात को भी TV देखता रहता है। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो खाना खाते समय, नहाते समय भी टेलीविज़न देखते है इससे वास्तव में उनका समय तो बर्बाद होता ही है साथ में उनका जीवन भी बर्बाद होता है, उनका स्वास्थ्य बहुत ही खराब होता है इसलिए हमें टेलीविजन का कम से कम उपयोग करना चाहिए।
टेलीविजन पर कुछ अच्छे कार्यक्रम तो आते ही हैं लेकिन कुछ ऐसे कार्यक्रम भी आते हैं जिनका हमारे बच्चों पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। बच्चों को हम जो भी सिखाते हैं जिस तरह के भी वातावरण में रखते हैं वह उसी तरह का बनता जाता है। अगर टेलीविजन पर हम नियंत्रण ना रखें और हमारे बच्चे कुछ ऐसे शो देखने लगे जिनसे समाज की बुराइयों के बारे में, समाज के अनैतिक कार्यों के बारे में या क्राइम से संबंधित बातें या भड़कीले विज्ञापन दिखाए जाएं तो बच्चों के मस्तिष्क पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है और इसके वजह से उसका समय के साथ जीवन भी बर्बाद हो सकता है।
कुछ लोग जो टेलीविजन का ज्यादा उपयोग करते हैं वह यह भी भूल जाते हैं कि टेलीविजन से भी बढ़कर उनका परिवार होता है वह टेलीविजन को हद से ज्यादा समय देते हैं और अपने परिवार को बिल्कुल भी समय नहीं देते जिस वजह से उनके पारिवारिक संबंध भी अच्छे नहीं होते और परिवार में कई तरह की समस्याएं आती हैं इसलिए हमें टेलीविजन लिमिट में रहकर कम समय के लिए देखना चाहिए।
अगर आपके बच्चे कुछ ज्यादा ही टेलीविजन देखते हैं तो वह उनके लिए अच्छा नहीं है अगर टेलीविजन देखने की उनकी यह आदत होती है तो उनका सही से पढ़ाई में भी मन नहीं लगता। मां-बाप को चाहिए कि वह बच्चों का एक टाइम टेबल बनाएं,पढ़ाई का, खेल कूद का और कुछ समय टेलीविजन देखने का टाइम टेबल अगर होगा तो बच्चे उस टाइम टेबल के हिसाब से चलेंगे और अपने कीमती समय का सही उपयोग करेंगे वास्तव में टेलीविजन एक बहुत ही अच्छा मनोरंजन का साधन है इससे काफी सारे लाभ हैं लेकिन अगर इसका कुछ ज्यादा ही उपयोग हम करने लगे तो उससे एक नहीं बहुत सारे नुकसान भी हो सकते हैं इसलिए हमें टेलीविजन हद से ज्यादा नहीं देखना चाहिए।
- छात्रों पर टेलीविजन के प्रभाव पर निबंध Essay on effect of television on students in hindi
- टेलीविजन पर कविता व विचार Television quotes, poem in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Essay on television advantages and disadvantages in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल television ke labh aur hani in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.